अन्य

मऊ में लोगों के बीच मारपीट की घटना में जातिगत एंगल नहीं है

सोशल मीडिया पर दो पक्षों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में कुछ लोगों को लाठी डंडों से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बलिया में धरमपुर कसायर (कैथौली) गांव का है जहां बच्चों के विवाद को लेकर ब्राह्मण जाति के लोगों ने गोंड जनजातीय लोगों पर जानलेवा हमला किया।

डॉक्टर ज्ञान प्रकाश यादव ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘मनुस्मृति लागू भाजपा की दस साल की सरकार का परिणाम। “बहुत ही निंदनीय घटना है कि बलिया जिला के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर कसायर (कैथौली) गांव में बच्चों के विवाद को लेकर ब्राह्मण जाति के लोगों द्वारा गोंड जनजातीय लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। बताते चलें कि गोंड समाज ने भी भाजपा को 2014, 2017, 2019, 2022 और 2024 में वोट दिया था और ब्राह्मणों की हिम्मत देखिए विडियो बना कर वायरल भी कर रहे हैं। क्योंकि वीडियो बनाने वाला ही बोल रहा है कि और मार ताकि समाज में डर फैले।” – ख़बर UP की, जहाँ भाजपा सरकार है।’

सपा नेता जितेंदर वर्मा ने लिखा, ‘मार मार “और मार ताकि समाज में डर फैले” वीडियो बलिया जिला के सिकंदरपुर विधानसभा अंतर्गत धरमपुर कसायर (कैथौली) गांव में बच्चों के विवाद को लेकर ब्राह्मण जाति के लोगों द्वारा गोंड जनजातीय लोगों पर जानलेवा हमला का बताया जा रहा है।’

अनिरुद्ध सिंह विद्रोही ने लिखा, ‘”और मार ताकि समाज में डर फैले” वीडियो बलिया जिला के सिकंदरपुर विधानसभा अंतर्गत धरमपुर कसायर (कैथौली) गांव में बच्चों के विवाद को लेकर ब्राह्मण जाति के लोगों द्वारा गोंड जनजातीय लोगों पर जानलेवा हमला का बताया जा रहा है।’

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में पीटी टीचर द्वारा दलित छात्र को पीटने की घटना में जातिगत एंगल नहीं है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 28 मार्च को UttarPradesh.ORG News नाम के एक्स हैंडल पर पोस्ट मिला। पोस्ट में बताया गया है कि यह वीडियो यूपी के मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र का है, जहाँ शहतूत तोड़ने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

पड़ताल में आगे हमें 29 मार्च को प्रकाशित हिंदुस्तान की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, मधुबन थाना क्षेत्र के धर्मपुर कसायर में 28 मार्च की शाम को तूत तोड़ने को लेकर एक पक्ष के 17 लोग एक साथ मिलकर दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी डंडा और ईंट पत्थर से हमला कर दिए। इस घटना में एक पक्ष के छह लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तूत तोड़ने के विवाद में मारपीट हुई है। घायलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पड़ताल में आगे हमें पीड़ित पक्ष की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर कॉपी भी प्राप्त हुई। एफआईआर में पवन कुमार गोंड पुत्र गुलाब चन्द गोंड ने बताया कि 27 मार्च की शाम छह बजे उसके भतीजे शिवम् उर्फ संजीत गोंड अपने जमीन पर लगे तूत के पेड़ से तूत तोड़ रहा था। तभी सुनील दुबे ने उनके भतीजे शिवम् को पीट दिया। भतीजे ने घर आकर यह बात परिवार को बताई। इसके बाद पवन कुमार गोंड खुद सुनील दुबे के घर जाकर मारपीट करने की वजह पूछने जा रहे थे। तभी विपक्षीगण अपूर्णकांत दुबे, आयुष कांत दुबे, ताराचरण, अनुपम, सुनील दुबे, आस्था, अनन्या, संगम, मधु, आयुषी, अंश दुबे, सीताराम यादव, सुनील यादव, प्रतिभा यादव निवासीगण धर्मपुर कसायर व तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। दुसरे पक्ष ने बीच बचाव करने आई उनकी भाभी सरस्वती गोंड व उसके पिता गुलाब चन्द गोंड को भी लाठी डंडा व लोहे की राड से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें दोनों ही मौके पर बेहोश हो गए। वहीं, गुलाब चन्द गोंड का पैर भी टूट गया। आरोप लगाया कि मारपीट में परिवार के चार अन्य लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिए।

पीड़ित पक्ष की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर
दावा बलिया में ब्राह्मण जाति के लोगों ने गोंड जनजातीय लोगों पर जानलेवा हमला किया।
दावेदार जितेंदर वर्मा, ज्ञान प्रकाश यादव, अनिरुद्ध सिंह विद्रोही व अन्य
निष्कर्ष वायरल वीडियो बलिया नहीं, मऊ का है। ब्राह्मण जाति और गोंड जनजातीय लोगों के बीच हुई मारपीट की इस घटना में जातिगत एंगल नहीं है। दोनों पक्षों के बीच शहतूत तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था।

Share