सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। लोग दावा कर रहे हैं कि रायबरेली में एक युवक को पीटा गया, साथ ही उसे जूता चटवाया गया। इस घटना में पीड़ित को दलित बताते हुए जातिगत एंगल भी दिया जा रहा है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि आरोपी और पीड़ित एक ही जाति वर्ग से हैं।
कविश अजीज ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक अमन से जूता चटवाया गया। यही नहीं युवक को जानवर की तरह पीटा भी गया। पुलिस ने अखिलेश सिंह, योगेश सिंह, दीपक सोनी, उदित सिंह, विपिन सिंह, सचिन सोनी, मनी सोनी, रूपचंद अग्रहरि, आयुष और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया’
सूर्या समाजवादी ने लिखा, ‘रायबरेली में सामंतवादियों ने दलित युवक को जूता चटवाया अखिलेश सिंह, पिंकू सिंह उर्फ योगेश सिंह, उदित सिंह, विपिन सिंह सहित अन्य लोगो पर मामला दर्ज है अब इन दबंगों को गोली नही मारी जायेगी क्योंकि जाति बीच में आ जाएगी’
शंकर सिंह ने लिखा, ‘उत्तरप्रदेश के रायबरेली में दलित युवक को चटाया जूता, विडियो वायरल. सोचिए कैसा सड़ा हुआ समाज है.।। बस यही जिस दिन खत्म हो जाएगा उस दिन तुम आरक्षण खत्म कर देना जब तक यह खत्म नहीं तब तक आरक्षण रहेगा किसी की हिम्मत नहीं जो आंख उठाकर आरक्षण पर देखे ओबीसी,sc, St जागो’
सपा नेता मनोज यादव ने लिखा, ‘रायबरेली में दलित युवक अमन से जूता चटवाया गया,युवक को जानवर की तरह पीटा गया। पुलिस ने अखिलेश सिंह, योगेश सिंह, दीपक सोनी, उदित सिंह, विपिन सिंह, सचिन सोनी, मनी सोनी, रूपचंद अग्रहरि, आयुष और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। प्रदेश में मनुवाद , सामंतवाद चरम पर है पिछड़ो,दलितों,अल्पसंख्यक पर अत्याचार हो रहा है । सिर्फ मुकदमा लिख लेना कार्रवाई नहीं कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।’
इसके अलावा काशिफ, रूचि आदर्श, कुश, Ambedkarite People’s Voice, रितु जाटव ने भी इस घटना में जातिगत एंगल दिया है।
पड़ताल में हमे सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से NBT की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवैया राजे गांव का है। आरोपियों ने अमन सिंह पुत्र अजय प्रताप सिंह को पीटा और जूता चटवाया था।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस पूरे मामले में आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि नजर आ रहे आरोपी और पीड़ित दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। और इनके बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। सीओ डलमऊ अरुण नौहार ने बताया कि यह मामला पुराना है और पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
इसके बाद हमे घटना से सम्बंधित पीड़ित अमन सिंह की FIR कॉपी मिली। अमन की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की 6 धाराओं में 12 नामजद समेत 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस शिकायत में पीड़ित अमन सिंह ने जातिगत प्रताड़ना का जिक्र नहीं किया है।
पड़ताल में हमे रायबरेली पुलिस का एक पोस्ट भी मिला। पुलिस के मुताबिक घटना दिनांक 21.08.24 की है। वादी व प्रतिवादी दोनो सामान्य जाति से है। थाना ऊंचाहार पुलिस द्वारा आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही जा चुकी है। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना उंचाहार पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत है। वादी-प्रतिवादी दोनों ही आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।
दावा | रायबरेली में सामंतवादी लोगों ने दलित युवक को पीटा और जूता चटवाया। |
दावेदार | कविश अजीज, सूर्या समाजवादी, कुश, मनोज यादव समेत अन्य |
निष्कर्ष | घटना में पीड़ित अजय सिंह और आरोपी एक ही जाति वर्ग से हैं। |
This website uses cookies.