महिला और कुत्ते की शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है
सोशल मीडिया पर एक हिंदू महिला द्वारा एक कुत्ते के साथ शादी करने का वीडियो वायरल है। वीडियो में महिला को शादी के जोड़े में एक कुत्ते के साथ देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि हिंदू महिला ने एक कुत्ते से शादी कर ली। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड निकला।
टाइगर नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘विवाह संपन्न हुआ, अंधभक्तों’
नवेद खान ने लिखा, ‘विवाह संपन्न हुआ, अंधभक्तों’
यह भी पढ़ें: कमरे में नोटों की गड्डियों का वायरल वीडियो चार साल पुराना है
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 22 दिसंबर 2020 को विजेता फिल्म्स नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ मिला। वीडियो के शुरुआत में ही एक डिस्क्लेमर दिया गया है जिसके मुताबिक यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश से बनाया गया है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।
दावा | महिला ने कुत्ते से शादी की। |
दावेदार | टाइगर व नवेद खान |
निष्कर्ष | महिला और कुत्ते की शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है। वायरल वीडियो को ‘Vijeta Films’ ने मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया है। |
This website uses cookies.