अन्य

महिलाओं को बांधकर पीटने का वायरल वीडियो दो साल पुराना है

सोशल मीडिया पर कुछ लड़कियों को बांधकर बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल है। वीडियो में महिला व लड़कियों को डंडे से दो युवक पीटते नजर आ रहे हैं। इसे हाल में जमकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो पुरानी निकली।

सिंगर नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सेबी वाली मैडम के भौकाल से कन्फ्यूज़ नहीं होना है. देश में महिलाओं की असली हालत ये है. बाक़ी सब ग्रामर है.’

ध्रुव राठी पैरोडी ने लिखा, ‘यह अफ़गानिस्तान नहीं है, यह नरेंद्र मोदी का नया भारत है। अब तालिबान और हममें क्या फ़र्क है..?’

रेव लास्करिस ने लिखा, ‘भारत में क्या हो रहा है?’

वहीं वाजिद खान, Talha Ch और Juddah नाम के एक्स हैंडल ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: सही काम के लिए घूस लेना अपराध नहीं? 9 साल पुरानी खबर भ्रामक दावे के साथ वायरल

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया गया। इस दौरान हमें 15 जून 2022 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो बिहार के मोतिहारी जिले की है। सुगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी वार्ड-3 में एक महिला और दो नाबालिगों को बांधकर बेरहमी से पीटा गया। मामले को लेकर बताया जा रहा कि दो लड़कियों में से एक (17 साल की नाबालिग) का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसलिए वो घर से भाग गई थी। उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की।

वहीं, दूसरी लड़की (16 साल) और पीड़ित महिला पर लड़की को घर से भगाने का आरोप लगाया गया। जिसके बाद उन दोनों की भी जमकर पिटाई की गई। मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही पिटाई करने वाले वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को सुगौली PHC में भर्ती कराया। वहीं इस मामले में एक आरोपी महिला और युवक की गिरफ्तारी हुई है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि महिलाओं को पीटने का वीडियो लगभग दो साल पुराना है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक ररूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: Fact Check Fake News फैक्ट चैक वीडियो

This website uses cookies.