उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक युवक की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। जहां 17 साल के अनुराग यादव की गला काटकर हत्या कर दी गई है। वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना को जातिगत एंगल देकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
क्रांति कुमार ने एक्स पर इस मामले को शेयर करते हुए लिखा, ‘कहा जाता है प्राचीन में युग में दंड देने के लिए शूद्र का सिर काटा गया था. अफसोस आधुनिक युग में भी शूद्र का सिर काटा गया।’
कहा जाता है प्राचीन में युग में दंड देने के लिए शूद्र का सिर काटा गया था. अफसोस आधुनिक युग में भी शूद्र का सिर काटा गया. pic.twitter.com/pJa1RoU0eM
— Kranti Kumar (@KraantiKumar) October 30, 2024
चौरसिया अशोक आज़ाद ने लिखा, ‘कहा जाता है प्राचीन में युग में दंड देने के लिए शूद्र का सिर काटा गया था. अफसोस आधुनिक युग में भी शूद्र का सिर काटा गया।’
कहा जाता है प्राचीन में युग में दंड देने के लिए शूद्र का सिर काटा गया था. अफसोस आधुनिक युग में भी शूद्र का सिर काटा गया. pic.twitter.com/mTEyUqTEy7
— Chaursiya Ashok Azad (@563azad) October 30, 2024
सौरभ ने लिखा, ‘कहा जाता है प्राचीन में युग में दंड देने के लिए शूद्र का सिर काटा गया था. अफसोस आधुनिक युग में भी शूद्र का सिर काटा गया।’
कहा जाता है प्राचीन में युग में दंड देने के लिए शूद्र का सिर काटा गया था. अफसोस आधुनिक युग में भी शूद्र का सिर काटा गया. pic.twitter.com/MK0YlL4uPf
— Saurabh🇮🇳 (@Saurabh010712) October 30, 2024
वहीं विजय यादव व शुभम पासी ने भी इस मामले को जातिगत एंगल देकर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: ट्रेन में कपड़ों के झूलों पर लटके यात्रियों की तस्वीर 7 साल पुरानी है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें जागरण की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना जौनपुर में गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव की है, जहां बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे भूमि विवाद में 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। दरअसल, अनुराग यादव के पिता रामजीत यादव व पड़ोसी लालता यादव के बीच करीब 40 वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है। विवादित भूमि पर सुबह लालता यादव के घरवाले सफाई करा रहे थे। इसका रामजीत के भाई रामजस ने विरोध किया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट के दौरान लालता यादव के भाई लालमोहन के पुत्र रमेश यादव ने घर से तलवार लाकर रामजीत यादव के पुत्र अनुराग उर्फ छोटू पर वार कर गर्दन धड़ से अलग कर दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
वहीं दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी रमेश यादव के पिता लालता यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं मुख्य आरोपी समेत 5 लोग अभी भी फरार हैं।
दावा | कहा जाता है प्राचीन में युग में दंड देने के लिए शूद्र का सिर काटा गया था। अफसोस आधुनिक युग में भी शूद्र का सिर काटा गया। |
दावेदार | क्रांति कुमार, विजय यादव, चौरसिया अशोक आजाद व अन्य |
निष्कर्ष | अनुराग यादव की हत्या में जातिगत एंगल नही है। जमीन विवाद में आरोपी रमेश यादव ने अनुराग यादव की गला काटकर हत्या की है। |