धर्म

अमरोहा में मुस्लिम परिवार को पीटने की घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि अमरोहा के बागड़पुर कलां गाँव में दबंगों द्वारा एक मुस्लिम परिवार को घर में घुसकर बुरी तरह से पीटा गया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

नेशन मुस्लिम नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘UP का क़हर देखिए गिरफ्तारी तक पोस्ट रुकना नहीं चाहिए. एक मुस्लिम परिवार को घर में घुसकर बुरी तरह दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है!! वायरल वीडियो अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के बागड़पुर कला का मामला बताया जा रहा है!!’

मुजीब भाई नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘UP का क़हर देखिए गिरफ्तारी तक पोस्ट रुकना नहीं चाहिए. एक मुस्लिम परिवार को घर में घुसकर बुरी तरह दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है!! वायरल वीडियो अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के बागड़पुर कला का मामला बताया जा रहा है!!’

Pathan’s of India नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘ये नीचता इन लोगो की बहुत बढ़ती जा रही मुसलमानो को अब इन नीचता बादी मानसिकता रखने बालो का जबाब देना होगा बरना ये अपनी नीचता और घिनौनी मानसिकता को अपना गुरुर समझ लेंगे और देश मे अशांति फैलाते रहेंगे ऐसे लोगो पर लगाम लगाना जरूरी है’

यह भी पढ़ें: बिहार में पीएम मोदी की सभा में खाली कुर्सियों का वीडियो भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 25 फरवरी 2025 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के बागड़पुर कला में एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। दबंग लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से परिवार के सदस्यों पर हमला किया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Source: Dainik Bhaskar

वहीं हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक बागड़पुर कलां गांव में शमशुद्दीन अली का परिवार रहता है। वह गांव पैगंबरपुर में दुकान करते हैं। सोमवार सुबह वह अपनी दुकान पर चले गए थे। घर पर पत्नी नगमा, बेटी सारिक व बेटा फाजिल मलिक थे। गांव के ही अकबर अली के बच्चों से शमशुद्दीन के बच्चों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। ग्रामीणों ने उस वक्त मामला शांत करा दिया था। आरोप है कि बाद में अकबर अपनी पत्नी कुलसूम, बेटी निशा और बेटे शाहरूख खान के साथ हाथों में लाठी डंडे लेकर शमशुद्दीन के घर में घुस आए। उन्होंने नगमा, सारिक व फाजिल पर हमला कर दिया। लाठियों से बेरहमी के साथ पीटा। गांव के लोग बचाव में भी आए, लेकिन इसके बावजूद आरोपी लाठी बरसाते रहे। पूरे घटनाक्रम की किसी ग्रामीण ने वीडियो बना ली। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायल हो रही है। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दावा अमरोहा में दबंगों द्वारा एक मुस्लिम परिवार को घर में घुसकर बुरी तरह से पीटा गया।
दावेदार नेशन मुस्लिम, Pathan’s of India व अन्य
निष्कर्ष अमरोहा में मुस्लिम परिवार को पीटने की घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। दोनों पक्ष एक ही धर्म के हैं।

Share
Tags: amroha Fact Check Fake News Misleading अमरोहा फैक्ट चैक मुस्लिम

This website uses cookies.