स्क्रिप्टेड-AI

पंजाब के एसएचओ और विधायक की बहस का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर पंजाब के एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में थाने में बैठे एसएचओ की फोन पर MLA से तीखी बहस हो रही है। वीडियो में फोने पर MLA धमकी दे रहा है कि तेरी ट्रांसफार्मर पठानकोट करवा दूंगा, वहीं एसएचओ का कहना है चाहे पाकिस्तान ट्रांसफर करवा दे केस तो होकर रहेगा। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे असल का मानकर जमकर शेयर कर रहे हैं। हालंकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड निकला।

HELL WALA नाम के एक्स हैंडल ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘पंजाब से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक MLA और SHO के बीच बहस हो रही है MLA धमकी दे रहा है कि तेरी ट्रांसफार्मर पठानकोट करवा दूंगा, सिंघम SHO का कहना है चाहे पाकिस्तान ट्रांसफर करवा दे केस तो होकर रहेगा इस पर MLA का कहना है अटैची पैक कर ले’

विवेक मिश्रा ने लिखा, ‘पंजाब से ये एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक MLA और SHO के बीच बहस चल रही है। MLA धमकी दे रहा है कि तेरी ट्रांसफार्मर पठानकोट करवा दूंगा… सिंघम SHO का कहना है चाहे पाकिस्तान ट्रांसफर करवा दो लेकिन केस तो होकर रहेगा। इस पर MLA का कहना है की तू अटैची पैक कर ले अगर इस प्रकार के हमारे पुलिस विभाग में सिंघम होंगे तो किसी नेता सेता की मनमानियां नहीं चलेंगी।’

शक्ति सिंह ने लिखा, ‘पंजाब से ये एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक MLA और SHO के बीच बहस चल रही है। MLA धमकी दे रहा है कि तेरी ट्रांसफार्मर पठानकोट करवा दूंगा… सिंघम SHO का कहना है चाहे पाकिस्तान ट्रांसफर करवा दो लेकिन केस तो होकर रहेगा। इस पर MLA का कहना है की तू अटैची पैक कर ले अगर इस प्रकार के हमारे पुलिस विभाग में सिंघम होंगे तो किसी नेता सेता की मनमानियां नहीं चलेंगी।’

विक्की ने लिखा, ‘पंजाब से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक MLA और SHO के बीच बहस हो रही है MLA धमकी दे रहा है कि तेरी ट्रांसफार्मर पठानकोट करवा दूंगा, सिंघम SHO का कहना है चाहे पाकिस्तान ट्रांसफर करवा दे केस तो होकर रहेगा इस पर MLA का कहना है अटैची पैक कर ले’

वहीं न्यूज़ 18 हिंदी और इंडिया डेली लाइव जैसे मीडिया चैनलों ने भी वायरल वीडियो को असल का बताकर प्रकाशित किया है।

यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान पुलिस द्वारा मतदाताओं की आईडी चेक करने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो में दिख रहे एसएचओ का एक अन्य वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने बताया कि ने जो वीडियों वायरल हुई है वह समाज को एक मैसेज देने के लिए बनाई गई थी। एसएचओ ने कहा कि उनका ना तो किसी मंत्री, विधायक, सरपंच या किसी अन्य के साथ विवाद है और ना ही वह किसी के साथ गलत कटाक्ष करते है। इस मैसेज का मकसद चाइना डोर सहित लूटपाट चोरी या नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए है।

अधिकारी ने कहा कि अक्सर इन मामलों में पुलिस पर प्रेशर डाला जाता है, जिसके चलते उन्होंने टीम वर्क करते हुए एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया था। SHO ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर मैसेज अच्छा लगा है तो आप सब भी इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस लोगों की मदद से चाइन डोर, नशा और लूटपाट करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर सकें।

वहीं पड़ताल में आगे हमें Daily Post Punjabi नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का इंटरव्यू मिला। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है। इसे केवल जागरूकता के लिए बनाया गया है।

दावा थाने में बैठे SHO की फोन पर MLA से तीखी बहस हुई।
दावेदार विवेक मिश्रा, शक्ति सिंह व अन्य
निष्कर्ष SHO और MLA की बहस का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसे केवल जागरूकता के लिए बनाया गया था।

Share
Tags: argument between SHO and MLA Fact Check Fake News MLA SHO पंजाब फैक्ट चेक फैक्ट चैक

This website uses cookies.