Home धर्म मेरठ में दलित युवक पर हमले की घटना में जातिगत एंगल नहीं है
धर्म

मेरठ में दलित युवक पर हमले की घटना में जातिगत एंगल नहीं है

Share
Share

मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की जाति का उल्लेख करते हुए दावा किया जा रहा है कि विनय जाटव नामक दलित युवक पर जानलेवा हमला किया गया। घर लौटते समय रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया। 30,000 रुपये और iPhone छीनने की कोशिश की गई, और विरोध करने पर तमंचे व पिस्टल की बट से उसके सिर पर बर्बर हमला किया गया।

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर इस घटना को शेयर कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में दलितों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं! मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में विनय जाटव नामक दलित युवक पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित युवक अपने पैसे और मोबाइल लेकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया। 30,000 रुपये और iPhone छीनने की कोशिश की गई, और विरोध करने पर तमंचे व पिस्टल की बट से उसके सिर पर बर्बर हमला किया गया। सिर पर गंभीर चोट आने के बाद भी आरोपी तमंचे लहराते हुए खुलेआम फरार हो गए।घटना पीड़ादायक और दण्डनीय है। क्या यूपी में कानून नाम की कोई चीज़ बची है? दलितों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। देश भर में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों , मुसलमानों व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यको पर हो रही इसी तरह की जातिगत, धार्मिक व आर्थिक हिंसा के खिलाफ कल सभी प्रदेश मुख्यालय पर हमारा आंदोलन है।’

डीपी गौतम ने लिखा, ‘SC होना गुनाह हो गया? यह वीडियो मेरठ के बजौट गांव का बताया जा रहा है। पिस्टल के बल पर “विनय जाटव” नामक युवक का अपहरण कर उसे जंगल में जानवरों की तरह बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। ऐसे दरिंदों को सख्त से सख्त सजा दी जाय।’

सचिन जाटव ने लिखा, ‘मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है @meerutpolice इसमें संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे ये क्या हो रहा है उत्तर प्रदेश में हर रोज दलित को मारा जा रहा है उनकी हत्याए हो रही है सरकार और पुलिस इसमें विफल है संविधान बचाने निकले है आओ हमारे साथ चलो’

फैक्ट चेक

पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें 10 मार्च 2025 को प्रकाशित हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक, यह दो गैंगों के बीच टकराव का मामला है। मेरठ के लोधी गैंग और फत्ते गैंग में लगातार टकराव हो रहा है। लोधी गैंग ने दूसरे पक्ष के युवक को अगवा कर सात मार्च को लोहियानगर स्थित बजौट गांव के जंगल में बेरहमी से पीटा। उसके सिर पर ईंट से वार किए और चेहरे पर जूता रखकर कुचल दिया। आरोपियों ने युवक पर पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी दी। आरोपियों ने हमले के दौरान मारपीट की वीडियो बनाई और इसे खुद वायरल कर दिया। लोहियानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, परतापुर में रिठानी निवासी सिंकदर लोधी लोधी नाम से गैंग चलाता है। ग्रुप में कई युवकों को जोड़ा है। सिकंदर की गांव निवासी विनय से टशनबाजी है। विनय गांव के फत्ते ग्रुप से जुड़ा है और दोनों पक्ष में टकराव हो रहा है। एक माह पूर्व फत्ते गैंग ने सिंकदर को परतापुर में उठा लिया और बंधक बनाकर खूब पीटा। चेहरे पर जूते रखकर कुचला। मारपीट कर धमकी देकर छोड़ दिया था।

पड़ताल में आगे हमें पीड़ित युवक विनय के पिता सतवीर की तरफ से दर्ज करवाई गई एफआईआर मिली। एफआईआर में उनकी तरफ से बताया गया है कि 7 मार्च को विनय गंगानगर में दूकान से पैसे लेकर घर जा रहा था। रास्ते में उसे सिकंदर लोधी, अखिलेश, नितिन, सनी गुरु मिले और उससे 30 हजार रूपए और फोन छीन लिए। विरोध करने पर उन्होंने विनय पर पिस्टल के बट से हमला किया जिससे उसके सर में गंभीर चोट आई है। इस पूरी एफआईआर में पीड़ित पक्ष की ओर से जातिवाद का आरोप नहीं लगाया गया है।

इसके बाद हमने परतापुर थाना क्षेत्र में नगर निगम के गांव रिठानी के पार्षद रामवीर से सम्पर्क किया। रामवीर ने बताया कि विनय दलित समाज से आता है जबकि आरोपियों में पिछड़े और दलित दोनों शामिल हैं। इन दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हुआ है, फायरिंग भी हो चुकी है।

वहीं एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि विनय परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी गांव का रहने वाला है और उसकी इन आरोपियों से पहले से दुश्मनी चल रही थी। इससे पहले भी दोनों गैंग के बीच कई बार झड़प हो चुकी है और इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज है। लोहिया नगर थाना प्रभारी विष्णु कुमार ने बताया कि विनय की शिकायत पर मारपीट, लूट और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

दावा मेरठ में विनय जाटव नामक दलित युवक पर जानलेवा हमला किया गया।
दावेदार चंद्रशेखर आजाद
निष्कर्ष मेरठ में दलित युवक पर हमले की घटना में जातिगत एंगल नहीं है। यह दो गैंगों के बीच टकराव का मामला है। वहीं आरोपियों में शामिल युवक पिछड़े और दलित दोनों शामिल हैं।
Share