बिहार के नवादा जिले में मस्जिद के इमाम मोहम्मद सज्जाद अली की हत्या का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि 70 वर्षीय मोहम्मद सज्जाद अली मस्जिद में नमाज पढ़कर जा रहे थे। उनको पकड़कर सिर पर रॉड मारी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इस घटना को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है।
द मुस्लिम ने एक्स पर इस मामले का एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘लोकेशन : कौआकोल,नवादा,बिहार 70 वर्षीय मस्जिद के ईमाम मोहम्मद सज्जाद अली नमाज पढ़कर जा रहे थे उनको पकड़कर सिर पर रॉड मारी गई जिससे उनकी मौत हो गई और उन्हें ले जाकर सड़क पर फेक दिया । ये खुली हत्या है जिसमें हमारे 3 व्यक्ति और एक महिला भी घायल है ऐसा मृतक के दामाद का कहना है’
इमरान जेमी ने लिखा, ‘लोकेशन : कौआकोल,नवादा,बिहार 70 वर्षीय मस्जिद के ईमाम मोहम्मद सज्जाद अली नमाज पढ़कर जा रहे थे उनको पकड़कर सिर पर रॉड मारी गई जिससे उनकी मौत हो गई और उन्हें ले जाकर सड़क पर फेक दिया । ये खुली हत्या है जिसमें हमारे 3 व्यक्ति और एक महिला भी घायल है ऐसा मृतक के दामाद का कहना है’
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी द्वारा राहुल गांधी की तारीफ करने का वायरल वीडियो एडिटेड है
दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमे प्रभात खबर की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, कौआकोल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव में पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, उसी पक्ष के तीन लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार, करमाटांड़ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए मुखिया सूरज पासवान व उप मुखिया अरविंद कुमार ने प्रस्ताव दिया था, जिसका विरोध इसी गांव के नरेश यादव के पुत्र गौतम कुमार व पृथ्वी कुमार समेत अन्य ग्रामीण कर रहे थे।
इस बात को लेकर रविवार को गौतम कुमार व उनके सहयोगियों ने उप मुखिया अरविंद कुमार के साथ बहस व विवाद हो गया। इसके बाद सोमवार को उप मुखिया अरविंद कुमार अपनी बाइक से उसी गांव के वार्ड आठ के वार्ड सदस्य आबिद हुसैन के साथ बैठाकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान गौतम कुमार व उनके सहयोगियों को लगा कि रविवार को जो झगड़ा हुआ, उसी में आबिद हुसैन गवाही देने के लिए थाना पर गया हुआ है। इसी बात को लेकर रविवार की संध्या लगभग साढ़े सात बजे गौतम कुमार अपने सहयोगियों के साथ आबिद की दुकान व घर पर पहुंच कर मारपीट करने लगा। जिसे बचाने के लिए अखलाक, रेयाज, मोहम्मद आबिद व अन्य लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे। लेकिन, गौतम यादव व उनके सहयोगियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल सज्जाद अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं, घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने नौ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दावा | बिहार के नवादा में नमाज पढ़कर आ रहे मुस्लिम व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। |
दावेदार | दी मुस्लिम व इमरान जेमी |
निष्कर्ष | नवादा में मोहम्मद सज्जाद अली की हत्या पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर हुए विवाद में हुई है। इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। |
This website uses cookies.