सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर के साथ दावा है कि यूपी के मेरठ में एक लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी। इस मामले में पीड़िता के धर्म का उल्लेख करते हुए सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया। इस मामले के सभी आरोपी मुस्लिम हैं।
चरमपंथी हारून खान ने एक्स पर फोटो शेयर कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश, मेरठ।सरधना, मेरठ से 4 दिन से लापता 16 वर्षीय मुस्लिम लड़की की हत्या कर दी गई है। उसका शव एक जंगल में मिला, उसका चेहरा कंकाल में बदल चुका था। परिवार का आरोप है- “उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, हत्या की गई और उसके चेहरे पर एसिड डाला गया”।‘
पत्रकार सचिन गुप्ता ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश : मेरठ के सरधना इलाके में 4 दिन से लापता 16 वर्षीय मुस्लिम लड़की की हत्या। आज उसकी लाश जंगल में मिली है। चेहरा पूरी तरह कंकाल बन चुका था। परिजनों का आरोप है– “बेटी से गैंगरेप हुआ। हत्या करके चेहरे पर तेजाब डाला गया” पुलिस की जांच जारी है…‘
राशिद ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश: मेरठ के सरधना क्षेत्र में 4 दिन से लापता 16 वर्षीय मुस्लिम लड़की की हत्या कर दी गई। उसका शव आज जंगल में मिला। उसका चेहरा पूरी तरह कंकाल में बदल चुका था। परिवार का आरोप है- “बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। उसकी हत्या की गई और उसके चेहरे पर एसिड डाला गया।” पुलिस जांच चल रही है।‘
करिश्मा अज़ीज़ ने लिखा, ‘BJP/RSS नें देश में इतनी नफरत फैला दी है की बहुसंख्यक आबादी का एक बड़ा हिस्सा नफरती और पिसाच बन चूका है! उसे मुस्लिम नाम दिखा नहीं की उसके अंदर का हैवान जाग जाता है, मै देश की मुस्लमनो से यही कहूँ गी की अपने बेटियों की रक्षा करे…‘
उत्तरप्रदेश कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में एक और मुस्लिम लड़की की हत्या। मेरठ के सरधना इलाके में 4 दिन से लापता 16 वर्षीय मुस्लिम लड़की की हत्या। आज उसकी लाश जंगल में मिली है,चेहरा पूरी तरह कंकाल बन चुका था। परिजनों का आरोप है”बेटी से गैंगरेप हुआ,हत्या करके चेहरे पर तेजाब डाला गया” पुलिस की जांच जारी‘
यह भी पढ़ें: सांसद धर्मेंद्र यादव और संजय सिंह ने रोजगार और राम मंदिर में राष्ट्रपति को न बुलाने को लेकर संसद में बोला झूठ
दावे की पड़ताल के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया, जिसके बाद हमें दैनिक भास्कर पर प्रकाशित 24 जुलाई 2024 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मेरठ में एक किशोरी की सड़ी-गली लाश मिली है। चेहरे को तेजाब से जला दिया गया है और शरीर भी अधजला है। किशोरी के पिता का आरोप है कि चार युवकों ने गैंगरेप के बाद उनकी बेटी की हत्या कर दी। मृतका के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 21 जुलाई को करीब सुबह 10 बजे मेरी पत्नी अपनी मां को देखने के लिए अस्पताल गई थी। 16 साल की बेटी घर पर अकेली थी। हसीन नाम का युवक बहला-फुसलाकर मेरी बेटी को घर से ले गया। मैंने 22 जुलाई को सरधना थाने में सूचना दी। पुलिस ने पिता की शिकायत पर 24 जुलाई को हसीन, शाहरूख, इकरामुद्दीन और मोहसीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।’
पड़ताल में आगे हमें हिन्दुस्तान द्वारा प्रकाशित 25 जुलाई की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुलिस ने मुख्य आरोपी हसीन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।’
निष्कर्ष: इस मामले में मृतका के पिता ने हसीन, शाहरूख, इकरामुद्दीन और मोहसीन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें से पुलिस ने आरोपी हसीन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में किसी प्रकार का सांप्रदायिक एंगल नहीं है। आरोपी और पीड़ित दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं।
This website uses cookies.