Home अन्य केरल में RSS नेता के घर से मिले 770 किलो विस्फोटक में आतंकी एंगल नहीं है
अन्यराजनीतिहिंदी

केरल में RSS नेता के घर से मिले 770 किलो विस्फोटक में आतंकी एंगल नहीं है

Share
Share

सोशल मीडिया पर केरल में एक RSS नेता के घर से 770 किलो विस्फोटक जब्त होने की खबर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि केरल पुलिस ने स्थानीय RSS नेता वडक्केल प्रमोद और उनके चचेरे भाई वडक्केल शांता के घर में रखे विस्फोटक जब्त किए हैं। कई यूजर्स ने इस मामले को आतंकी एंगल देते हुए कहा है कि यहां कोई NSA और UPA लागू नहीं होगा, क्योंकि यह केवल मुसलमानों पर लागू होता है।

कांग्रेस केरल ने इस मामले को शेयर करते हुए लिखा, ‘केरल पुलिस ने RSS के स्थानीय नेता वडक्केल प्रमोद और उनके चचेरे भाई वडक्केल शांता के घरों से 770 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया। भाजपा के लोग अक्सर आतंक फैलाने और राज्य के खिलाफ साजिश रचने की इसी तरह की घटनाओं में पकड़े गए हैं। इतने भारी विस्फोटक इकट्ठा करने की ताज़ा कोशिश के पीछे बीजेपी का असली मकसद क्या था? क्या यह चुनाव से पहले आतंकित करने और राजनीतिक और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए था? क्या @NIA_India जांच अपने हाथ में लेगी?”

तन्मय ने लिखा, “आरएसएस-आतंकवादी संगठन। पनूर में RSS नेता के घर से 770 किलोग्राम विस्फोटक जब्त, #बीजेपी क्षेत्रीय नेता फरार।’

हारुन खान ने लिखा, ‘पनूर में RSS नेता के घर से 770 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया। कोलावेल्लोर पुलिस ने आरएसएस के स्थानीय नेता वडक्केल प्रमोद और उनके चचेरे भाई वडक्केल शांता के घरों में रखे विस्फोटकों को जब्त कर लिया। क्षेत्रीय नेता प्रमोद फरार। एनएसए/यूएपीए लागू नहीं होगा क्योंकि यह केवल मुसलमानों के लिए है।

विजय थोट्टाथिल ने लिखा, ‘हेडलाइन में कहा गया है कि केरल के कन्नूर के पनूर में RSS नेता प्रमोद और उनके रिश्तेदार के घर से 770 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया। तब से तथाकथित नेता भूमिगत है और पुलिस तलाश कर रही है! मुझे लगता है कि योजना पूरे कन्नूर शहर पर बमबारी करने की थी?? आतंकवादी को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सजा दी जानी चाहिए।’

गुरुरन अंजन ने लिखा, ‘#KERALA: TERR0R ACT IN Kannuru, KERALA.! कन्नूर में RSS नेता वडक्केल प्रमोद और उनकी चचेरी बहन शांता के घर से 770 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया-प्रमोद #फरार है.! RSS नेता आतंकवादियों की तरह अपने विस्फोटक घर पर क्यों रखते हैं?’

वहीं सदफ आफरीन, सैफुद्दीनइंडिया, पीयूष मानुष और नागरिक नाम के एक्स हैंडल से भी यही दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो दुर्दांत अपराधी मुख्तार अंसारी के जनाजे की भीड़ का नहीं है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में ओनली फैक्ट की टीम ने कोलावेलोर पुलिस से संपर्क किया और इस मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि 770 किलोग्राम विस्फोटक पटाखे जब्त किया गए हैं। आरोपी केरल में आगामी 14 अप्रैल को विशु उत्सव के दौरान 770 किलोग्राम पटाखे अवैध रूप से वितरित करने की योजना बना रहे थे। आरोपी के पास पटाखे बेचने का लाईसेंस नहीं था। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में आतंकी एंगल नहीं है।

निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि आरोपी विशु उत्सव पर अवैध रूप से पटाखे बेचने की योजना बना रहे थे। इस मामले में कोई आतंकी एंगल नहीं है।

दावा केरल पुलिस ने RSS नेता के घर से 770 किलो विस्फोटक ज़ब्त किया।
दावेदार कांग्रेस केरल, तन्मय, हारून खान व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक
Share