सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में है और उसे कुछ लोग ई-रिक्शा में बैठाकर ले जा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में 50 वर्षीय अज़गर मोल्ला को चोर होने के शक में पीट-पीटकर मार डाला गया। वीडियो को शेयर कर मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया।
फेक न्यूज़ पेडलर सदफ अफरीन ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में 50 वर्षीय अज़गर मोल्ला को चोर होने के शक में पीट-पीट कर मार डाला गया! यह घटना रविवार सुबह भंगार बाजार क्षेत्र में हुई! इस मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है! अब तो ट्रेंड हो गया है किसी को भी पीट पीटकर मार डालने का??‘
पश्चिम बंगाल में 50 वर्षीय अज़गर मोल्ला को चोर होने के शक में पीट-पीट कर मार डाला गया!
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) July 7, 2024
यह घटना रविवार सुबह भंगार बाजार क्षेत्र में हुई!
इस मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है!
अब तो ट्रेंड हो गया है किसी को भी पीट पीटकर मार डालने का??
pic.twitter.com/lZMYbB8Vtf
मेहदी ने लिखा, ‘मुसलमानों की माबलिचिंग रुकने का नाम नही ले रहा जहां पर सेकुलर पार्टीयां हैं वहा भी वही हाल है और जहां पर कट्टर हिन्दूत्वा वाली सरकार है वहां भी मुस्लमान सुरक्षित नही मतलब हर कोई मुसलमानों को मारने काटने की आजादी दे रखा है प्रशासन भी उनके साथ ही नज़र आती है मुसलमानों आखें खोलो‘
मुसलमानों की माबलिचिंग रुकने का नाम नही ले रहा जहां पर सेकुलर पार्टीयां हैं वहा भी वही हाल है और जहां पर कट्टर हिन्दूत्वा वाली सरकार है वहां भी मुस्लमान सुरक्षित नही मतलब हर कोई मुसलमानों को मारने काटने की आजादी दे रखा है प्रशासन भी उनके साथ ही नज़र आती है मुसलमानों आखें खोलो https://t.co/NbLMhzOzCg
— مهدى حسن (@MehdiHa43462748) July 7, 2024
मोहम्मद शान ने लिखा, ‘ भारत मुसलमानों के लिए सुरक्षित जगह नहीं है।‘
#IslamphobiainIndia#MuslimslynchinginIndia
— Mohd Shaan (@ShanuBaksh1) July 8, 2024
India country no safe Muslims community@AJArabic @AJEnglish @TRTWorldNow @SaudiNews50 @SaudiNewsFR @DXBMediaOffice @QatarNewsAgency @UAENewsArabic @TurkishNewsPort @SaudiNewsAI https://t.co/eeG3FyQNs5
उमर अली ने लिखा, ‘भारत में मुस्लिम कहीं सुरक्षित नहीं है।‘
Muslims aren't safe anywhere in India. https://t.co/gumuuTTrSB
— عمر علي┃ᑌ𝔪A𝓇 𝔞𝐥𝕚 (@Umar__Ali_) July 7, 2024
मीर फैसल ने लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में एक और पीट-पीटकर हत्या: चोरी के शक में भांगर में व्यक्ति की हत्या, दो गिरफ्तार। 50 वर्षीय व्यक्ति, जिसका नाम अज़गर मोल्ला था, को चोर होने के शक में पीट-पीटकर मार डाला गया।‘
West Bengal Sees Another Lynching: Man Killed In Bhangar Over Theft Suspicion, Two Arrested.
— Meer Faisal (@meerfaisal001) July 7, 2024
A 50-year-old man, named Azgar Molla, was beaten to death on suspicion of being a thief.
Via- @TheObserverPost
Read:https://t.co/s0CQETqdXL
इस्लामिस्ट एक्स हैंडल वॉयस ऑफ इंडियन मुस्लिम ने लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में 50 वर्षीय अज़गर मोल्ला को चोर होने के शक में पीट-पीट कर म!र डाला गया…यह घटना रविवार सुबह भंगार बाजार क्षेत्र में हुई।‘
पश्चिम बंगाल में 50 वर्षीय अज़गर मोल्ला को चोर होने के शक में पीट-पीट कर म!र डाला गया…
— Voice Of Indian Muslim 🇮🇳 (@Voice_OfMuslim) July 9, 2024
यह घटना रविवार सुबह भंगार बाजार क्षेत्र में हुई#JusticeForAkhtarAnsaripic.twitter.com/kyGnc3ozWU
कट्टरपंथी हारून खान ने लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में एक और व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या। 50 वर्षीय व्यक्ति, जिसका नाम “अज़गर मोल्ला” था, को चोर होने के शक में पीट-पीटकर मार डाला गया। यह घटना रविवार सुबह भांगर बाज़ार इलाके में हुई। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।‘
Another Lynched in West Bengal.
— هارون خان (@iamharunkhan) July 7, 2024
A 50-year-old man, named "Azgar Molla" was Lynched on suspicion of being a thief, The incident took place in the Bhangar Bazar area on Sunday morning. Police have arrested 2 persons in connection with the incident.
Via- @TheObserverPost pic.twitter.com/6dOBpf4Hea
सोशल मीडिया के अलवा ऑनलाइन पोर्टल WE News English ने लिखा कि, ‘पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही पीट-पीटकर हत्याओं की घटनाओं के बाद, कोलकाता शहर में हिंदुत्व उग्रवादियों द्वारा एक मुस्लिम व्यक्ति की जानलेवा हमले में मौत हो गई।‘
यह भी पढ़ें: लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने नाव चलने का वीडियो फर्जी है
फैक्ट चेक
मामले की पड़ताल करने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च किया, जिसके बाद हमें दैनिक जागरण में प्रकाशित 7 जुलाई 2024 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ताजा घटना कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिले में सामने आई है, जहां चोर के संदेह में रविवार तड़के लोगों के एक समूह ने एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान 50 वर्षीय अज़गर मोल्ला के रूप में हुई है, जो भांगड़ के फूलबाड़ी गांव का निवासी था। हैरानी की बात यह है कि यह घटना भांगड़ थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर घटी, जो कोलकाता पुलिस के अंतर्गत आता है।‘
दैनिक जागरण ने आगे लिखा, ‘स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। कई लोगों ने रात में खुद से पहरेदारी शुरू कर दी थी, लेकिन चोरी की घटनाएं थम नहीं रही थीं। आरोप है कि रविवार तड़के सूर्योदय से पहले स्थानीय लोगों ने अज़गर को चोर के संदेह में पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया। उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।‘
पड़ताल के दौरान हमें एबीपी बंगला द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। एबीपी बंगला के अनुसार, रविवार सुबह भांगरद पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति का शव काफी समय से पड़ा हुआ मिला। आरोप है कि यह व्यक्ति लोगों द्वारा पिटाई के कारण मारा गया। लगभग 2 घंटे बाद, पुलिस ने मृतक के परिवार से अज़गर मोल्ला का शव बरामद किया। प्रारंभिक रिपोर्टों में बताया गया कि पुलिस के पास एक सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें देखा जा सकता है कि कई स्थानीय लोग मोल्ला को बांधकर पिटाई कर रहे हैं। इस फुटेज में पिटाई के दौरान मोल्ला की मौत भी दिखाई देती है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जब अज़गर मोल्ला को बांधकर पिटाई की जा रही थी, तो वहां कौन-कौन मौजूद था। फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि घटनास्थल पर कौन-कौन था। इसके अलावा, पुलिस को संदेह है कि वह व्यक्ति नशे का आदी था।
पड़ताल के दौरान हमें टेलीग्राफ द्वारा प्रकाशित 09 जुलाई 2024 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रविवार सुबह भांगर में एक व्यक्ति की संदिग्ध पीट-पीटकर हत्या के मामले में सोमवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्तियों में से कम से कम दो दुकान के मालिक थे, जो एक समूह का हिस्सा थे जिन्होंने कथित तौर पर पीड़ित को चोर समझकर मारा था, जिससे उसकी मौत हो गई। गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्तियों की पहचान साहारुल मोल्ला, सैकत मंडल और शेख रफीकुल हसन के रूप में की गई है। तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों ने पुलिस को बताया है कि मलिक को चोर समझकर पीटा गया था। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि अज़गर की मौत ‘अंतर्मृत्यु चोटों और मौजूदा बीमारी’ के कारण हुई थी।’
निष्कर्ष: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अज़गर मोल्ला की मौत में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। जिले के भांगर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई थी, जिससे स्थानीय लोगों को लगा कि अज़गर मोल्ला चोर है और उन्होंने उसे पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में साहारुल मोल्ला, सैकत मंडल और शेख रफीकुल हसन को गिरफ्तार किया है।