Home अन्य सोशल मीडिया पर कथित गायों से भरे ट्रक का वीडियो भारत का नहीं, बल्कि इराक का है
अन्यधर्महिंदी

सोशल मीडिया पर कथित गायों से भरे ट्रक का वीडियो भारत का नहीं, बल्कि इराक का है

Share
Share

लोकसभा चुनाव के संदर्भ में, सोशल मीडिया पर विपक्षी खेमा भारतीय जनता पार्टी को बीफ निर्यात को लेकर निराधार आरोप लगा रहा है। इसमें गौ मांस निर्यात करने वाली कंपनी से चंदा लेने के अलावा, मोदी सरकार में भारत गौ मांस का टॉप एक्सपोर्टर बना जैसे भ्रामक दावे  शामिल हैं। इसी दिशा में, एक वीडियो साझा किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि गुजरात के गौतम अदानी के पोर्ट पर हजारों गायों के ट्रक खड़े हैं, जो अरब देशों में सप्लाई होने के लिए हैं।

सूर्य राज नगांशी ने X पर लिखा, ‘गुजरात :- *अडानी* के पोर्ट पर *हजारों गाय* ट्रको में खड़ी है। *अरब के देशों* में जाने के लिए… जिन्हे वहां काटा जाएगा। कहा मर गए भक्तों..?? गधों को याद दिला दूं की गौ मांस का धंधा करने वालो से ही भाजपा ने चंदा लिया है। सब पैसे का खेल है।‘

चरमपंथी सदफ अफरीन ने लिखा, ‘तथाकथित पशु प्रेमियों पता लगाओ इन हजारों जानवरों को किस पोर्ट से कहा भेजा जा रहा है? तथाकथित पशु प्रेमियों हिम्मत है तो पूछो मोदी जी से इन जानवरों को कहा भेजा जा रहा है! कहा मर गए फलाना संगठन वाले? अब जानवर प्रेम नही जग रहा क्या?

कट्टरपंथी मिस्टर ने लिखा, ‘ माता ट्रैफिक हो रही है मोदी जी के राज में।‘

इंडिया गठबंधन का समर्थक संदीप वर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गौर से देखो क्या एक्सपोर्ट हो रहा है।‘

यह भी पढ़ें: योगेन्द्र यादव और उनके हवा हवाई चुनावी सर्वे की सच्चाई जानिए

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने उस वीडियो का फ्रेम रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें फेसबुक पर एक वीडियो (रील) मिला। वीडियो के कैप्शन में अरबी भाषा में ‘मीट मार्केट‘ लिखा था।

इसके बाद हमने वीडियो में दिख रहे पोर्ट का स्क्रीनशॉट लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें यूट्यूब चैनल Al Mayadeen Channel पर एक वीडियो मिला, जिसका कैप्शन था, ‘Umm Qasr बिल्डिंग बसरा। वीडियो के विवरण में लिखा था, ‘इराक के बसरा में Umm Qasr बंदरगाह एक आर्थिक केंद्र है और इसके माध्यम से गहरे पानी का समुद्री दृश्य देखा जा सकता है। इस बंदरगाह के माध्यम से इराकी बाजार का 80% सामान प्रवेश करता है, और विदेशी व्यापार की बढ़ती मात्रा के साथ अधिकारी इसे विकसित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’

बसरा इराक का एक शहर है, जो शत्त-अल-अरब नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित है, लेक अल-हम्मार के अंत में। यह इराक का प्रमुख बंदरगाह है और तीसरा सबसे बड़ा शहर है। आगे हम अपनी जांच को बढ़ाते हुए Umm Qasr बंदरगाह की तस्वीर गूगल सर्च के माध्यम से देखा। मरीन ट्रैफिक वेबसाइट से मिली Umm Qasr बंदरगाह की तस्वीर वायरल वीडियो के फ्रेम से मेल खा रही है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
स्रोत: समुद्री यातायात

आगे जाँच को बढ़ाते हुए, हमने अदानी ग्रुप के स्थित गुजरात में पोर्ट जैसे हजीरा पोर्ट, और मुंद्रा पोर्ट, की तस्वीरें देखी, जो वायरल वीडियो में दिखाई गई पोर्ट से पूरी तरह अलग हैं।

हजीरा बंदरगाह
मुंद्रा बंदरगाह

निष्कर्ष: वायरल वीडियो इराक के बसरा शहर के Umm Qasr पोर्ट से संबंधित है। वीडियो का भारत या अदानी पोर्ट से कोई संबंध नहीं है।

दावाअदानी पोर्ट से गायों को अरब देशों में भेजा जा रहा है
दावेदार सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक गलत

यह भी पढ़ें: प्रमोद कृष्णम ने आरक्षण खत्म करने की बात कही? वायरल वीडियो पुराना और एडिटेड है

Share