अन्य

लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने नाव चलने का वीडियो फर्जी है

सोशल मीडिया पर लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेशन के सामने बारिश के कारण जलभराव दिखाया गया है और एक नाव चलती नजर आ रही है। लोग इस वीडियो को शेयर करके राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर अव्यवस्था का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, हमारी जांच में यह वीडियो एडिटेड पाया गया है।

सोभग गुर्जर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लखनऊ चारबाग स्टेशन के सामने नाव चल रही है। जब डबल इंजन मिलकर घोटाला करता है तो सड़क नाव चलती है, शहर वेनिस बन जाता है।‘

सपा समर्थक सूर्य समाजवादी ने लिखा, ‘लखनऊ चारबाग स्टेशन के सामने नाव चल रही है। जब डबल इंजन मिलकर घोटाला करता है तो सड़क नाव चलती है, शहर वेनिस बन जाता है।‘

कविश अज़ीज़ ने लिखा, ‘हमारा लखनऊ वेनिस से कम है क्या….‘

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘लखनऊ में बाबा जी का विकास सिर चढ़कर बोल रहा है पहली बारिश में वेनिश बन गया है। विकासनगर में अचानक सड़क नीचे बैठ गयी तो वहीं दूसरी तस्वीर एतिहासिक चारबाग रेलवे स्टेशन की है जहाँ नाव चलने वाली स्तिथि बन गयी है। पूरा लखनऊ शहर जल भराव के चपेट में आ गया है। बहराइच में जिला अस्पताल में पानी भर गया है।‘

पत्रकार शैलेन्द्र यादव ने लिखा, ‘अखिलेश यादव जी ने तो लखनऊ को “मेट्रो का तोहफा” दिया था। लेकिन उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने लखनऊ चारबाग स्टेशन के सामने परिवहन के लिए “नाव का तोहफा” दिया है।‘

सपा सांसद लाल जी वर्मा ने लिखा, ‘माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने तो लखनऊ को “मेट्रो का तोहफा” दिया था। लेकिन उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने लखनऊ चारबाग स्टेशन के सामने परिवहन के लिए “नाव का तोहफा” दिया है।‘

सपा नेता श्याम यादव ने लिखा, ‘लखनऊ चारबाग स्टेशन के सामने नाव चल रही है कितना दुर्लभ नजारा है.. मैं अभी लखनऊ में हूं पूरा लखनऊ वेनिस बन गया है!!‘

यह भी पढ़े: पीएम मोदी का सूर्यकुमार यादव से बातचीत न करने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

वीडियो की सत्यता की जांच के लिए हमने इसके की-फ़्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। जिसके बाद हमें यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘सूरज सुल्तानपुर‘‘ नामक हैंडल पर मिला। सूरज ने अपने इंस्टाग्राम पर लखनऊ में बारिश के बाद हुए जलभराव का वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लखनऊ के चारबाग स्टेशन के सामने नाव नहीं चल रही है।

निष्कर्ष: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर नाव चलने का वीडियो एडिटेड है।

Share
Tags: Fake News IP SINGH फैक्ट चैक

This website uses cookies.