सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक विवाहित जोड़ा दावा कर रहा है कि वह एक शिक्षक है जिसने अपनी छात्रा के साथ विवाह किया क्योंकि वह छात्रा फीस नहीं दे पा रही थी। हिन्दू विरोधी यूजर्स इस वीडियो को साझा कर हिन्दू धर्म पर आक्षेप लगा रहे हैं।
सुनीता यादव ने एक्स पर लिखा, ‘फीस जमा नहीं कर पाने पर बूढ़े मास्टर ने अपनी स्टूडेंट के साथ शादी कर ली ! जय टनाटन…।‘
कांग्रेस कार्यकर्ता पप्पू राम ने लिखा, ‘क्या जमाना आ गया है। फीस जमा नहीं कर पाने पर बूढ़े मास्टर ने अपनी स्टूडेंट के साथ शादी कर ली ! जय टनाटन…‘
अपर्णा अग्रवाल ने लिखा, ‘फीस जमा नहीं कर पाने पर बूढ़े मास्टर ने अपनी स्टूडेंट के साथ शादी कर ली ! जय टनाटन…‘
आलिया अंसारी ने लिखा, ‘लड़की फीस जमा नहीं कर पाई तो एक बूढ़े हिन्दू मास्टर ने अपनी शिष्या के साथ शादी ही कर डाली! कोई कुछ नहीं बोलेगा। ये थनाथन की संस्कृति है।‘
इसके अलावा इस वीडियो को दिनेश कुशवाहा, रिंकू आमरेया, रुकसार ने X पर शेयर किया।
यह भी पढ़ें: सामूहिक शौचालय का यह वीडियो अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का नहीं है
वायरल वीडियो की जाँच के लिए हमने वीडियो के फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो मिले। इसके बाद हम जानकारी मिली कि वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसमें शिक्षक और छात्रा के किरदारों में अभिनेता हैं। वायरल वीडियो के आलावा हमने यूट्यूब पर कई अलग वीडियो भी देखे, जिनमें दोनों अभिनेता अलग-अलग किरदारों को निभा रहे हैं।
https://youtube.com/shorts/fONjjfbXGgE?feature=shared
https://youtube.com/shorts/rzGyIuf1x5c?feature=shared
https://youtube.com/shorts/8sGqT9czRkE?feature=shared
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। वीडियो में जो शिक्षक और छात्रा दिख रहे हैं। वे वास्तविक में विवाहित नहीं हैं बल्कि अभिनय कर रहे हैं।
दावा | हिंदू शिक्षक ने अपनी छात्रा से विवाह कर लिया क्योंकि वह फ़ीस देने में असमर्थ थी |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
फैक्ट चेक | वीडियो स्क्रिप्टेड है। वीडियो में एक्टर्स है जो ऐसी शादियों का वीडियो बनाते हैं। |
This website uses cookies.