सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी और मारपीट का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा रहा है कि मध्य प्रदेश में एक आदिवासी पुलिसकर्मी को उसकी जाति के आधार पर कुछ युवकों द्वारा सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की गई है।
The Dalit Voice नाम के एक्स हैंडल ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा, ‘एक आदिवासी पुलिस अधिकारी को उसकी जाति के आधार पर युवकों द्वारा सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया है। पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट भी की गई है। यह घटना दर्शाती है कि मध्य प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। जाति पश्चिमी देशों की रचना नहीं है, यह भारत का अपना आविष्कार है…..’
#Horrific A Tribal police officer has been publicly insulted on the basis of his caste by rich youths. The police officer has also been beaten up. This incident shows that no one is safe in Madhya Pradesh. Caste is not a Western construct, it is India's own invention….. pic.twitter.com/pM4SWEJm4G
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) February 6, 2025
प्रियंका भारती ने लिखा, ‘चल पूरा नाम बता माद****** जातिवाद का दर्द क्या होता है इस आदिवासी पुलिस अधिकारी की आँखों में देखिए। एक पुलिस अधिकारी को पब्लिकली अपमानित करने में मिनट नहीं लग रहा है मध्य प्रदेश में, आम दलितों आदिवासियों की स्थिति का अंदाज़ा लगाइए! कड़ी से कड़ी सज़ा हो’
चल पूरा नाम बता माद******
— Priyanka Bharti (@priyanka2bharti) February 6, 2025
जातिवाद का दर्द क्या होता है इस आदिवासी पुलिस अधिकारी की आँखों में देखिए।
एक पुलिस अधिकारी को पब्लिकली अपमानित करने में मिनट नहीं लग रहा है मध्य प्रदेश में, आम दलितों आदिवासियों की स्थिति का अंदाज़ा लगाइए!
कड़ी से कड़ी सज़ा हो
pic.twitter.com/7Lw9LRGSrm
हेट डिटेक्टर ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पुलिसकर्मी को भीड़ ने अकेले पाकर पीटा। उन्होंने उसका पहचान पत्र मांगा और जातिवादी गालियाँ दीं।’
In #MadhyaPradesh's #Indore, a policeman was thrashed by a mob when they found him alone. They asked for his identity card and hurled the casteist slurs. pic.twitter.com/7ADVJ7w36E
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) February 6, 2025
वहीं श्रवण मेघवाल और धर्मराज भारती ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के महाकुंभ के कचरे में लाशों को जलाने का दावा भ्रामक है, वायरल वीडियो एमपी का है
फैक्ट चेक
पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें 5 फरवरी को प्रकाशित दैनिक भास्कर और दी प्रिंट की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना इंदौर के अरबिंदो अस्पताल के पास की है। जहाँ शराब पीने से मना करने पर चार युवकों ने सब इंस्पेक्टर से मारपीट की। आरोपियों ने एसआई का माफी मांगते हुए वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।
दरअसल, बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई तेरेश्वर इक्का अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान थार में 4 लोग शराब पीते हुए मिले। उन्हें एसआई ने रोका तो नशे में विवाद करने लगे। वहीं उनका बैज और वायरलेस सेट भी छीन लिया। इसके बाद काफी देर तक वे मारपीट करते रहे। घटना के बाद पुलिस ने एसआई का मेडिकल करवाया और गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी विकास और संदीप राठौर को हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
दावा | मध्य प्रदेश में एक आदिवासी पुलिसकर्मी को उसकी जाति के आधार पर कुछ युवकों द्वारा सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। |
दावेदार | प्रियंका भारती, हेट डिटेक्टर व अन्य |
निष्कर्ष | मध्य प्रदेश में आदिवासी पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी के मामले में जातिगत एंगल नहीं है। युवकों ने शराब के नशे में पुलिसकर्मी से बदसलूकी की थी। |