धर्म

मध्य प्रदेश में चार युवकों की हत्या के मामले में जातिगत एंगल नहीं है

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिनदहाड़े चाकू से गोदकर कुछ युवकों की हत्या का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस मामले को जातिगत एंगल देते हुए दावा किया जा रहा है कि इन सभी की हत्या उनकी जाति की वजह से की गयी। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

शुभम शर्मा ने एक्स पर इस मामले को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह गाजा नहीं बल्कि मध्य प्रदेश है जहां शोषित वंचितों ने 5 ब्राह्मणों को मौत के घाट उतार दिया। कुंदन पाठक, चंदन पाठक, समीर दुबे और अनिकेत दुबे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है जबकि दो और अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह ब्राह्मणों के प्रति नफरत का मामला है जिसे बहुजन नेताओं ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों की रगों में भर दिया है। हम पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं। जबलपुर, मध्य प्रदेश की घटना।’

स्वर्ण आर्मी नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘जबलपुर, मध्य प्रदेश…चार ब्राह्मणों की दिनदहाड़े हत्या। धर्म बचाओ या जान? इतनी बड़ी घटना हुई है. 1- किसी की कोई संवेदना नहीं? 2- कहीं कोई चैनल पर न्यूज़ नहीं? क्या यही घटना किसी अन्य जाति के साथ होती है तो पूरे देश में हाहाकार मचा देती है? ब्राह्मण समाज धर्म की परंपरा क्या है?’

वहीं गोजो शर्मा नाम के हैंडल ने लिखा, ‘5 ब्राह्मणों को सिर्फ उनकी जाति के कारण मार दिया गया ???? सिर्फ इसलिए कि वे मौजूद हैं !??? ऐसी कानून व्यवस्था के लिए आपको शर्म आनी चाहिए’

वहीं अभिनय और दीपक सिंह ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में पत्रकार का माइक चोरी होने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें अमर उजाला और दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि पाटन थानान्तर्गत ग्राम टिमरी में दो परिवार के 4 लोगों की हत्या की गयी। कुंजन उर्फ सतीश पाठक का दो एकड़ का खेत है। जिसमें उसका परिवार खेती करता है, इसी खेत में संजू साहू अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर जुआ खिलाया करता था। करीब दो माह पहले कुंजन ने इसका विरोध किया और खेत से दूर जाने को कहा था। इस दौरान कुंजन और संजू के साथ मौजूद साथियों का विवाद हुआ था। बाद में परिवार वालों के बीच बचाव में मामला शांत करवाया गया। वहीं सोमवार की सुबह लगभग दस बजे  टिमरी तिराहा स्थित चाय की दुकान में चंदन उर्फ सतीश पाठक का मनोज साहू से विवाद हो गया ।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों में पंचायत चुनाव के दौरान से रंजिश चल रही थी। दोनों पक्ष अलग-अलग प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे थे। इसके अलावा जुआ खिलाने की बात पर भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दावा मध्य प्रदेश के जबलपुर में शोषित वंचितों ने पांच ब्राह्मणों को मौत के घाट उतार दिया।
दावेदार गोजो शर्मा, स्वर्ण आर्मी समेत अन्य
निष्कर्ष मध्य प्रदेश के जबलपुर में चार ब्राह्मणों की हत्या के मामले में जातिगत एंगल नहीं है। दोनों पक्षों में जुआ खेलने से रोकने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के चलते दो परिवारों के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी।

Share
Tags: Fact Check Fake News four killed in jabalpur Misleading जबलपुर फैक्ट चैक मध्य प्रदेश