तमिलनाडु के विल्लुपुरम में पीटी टीचर द्वारा एक छात्र को बेहरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि विल्लुपुरम के एक सरकारी स्कूल में पीटी टीचर ने कक्षा 6 में पढ़ने वाले दलित छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा की उसका सिर दो भागों में फट गया। सोशल मीडिया पर मामले को जातिगत एंगल देकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
The Dalit Voice नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘एक सरकारी स्कूल के कक्षा 6 के दलित छात्र को एक हिंदू पीटी शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, लड़के की हालत गंभीर है, यह दर्दनाक घटना तमिलनाडु के विल्लुपुरम की है।’
#Horrific A Dalit student of class 6 of a government school was brutally beaten by a caste Hindu PT teacher, the condition of the boy is critical, this painful incident is from Villupuram, Tamil Nadu.#DalitLivesMatter pic.twitter.com/5ntcpHkR2O
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) March 29, 2025
दी मूकनायक ने लिखा, ‘तमिलनाडु: PT टीचर ने दलित छात्र को क्रूरता से पीटा, सिर के हुए दो टुकड़े, उमड़ा आक्रोश’
Tamil Nadu: PT Teacher Brutally Beats Dalit Student, Head Split into Two, Outrage Erupts
— The Mooknayak English (@TheMooknayakEng) March 29, 2025
Report- @EditorRajan @TheBluePen25 @cpimspeak @mkstalin #Dalithttps://t.co/sozNvRQG4C
ट्राइबल आर्मी ने लिखा, ‘यह सिर्फ एक बच्चे पर हमला नहीं, पूरे बहुजन समाज के जमीर पर वार है! तमिलनाडु में दलित छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसके सिर के दो टुकड़े हो गए। स्कूल, जो ज्ञान का मंदिर होना चाहिए, जातिगत नफरत का अड्डा बन गया? मुख्यमंत्री @mkstalin जी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो!’
यह सिर्फ एक बच्चे पर हमला नहीं, पूरे बहुजन समाज के जमीर पर वार है! तमिलनाडु में दलित छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसके सिर के दो टुकड़े हो गए। स्कूल, जो ज्ञान का मंदिर होना चाहिए, जातिगत नफरत का अड्डा बन गया? मुख्यमंत्री @mkstalin जी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो! pic.twitter.com/f4S1WfrUGu
— Tribal Army (@TribalArmy) March 30, 2025
वहीं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, विनय रतन सिंह और अशोक भारती ने भी इसी दावे के साथ मामले को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने वाला संजय निरुपम का वीडियो एडिटेड है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें 29 मार्च 2025 को प्रकाशित The News Minute की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में वी. अकरम सरकारी स्कूल की है। 14 मार्च को स्कूल के ही पीटी टीचर सेंगेनी ने एम. साधुसुंदर नाम के छात्र को बांस की छड़ी से पीटा था। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुडुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में भर्ती कराया गया। बाद में उसके सिर की सर्जरी की गई। विल्लुपुरम पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है।
विल्लुपुरम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पी. सरवणन ने बताया कि हमले के दिन सेंगेनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और 15 मार्च को उन्हें स्कूल से निलंबित कर दिया गया था। एसपी ने कहा कि आरोपी शिक्षक सेंगेनी पर SC/ST Act के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया है, क्योंकि वह एससी समुदाय से है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर में बदलाव किया जाएगा।

दावा | तमिलनाडु में पीटी टीचर ने दलित छात्र को बेरहमी से पीटा, सिर दो टुकड़ों में फटा। |
दावेदार | The dalit voice, दी मूकनायक, अशोक भारती व अन्य |
निष्कर्ष | तमिलनाडु में पीटी टीचर द्वारा छात्र को पीटने के मामले में जातिगत एंगल नहीं है। पीड़ित छात्र और टीचर दोनों ही एससी समुदाय से हैं। |