Home धर्म यूपी में पवन तिवारी की हत्या के मामले में जातिगत एंगल नहीं है
धर्म

यूपी में पवन तिवारी की हत्या के मामले में जातिगत एंगल नहीं है

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि गोंडा में ब्राह्मण युवक 22 वर्षीय पवन तिवारी को इतनी बर्बरता से पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना को जातिगत एंगल देकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

अनुज अग्निहोत्री ने लिखा, ‘गोंडा/उत्तर प्रदेश ब्राह्मण हत्याओं का सिलसिला जारी। 22 वर्षीय पवन तिवारी को इतनी बर्बरता से पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, निर्दयता की हदें पार कर दी गईं?’

पंडित विवेक तिवारी ने लिखा, ‘गोंडा में ब्राह्मण युवक की पीट-पीटकर हत्या—मीडिया मौन, सत्ता बेखबर! गोंडा में 22 वर्षीय पवन तिवारी को इतनी बर्बरता से पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया! निर्दयता की हदें पार कर दी गईं, लेकिन न तो मीडिया बोल रही है, न ही सत्ता में बैठे लोग!’

वर्षा ओझा ने लिखा, ‘गोंडा में ब्राह्मण युवक की पीट-पीटकर हत्या—मीडिया मौन, सत्ता बेखबर! गोंडा में 22 वर्षीय पवन तिवारी को इतनी बर्बरता से पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया! निर्दयता की हदें पार कर दी गईं, लेकिन न तो मीडिया बोल रही है, न ही सत्ता में बैठे लोग! क्या ब्राह्मण होना अब अपराध है? अगर यही घटना किसी और समाज के व्यक्ति के साथ होती, तो अब तक सड़को पर नेता दौड़ रहे होते, मीडिया बहस कर रही होती!’

ब्रम्ह शक्ति ने लिखा, ‘गोंडा में 22 वर्षीय ब्राह्मण पवन तिवारी की हत्या पवन तिवारी को इतना बुरी तरीके से पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई ये सब देखना पड़ रहा है इस लोकतंत्र में! मीडिया में सन्नाटा पक्ष विपक्ष दोनो शांत आखिर कब तक चलता रहेगा ऐसा’

यह भी पढ़ें: मेरठ से ग्राउंड रिपोर्ट: क्या डीजे बजाने को लेकर दलित युवक की बारात पर ठाकुरों ने किया हमला?

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक, यह घटना गोंडा के पिपरी सागर गांव की है। 2 मार्च को जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने 22 साल के पवन कुमार तिवारी के साथ मारपीट की थी। जिसमें पवन तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। तत्काल उसे इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था। रास्ते में ले जाते समय मौत हो गई।

वहीं इस मामले में गोंडा की देहात कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम भोला और भोलेनाथ, संजय उर्फ अभय तिवारी है। वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दावा गोंडा में ब्राह्मण युवक पवन तिवारी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
दावेदार अनुज अग्निहोत्री, वर्षा ओझा व अन्य
निष्कर्ष गोंडा में ब्राह्मण युवक की हत्या के मामले में जातिगत एंगल नहीं है। युवक की हत्या जमीनी विवाद में हुई है। वहीं मृतक और आरोपी एक ही वर्ग से हैं।

Share