Home अन्य यूपी में कुशीनगर में मुस्लिम युवकों की पिटाई में सांप्रदायिक एंगल नहीं है
अन्यधर्महिंदी

यूपी में कुशीनगर में मुस्लिम युवकों की पिटाई में सांप्रदायिक एंगल नहीं है

Share
Share

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में कुछ लोग दो युवकों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ पीड़ित और आरोपियों के धर्म का उल्लेख घटना का सांप्रदायिककरण किया जा रहा है। लोग दावा कर रहे हैं कि यूपी के कुशीनगर में हिंदुओ ने मुस्लिम युवकों को पीटा। हालंकि पड़ताल में पता चलता है कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

कट्टरपंथी हैंडल काशिफ अर्सलान ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उत्तरप्रदेश – कुशीनगर, दो मुस्लिम युवाक को अपहरण के बाद एक को नग्गा करके बुरी तरह पीटा ,जबकि दूसरे युवक को ठन्डे पानी में खड़े रहने पर मजबूर किया और ये सारे वारदात का वीडियो बना कर वायरल भी किया,काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की,नितिन मधेशिया, आदित्य सिंह, आर्यन सिंह, अर्जुन, युवराज, चंदन, मुस्लमानों का मोब्लिचिंग इतना आसान हो गया है के कोई भी हिन्दू भीड़ किसी भी मुस्लमान को जब चाहे जहाँ चाहे मार देती है, फिर पुलिस हलके धारा लगाती है जिससे बेल मिल जाता है और हिन्दू संगठन वाले मला पहना कर स्वागत करते हैँ, हिन्दू वादी पार्टियां टिकट देती है।’

मुहम्मद तनवीर ने लिखा, ‘कक्षा 9वीं के दो मुस्लिम छात्र को उसके ही कक्षा में पढ़ने वाले हिंदू लड़को ने अपहरण किया और निर्वस्त्र करके बेरहमी से पीटा। अतंकी भीड़ में से एक के पास अवैध कट्टा भी मौजूद है भीड़ दोनो नाबालिग मुस्लिम बच्चे को बेरहमी से पिट रही है। नितिन मधेशिया, आदित्य सिंह, आर्यन सिंह, अर्जुन, युवराज और चंदन इन 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।’

अली सोहराब ने लिखा, ‘कक्षा 9वीं के दो मुस्लिम छात्रों को उसके ही कक्षा में पढ़ने वाले संवैधानिक बहुसंख्यक हिंदू छात्रों ने अपहरण किया और फिर निर्वस्त्र कर कट्टे के नोक पर बेरहमी से पीटा।’

शहबाज अंजुम ने लिखा, ‘दो मुस्लिम लडको को हिंदू समूह द्वारा निर्वस्त्र कर पीटने का मामला।दो मुस्लिम पुरुषों के एक समूह ने हमला कर दिया. एक पीड़ित को निर्वस्त्र करके पीटा गया,जबकि दूसरे को अपनी जान जोखिम में डालकर ठंडे तालाब में धकेल दिया गया।हमलावरों ने नितिन की बहन से छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी दी।27 दिसंबर को पीड़ित आफताब के पिता द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बावजूद, प्रारंभिक पुलिस प्रतिक्रिया कथित तौर पर उपेक्षापूर्ण थी।पुलिस ने अब 6 छह लोगों नितिन मधेशिया, आदित्य सिंह, आर्यन सिंह, अर्जुन, युवराज और चंदन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।’

सदफ आफरीन ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दो मुस्लिम किशोरों पर पुरुषों के एक समूह ने हमला कर दिया!एक पीड़ित को निर्वस्त्र करके पीटा गया, जबकि दूसरे को ठंडे पानी के तालाब में धकेल दिया गया!हमलावरों ने नितिन की बहन से छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी दी!27 दिसंबर को पीड़ित आफताब के पिता द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बावजूद, प्रारंभिक पुलिस प्रतिक्रिया कथित तौर पर उपेक्षापूर्ण थी! पुलिस ने अब छह लोगों– नितिन मधेशिया, आदित्य सिंह, आर्यन सिंह, अर्जुन, युवराज और चंदन के खिलाफ मामला दर्ज किया है??और मुख्यमंत्री जी कहते है कि प्रदेश में गुंडे, बदमाश खत्म हो गए है??’

सत्य प्रकाश भारती ने लिखा, ‘मुस्लिम युवक को नंगा करके पिटाई की,मॉब लींचिंग का प्रयास किया” यूपी के कुशीनगर जिले में आफताब पर युवती को छेड़ने का आरोप लगाकर नितिन, आदित्य सिंह,आर्यन सिंह,अर्जुन, युवराज और चंदन ने बर्बरता से पिटाई की।’

इसके अलावा मोबिन, फिरदौस, मोहम्मद नसीरुद्दीन, मीना कोटवाल, शम्स तबरेज, जर्नो मिरर, इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने भी यही दावा किया है।

फैक्ट चेक

इस मामले की पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो 29 अगस्त 2023 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र के एक गांव का है। इस मामले में पीड़ित के पिता ने नितिन पुत्र बबलू, आदित्य सिंह पुत्र अज्ञात, बाबू सहजौली, आर्यन सिंह पुत्र विनोद, अर्जुन, युवराज, चन्दन इनके अलावा चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

वहीं पीड़ित युवक का कहना है कि यह घटना 4 दिसंबर की है। मैं स्कूल से अपने घर को जा रहा था। तभी नितिन, रिजवान, अर्जुन, आर्यन, चंदन और चार-पांच लोग वहां बाइक से आए और उन्होंने मुझे बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद बोले कि तुमको लड़की से छेड़खानी के मुकदमे में फंसाएंगे। मेरे साथ मेरा दोस्त भी था। उसको कम मारा लेकिन मुझे बंदूक दिखाते हुए बहुत मारा। पोखर में डुबोकर मारा गया। इस मारपीट का वीडियो भी बनाया गया। उन्होंने मुझे क्यों मारा। मैं नहीं जानता।

हमे अपनी पड़ताल में इस मामले की एफआईआर कॉपी भी मिली। पीड़ित के पिता की तहरीर पर नितिन, आदित्य, आर्यन, अर्जुन, युवराज, चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। शिकायत में अज्ञात भी हैं। इसके बाद हमने पीड़ित युवक के पिता से सम्पर्क किया। उन्होंने हमे बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी नितिन मेरे बेटे के साथ पढ़ता था। अब उसे लगता है कि मेरा बेटा उसकी बहन से फोन पर बात करता है इसीलिए उन्होंने मेरे बेटे के साथ मारपीट की। उन्होंने मेरे बेटे को उसके दोस्त से फोन कर बुलाया था, इसके बाद बुरी तरह पीटा।

हमने उनसे पूछा कि अज्ञात लोगों में कौन कौन हैं तो उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों में रिजवान, इरफान अंसारी पुत्र फिरोज अंसारी, अमीर अंसारी पुत्र कयामुद्दीन अंसारी हैं। मुझे पहले इनके नाम नहीं पता थे इसीलिए थाने में शिकायत में नहीं दिए। ये भी नितिन के दोस्त हैं, इन लोगों ने मेरे बेटे की रैकी की। पुलिस ने अर्जुन, चंदन, युवराज, रिजवान को गिरफ्तार किया है। पीड़ित के पिता ने बताया है इस मामले में हिंदू-मुस्लिम एंगल नहीं है। इधर मुस्लिम हैं तो आरोपियों में भी तो मुस्लिम हैं।

इस मामले में रामकोला थाने के एसएचओ राजू सिंह ने बताया कि वीडियो के कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस घटना में आरोपी पक्ष में मुस्लिम समुदाय के युवक भी शामिल हैं, घटना में सांप्रदायिक विवाद नहीं है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यूपी के कुशीनगर मुस्लिम युवक के साथ मारपीट में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। घटना में आरोपियों में भी मुस्लिम समुदाय से हैं।

दावायूपी के कुशीनगर में मुस्लिम युवकों को हिंदुओ ने पीटा
दावेदारसदफ आफरीन, काशिफ अर्सलान, अली सोहराब समेत अन्य
फैक्टभ्रामक
Share