अन्य

आनंद मोहन और पुलिस के बीच हाथापाई का वायरल वीडियो दो साल पुराना है

सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और पुलिस के बीच हाथापाई का एक वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने बाहुबली आनंद मोहन सिंह की कुटाई कर दी। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

सपा नेता जितेंद्रे यादव ने लिखा, ‘मुगलपूत बाहुबली आनंद मोहन सिंह की कुटाई कर दी पुलिस ने मुगलपूत हर जगह कूटे जाते है अभी कुछ दिन पहले आगरा मे कूटे गये थे’

समाजवादी प्रहरी ने लिखा, ”मुगलपूत बाहुबली आनंद मोहन सिंह की कुटाई कर दी पुलिस ने मुगलपूत हर जगह कूटे जाते है अभी कुछ दिन पहले आगरा मे कूटे गये थे’

राम सरेख सिंह ने लिखा, ‘बाहुबली आनंद मोहन की कुटाई ! 1990 के बाद ब्राह्मणों भूमिहारों और राजपूतों की सामाजिक-आर्थिक स्टेटस गिर गया !! कारण अभी तक पता नही है।’

यह भी पढ़ें: लखनऊ में विधानसभा के सामने महिला द्वारा आत्मदाह का वीडियो करीबन 5 साल पुराना है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 26 अप्रैल 2023 को बिहार तक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो के टाइटल के मुताबिक, पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी के दौरान आनंद मोहन और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हुई थी।

दावा पुलिस ने आनंद मोहन की पिटाई की।
दावेदार जितेंदर वर्मा, समाजवादी प्रहरी व अन्य
निष्कर्ष आनंद मोहन और पुलिस के बीच हुई हाथापाई का वायरल वीडियो दो साल पुराना है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading आनंद मोहन फैक्ट चैक

This website uses cookies.