कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित रेस्तरां रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में शामिल इस्लामिस्ट आतंकवादियों को पकड़ने के लिए NIA की मुहीम जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ओडिशा के संबलपुर में एक हिंदू ने बम ब्लास्ट कर आतंकी हमले को अंजाम दिया है। साथ ही मीडिया पर निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए दावा किया जा रहा है कि इस आतंकी हमले में एक हिंदू शामिल हैं इसलिए मीडिया इस पर रिपोर्ट नहीं कर रही है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह आतंकी हमला नहीं था।
कट्टरपंथी मीर फैसल ने X पर लिखा, ‘संबलपुर बम ब्लास्ट के आरोपी अविनाश मिश्रा को संबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। यह एक आतंकवादी हमला था, फिर भी कोई राष्ट्रीय मीडिया चैनल इस पर रिपोर्ट नहीं करा क्योंकि आरोपी एक हिंदू था।‘
Sambalpur bomb blast accused Avinash Mishra has been arrested by Sambalpur police. Three people were injured in the incident. It was a terrorist attack, yet no national media outlet reported on it because the accused was a Hindu. https://t.co/lvc04doGrp pic.twitter.com/cLXnEe1Faf
— Meer Faisal (@meerfaisal001) March 28, 2024
मीर फैसल के ट्वीट को हवाला देते हुए चरमपंथी मोहम्मद आसिफ खान ने लिखा, ‘भारतीय मीडिया कहाँ है??क्यों कोई इस बम ब्लास्ट के बारे में बात नहीं कर रहा? क्या यह एक आतंकी हमला नहीं है?‘
Where is Indian Media??
— Md Asif Khan (@imMAK02) March 29, 2024
Why is no one talking about this bomb blast? Isn't it a terror attack? https://t.co/yKOQ3fFsoi
वामपंथी X हैंडल ड्रंक जर्नलिस्ट भी मीर फैसल के ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा, ‘यह रामेश्वरम ब्लास्ट से कुछ अलग नहीं है, लेकिन इसे आतंकवादी हमला नहीं कहा जाएगा और मीडिया इसे समाचार के रूप में नहीं दिखाएगा।‘
This is no different from the Rameshwaram blast but this won't be called a Terrorist attack nor the media would show this as news. https://t.co/sSXAy7wjrU
— Drunk Journalist (@drunkJournalist) March 29, 2024
कट्टरपंथी इस्लामिस्ट शाहनवाज़ अंसारी ने लिखा, ‘उड़ीसा के संबलपुर में मस्जिद के बाहर बम से हमला करने वाले दहशतगर्द “अविनाश मिश्रा” को पुलिस गिरफ़्तार कर ली है। इस आतंकी हमले में तीन मुस्लिम नौजवान शदीद ज़ख़्मी हुए थे। हैरत की बात है कि इस आतंकी हमले की ख़बर नेशनल मीडिया से पूरी तरह ग़ायब है।‘
उड़ीसा के संबलपुर में मस्जिद के बाहर बम से हमला करने वाले दहशतगर्द "अविनाश मिश्रा" को पुलिस गिरफ़्तार कर ली है। इस आतंकी हमले में तीन मुस्लिम नौजवान शदीद ज़ख़्मी हुए थे। हैरत की बात है कि इस आतंकी हमले की ख़बर नेशनल मीडिया से पूरी तरह ग़ायब है। pic.twitter.com/r9AeVi0XML
— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) March 28, 2024
चरमपंथी अली सोहराब ने X पर लिखा, ‘उड़ीसा: संबलपुर मस्जिद के बाहर बम ब्लास्ट करने वाला “अविनाश मिश्रा” गिरफ्तार, घटना में तीन मुसलमान बुरी तरह से ज़ख्मी हुए थे। यह एक आतंकवादी हमला था, फिर भी राष्ट्रीय मीडिया ने इस पर रिपोर्ट नहीं की क्योंकि बम ब्लास्ट करने वाला आरोपी (मिश्रा) हिंदू है!‘
उड़ीसा: संबलपुर मस्जिद के बाहर बम ब्लास्ट करने वाला "अविनाश मिश्रा" गिरफ्तार, घटना में तीन मुसलमान बुरी तरह से ज़ख्मी हुए थे,
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) March 28, 2024
यह एक आतंकवादी हमला था, फिर भी राष्ट्रीय मीडिया ने इस पर रिपोर्ट नहीं की क्योंकि बम ब्लास्ट करने वाला आरोपी (मिश्रा) हिंदू है!pic.twitter.com/peCstKcCia
कट्टरपंथी अमीना कौसर ने लिखा, ‘संबलपुर बम ब्लास्ट के आरोपी अविनाश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। हिंदुत्व आतंकी हमले के बावजूद, राष्ट्रीय मीडिया अब भी खामोश है, केवल इसलिए क्योंकि दोषी हिंदू समुदाय से हैं।‘
Avinash Mishra, suspect in Sambalpur bomb blast, arrested. Despite being a Hindutva terrorist attack, national media is still silent only because the culprit is from Hindu community. #SambalpurBlast pic.twitter.com/ZOvlkiX19I
— أمينة Amina (@AminaaKausar) March 29, 2024
सीरियल फेक न्यूज़ पेडलर क्राइम रिपोर्ट्स इंडिया ने लिखा, ‘ओडिशा: संबलपुर मस्जिद रमजान बम ब्लास्ट के आरोपी अविनाश मिश्रा को संबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। यह एक आतंकी हमला था, फिर भी कोई राष्ट्रीय मीडिया चैनल इस पर रिपोर्ट नहीं करा क्योंकि आरोपी एक हिंदू था।‘
Odisha: Sambalpur Mosque #Ramadan bomb blast accused Avinash Mishra has been arrested by Sambalpur police. Three people were injured in the incident. It was a terrorist attack, yet no national media outlet reported on it because the accused was a Hindu.
— Crime Reports India (@AsianDigest) March 28, 2024
pic.twitter.com/tVhe0eHcKz
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो दुर्दांत अपराधी मुख्तार अंसारी के जनाजे की भीड़ का नहीं है
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमे ‘The News Indian express’ पर 28 मार्च 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक संबलपुर के पीर बाबा चौक में मस्जिद के पास बम फेंके जाने के मामले में पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अभिलाष मिश्रा के रूप में की गई। इस मामले में आईजी (उत्तरी रेंज) हिमांशु लाल ने बताया है कि जांच के बाद यह पता चला कि यह व्यक्तिगत प्रतिशोध का स्पष्ट मामला था और इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल शामिल नहीं है। जांच के दौरान, यह पाया गया कि आरोपी की ‘एसबीपी माफिया गैंग’ नामक इंस्टाग्राम पेज के सदस्य सुशील पाइका के साथ व्यक्तिगत लड़ाई थी। पाइका ने कथित तौर पर एक बार अभिलाष मिश्रा के पिता पर हमला किया था जिसके कारण उन्होंने बदला लेना चाहा था। उसने पाइका को बमबारी की घटना में फंसाने की योजना बनाई और बम पर ‘एसबीपी माफिया गिरोह’ का स्टिकर भी लगा दिया।
इसके अलावा, हमें वन इंडिया द्वारा प्रकाशित 28 मार्च की रिपोर्ट मिली। वन इंडिया के मुताबिक, ओडिशा, संबलपुर मंगलवार 26 मार्च को क्रूड बम/देसी बम हमले में तीन लोग घायल हो गए थे। हालांकि, अब वे खतरे से बाहर हैं। वन इंडिया ने आगे लिखा, ‘अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह हिंसा का कृत्य व्यक्तिगत प्रतिशोध के कारण हुआ था, न कि समुदायिक विवाद के कारण। आरोपी अपने पिता पर हुए हमले का बदला लेने की कोशिश की थी।‘
पड़ताल में हमने संबलपुर के एसपी मुकेश कुमार भामू से सम्पर्क किया। उन्होंने हमने बताया कि अभिलाष मिश्रा आईटीआई का स्टूडेंट है। उसका सुशील पाइका से पुराना विवाद है, सुशील को फंसाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया। हमने सभी पहलू पर जांच की, यह किसी तरह का आतंकी हमला नहीं था।
जानकारी के लिए यह भी बता दें ओडिशा संबलपुर में हुआ देसी बम का ब्लास्ट बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट से बहुत अलग है। बेंगलुरु में IED का इस्तेमाल किया गया था। क्रूड बम और IED में मुख्य अंतर हैं। क्रूड बम एक साधारण, असंगठित और स्वदेशी तरीके से बनाया गया होता है जिसमें घरेलू सामग्री जैसे पेट्रोल, गैसोलीन, फायरक्रैकर्स और पूछ का पाउडर का उपयोग किया जाता है। वहीं IED एक सुधारित, प्रायोगिक, और अधिक विशेषज्ञ ढंग से बनाया जाता है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संवेदनशील सेंसर्स का उपयोग किया जाता है। इसका निर्माण और प्रक्रिया अधिक विशेषज्ञीकृत होती है, और इसके लिए विशेष शिक्षा और विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है।
निष्कर्ष: ओडिशा के संबलपुर में हुए देसी बम ब्लास्ट का कारण दो लोगों के बीच निजी दुश्मनी थी। इस मामले में किसी भी प्रकार का साम्प्रदायिक एंगल नहीं है।
दावा | ओडिशा संबलपुर ने आतंकी हमला हुआ था |
दावेदार | कट्टरपंथी इस्लामिस्ट |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़ें: केरल में RSS नेता के घर से मिले 770 किलो विस्फोटक में आतंकी एंगल नहीं है