अपराध

सहारनपुर में दलित बच्चे की हत्या के मामले में जातिगत एंगल नहीं है

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक 12 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना में मृतक की जाति का उल्लेख करते जातिगत एंगल देकर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि देवबंद के भायला खुर्द में दलित बच्चे की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई।

दलित टाइम्स ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश: देवबंद के भायला खुर्द में 12 साल के दलित बच्चे की अपहरण के बाद निर्मम हत्या का मामला आया समाने, शव के गले और सिर पर गंभीर चोट के निशान, पुलिस कर रही जांच’

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम भायला खुर्द में 12 वर्षीय दलित बालक प्रिंस की अपहरण के बाद सिर कुचलकर की गई निर्मम हत्या ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। यह जघन्य अपराध न केवल अमानवीय है, बल्कि यह दर्शाता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। इस बर्बर हत्या से मैं आहत हूं।’

वहीं आशीष कलियान ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश: देवबंद के भायला खुर्द में 12 साल के दलित बच्चे की अपहरण के बाद निर्मम हत्या का मामला आया समाने, शव के गले और सिर पर गंभीर चोट के निशान, पुलिस कर रही जांच’

यह भी पढ़ें: बाइक सवार द्वारा मुस्लिम दिव्यांग के साथ बदसलूकी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमें संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 27 फरवरी 2025 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक, देवबंद के भायला खुर्द में हुए प्रिंस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्याकांड को पड़ोसी अंकित ने अंजाम दिया, जो गलत नीयत के चलते प्रिंस को अपने साथ गन्ने के खेत में ले गया था। विरोध करने पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी। 

Source: Amar Ujala

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी अंकित 24 फरवरी को दोपहर बाद आम के बाग में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी वहां पर प्रिंस उर्फ अनमोल आया, जो उसके साथ मोबाइल में गेम खेलने लगा। इसी दौरान आरोपी उसे पब्जी गेम खिलाने के बहाने से बहला-फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गया। वहां पर उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। इस पर प्रिंस ने शोर मचा दिया और धमकी दी कि घर जाकर मम्मी-पापा को बता देगा। 

आरोपी ने गुस्से में आकर वहां पड़ी ईंट उठाई और प्रिंस के सिर में ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे प्रिंस की मौके ही मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर गया और फांवडा उठाकर लाया। इसके बाद घटनास्थल पर ही गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया। 

दावा सहारनपुर में दलित बच्चे की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई।
दावेदार दलित टाइम्स, चंद्रशेखर आजाद व अन्य
निष्कर्ष सहारनपुर में दलित बच्चे की हत्या के मामले में जातिगत एंगल नहीं है। बच्चे की हत्या उसके पड़ोसी ने कुकर्म का विरोध करने पर की थी।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading दलित फैक्ट चेक फैक्ट चैक सहारनपुर

This website uses cookies.