यूपी के मुजफ्फरनगर में एक 20 वर्षीय युवक के लिंग परिवर्तन सर्जरी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में लोग पीड़ित मुजाहिद के धर्म का उल्लेख करते हुए लिख रहे हैं कि ओमप्रकाश ने उसका प्राइवेट पार्ट कटवा कर धोखे से उसका लिंग परिवर्तन करवा दिया। इस तरह इस घटना को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है।
सत्य प्रकाश भारती ने इस एक्स पर इस मामले को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुस्लिम युवक का जबरन ऑपरेशन कराकर लिंग कटवा दिया और युवक से युवती बना दिया। मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सांझक गांव के रहने वाले 20 साल के एक युवक मुजाहिद को ओमप्रकाश नाम का एक व्यक्ति अपने साथ 3 जून को लाया था।’
मीर फैजल ने लिखा, ‘एक मुस्लिम लड़के को जबरन उसके गुप्तांगों को काटकर उसका लिंग बदल दिया गया, जिससे वह लड़का से लड़की बन गया। 3 जून को ओमप्रकाश मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सांझक गांव में रहने वाले 20 वर्षीय मुजाहिद नामक लड़के को लेकर आया। ओमप्रकाश ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से मिलीभगत करके मुजाहिद का ऑपरेशन करवा दिया। ओमप्रकाश ने उसे बताए बिना उसके गुप्तांग कटवा दिए और लिंग परिवर्तन करवा दिया। मुजाहिद के मुताबिक ओमप्रकाश पिछले दो साल से उसके साथ मारपीट कर रहा है और ऑपरेशन के लिए उसे धमका रहा है।’
A Muslim boy was forced to undergo surgery to remove his genitals, transforming him from a boy to a girl.
— Meer Faisal (@meerfaisal001) June 21, 2024
On June 3, Omprakash brought a 20-year-old boy named Mujahid, who lived in Sanjhak village in the Mansoorpur police station area of Muzaffarnagar district.
Omprakash got… pic.twitter.com/LFV9dooUk9
राशिद शेख ने लिखा, ‘मुसलमान सम्भल के अब डॉक्टर मे भी संघी गुम रहे है, मुज़फ्फरनगर, मुजाहिद नाम के युवक का आरोप ओमप्रकाश नामी युवक ने डॉक्टर के साथ मिलकर उसका लिंग कटवा दिया और लड़का से लड़की बना दिया।’
मुसलमान सम्भल के अब डॉक्टर मे भी संघी गुम रहे है, मुज़फ्फरनगर, मुजाहिद नाम के युवक का आरोप ओमप्रकाश नामी युवक ने डॉक्टर के साथ मिलकर उसका लिंग कटवा दिया और लड़का से लड़की बना दिया। https://t.co/ZdVHkYeKee
— Rashid shaikh (@Rashid508907) June 21, 2024
यह भी पढ़ें: वायरल तस्वीरों में अटल सेतु में दरारें पड़ने का दावा भ्रामक है
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने सम्बन्धित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि ओमप्रकाश युवक के साथ दो साल तक कुकर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था। ओमप्रकाश ने युवक को बहला-फुसलाकर बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में डॉ. रजा फारूकी के माध्यम से गत पांच जून को उसका प्राइवेट पार्ट कटवा दिया। आपरेशन के बाद नौ जून को पीड़ित को होश आया तो उसे चिकित्सक डॉ. रजा ने गुप्तांग परिवर्तन करने की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित ने स्वजन को घटनाक्रम बताया। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टर समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं क्राईम तक की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में अस्पताल के डॉक्टरों ने दावा किया है कि सेक्स चेंज ऑपरेशन को लेकर सारी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया है और सर्जरी से पहले बाकायदा मुजाहिद की सहमति ली गई थी। डॉक्टरों ने ये भी बताया है कि लिंग परिवर्तन से पहले दो मनोवैज्ञानिकों से मुजाहिद की काउंसलिंग कराई गई और सर्जरी से ठीक पहले कागज पर लिखित सहमति लेने के अलावा मुजाहिद की सेक्स चेंज ऑपरेशन को लेकर सहमति देने का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है। आरोपी ओमप्रकाश और अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि मुजाहिद ऑपरेशन कराने के बाद अपनी बातों से पलट गया है।
इसके बाद हमे यूपी तक पर प्रकाशित एक और रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराई गई वीडियो में मुजाहिद खुद सब कुछ बयां करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में वह कह रहा है, ‘वह अपना जेंडर चेंज का ऑपरेशन कराना चाहता है। इसको लेकर जितने भी कॉम्प्लिकेशंस हैं, सभी के बारे में मुझे बता दिया गया है।’
मुजाहिद ने कहा, ‘मुझे पता है कि एक बार ये ऑपरेशन हो जाने के बाद मैं वापस पहले जैसा कभी नहीं हो सकता। वह मानसिक रूप से बीमार भी नहीं है और उसे तनाव भी नहीं है। वह बिना किसी दबाव के अपना अपना ऑपरेशन यही कर रहा हूं। वीडियो में मुजाहिद ये भी कहता हुआ नजर आ रहा है कि ऑपरेशन के दौरान किसी भी तरह की घटना घटती है तो अस्पताल, डॉक्टर या नर्स, किसी की कोई जिम्मेदार नहीं होगा। इसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार होगा।’ वहीं बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज की सीएमएस कीर्ति गोस्वामी ने कहा, ‘मुजाहिद करीबन एक-दो महीने से रेगुलर आकर प्लास्टिक सर्जरी के डॉक्टर को दिखा रहा था। उसने सभी तरह की जांच करवाई थी। 20 साल के मुजाहिद ने खुद की रजामंदी से ही लिंग परिवर्तन करवाया था।’
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि मुजाहिद का ऑपरेशन डॉ. रजा फारूकी ने किया था। यह ऑपरेशन मुजाहिद की सहमती से हुआ था, घटना में किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है।