कर्नाटक में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है, इसे भगवा आतंकवाद से भी जोड़ा गया है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह मामला प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हत्या का है।
कट्टरपंथी हैंडल शाहनवाज अंसारी ने एक्स पर लिखा, ‘मीडिया में सन्नाटा पसरा है क्योंकि एक ही मुस्लिम परिवार के चार लोगों का क़त्ल करने वाले इस आतंकवादी का नाम “प्रवीण अरुण” है। ये एक मुस्लिम लड़की से शादी किया है वो लड़की हिंदू धर्म अपना ली है। इसकी दो औलाद हैं। उसके बाद भी ये एक “ऐनाज़” नामी मुस्लिम लड़की से रिलेशन में था। कर्नाटक पुलिस इस आतंकवादी को महाराष्ट्र से गिरफ़्तार की है। ये उडुपी जाकर ऐनाज़ उसकी मां हसीना, बड़ी बहन अफ़नान और भाई असीम को क़त्ल किया और फिर महाराष्ट्र अपने रिश्तेदार के वहां दिवाली मनाने चला गया था। सोचिये अगर क़ातिल मुसलमान होता तो मीडिया और सड़ा हुआ समाज क्या हाल करता?’
अली सोहराब ने लिखा, ‘कर्नाटक के उडुपी में एक मुस्लिम परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या करने के मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है जिसकी पहचान प्रवीण चौगुले के रूप में की गई है, पुलिस ने बताया कि मोबाइल टावर लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से प्रवीण को गिरफ्तार किया गया. हमलावर (प्रवीण चौगुले) ने नकाब पहन रखा था, वह जबरदस्ती घर में घुसा और पीड़ितों के सीने और पेट पर चाकू से वार करके मुस्लिम परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या कर फरार हो गया। दावे किये जा रहे हैं कि प्रवीण चौगुले पहले सीआरपीएफ में पुलिसकर्मी था।’
नाज खान ने लिखा, ‘भगवा आतंक चर्म पर है। भगवा आतंकी किसी भी ड्रेस मे घुस सकते है अब। मोदी जी के यही अच्छे दिन है जब भगवा आतंकी घरो मे घुसकर मारने लगे।’
अली मोहम्मद ने लिखा, ‘भगवा आतंकियों ने 4 निर्दोष मुस्लिमो की हत्या कर डाली जिसमे एक 12 साल मासूम बच्चे का भी इस भगवा आतंकी ने कत्ल कर दिया’
काशिफ अर्श्लान ने लिखा, ‘”हिन्दू प्रवीण चौगुले” ने कर्नाटक के उडुपी ने एक मुस्लिम परिवार के चार लोगों (अयनाज़, उनकी माँ हसीना, बड़ी बहन अफ़नान और छोटे भाई असीम) की दिनदहाड़े उनके घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। अयनाज़ एयर इंडिया में एयर होस्टेस की नौकरी करती थी, आतंकी प्रवीण चौगुले उसका सीनियर था,’
इसे भी पढ़िए: साधु-संतों ने मध्यप्रदेश में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटने की बात कही? वायरल वीडियो एडिटेड है
पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो समाचार वेबसाइट पत्रिका पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 15 नवम्बर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रवीण अरुण चौगले ने 12 नवंबर को चार हत्याएं की थी। प्रवीण मैंगलोर एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था, उसे अपनी सहकर्मी अफनान से प्यार हो गया। दोनों में पैसों का लेन-देन था। यह बात उनके परिवारों तक पहुंच गई और दोनों में मारपीट हो गई। प्रवीण की पत्नी ने अफनान और उसके परिवार से मारपीट भी की थी। इसके बाद अफनान ने प्रवीण से सारी बातचीत बंद कर दी। यह बर्दाश्त नहीं कर पाया और फिर उसने अफानान को मारने का फैसला किया। जब घर में मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन्हें भी मार डाला।
रिपोर्ट के मुताबिक उडुपी के एसपी डॉ. अरुण ने मीडिया को बताया कि प्रवीण अरुण चौगले ने प्यार, दोस्ती और पैसों के मामले में अनबन के कारण इस अपराध को अंजाम दिया। वह केवल अफनान को मारना चाहता था लेकिन अपराध छुपाने के लिए उसने तीन अन्य लोगों को भी मार दिया।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह मामला प्रेम प्रंसग और पैसों लेनदेन की वजह से हत्या का है। घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
दावा | भगवा आतंकी ने चार मुसलमानों की हत्या की |
दावेदार | शाहनवाज अंसारी, अली सोहराब, अली मोहम्मद, |
फैक्ट | घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। |
This website uses cookies.