Home हिंदी इंडोनेशिया में PM का विरोध नहीं हुआ, गो बैक वाली फोटो है एडिटेड
हिंदी

इंडोनेशिया में PM का विरोध नहीं हुआ, गो बैक वाली फोटो है एडिटेड

Share
Share

प्लेकार्ड पकड़े हुए एक महिला की तस्वीर, जिस पर ‘गो बैक मोदी… अगेन गो बैक मोदी’ लिखा है, सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

यह फोटो तब वायरल की जा रही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा के लिए यहां के दौरे पर हैं।

इस फोटो को राजस्थान कांग्रेस में अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य मोहम्मद वसीम, राजस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिया सदस्य प्रशान्त कुमार रंजन समेत कई अन्य कांग्रेस समर्थक यूजर्स ने शेयर किया है।

https://twitter.com/Baap_Ji1/status/1593084359783124994?t=6O3uQbmsPjTHZc7G522C9g&s=08

यूजर्स द्वारा किए गए दावे की हमारी टीम ने पड़ताल की। हमारी पड़ताल में इसकी सच्चाई बिल्कुल अलग निकली।

Fact Check

अपनी पड़ताल के शुरू में हमनें वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें फोटो शेयरिंग और फोटो होस्टिंग करने वाले अमेरिकी एप Imgur पर वायरल तस्वीर से मिलती जुलती फोटो मिल गई। वेबसाइट में वजाहत अली नामक स्तम्भकार के एक ट्वीट को भी एम्बेड किया गया था जिससे यह फोटो ली गई थी।

स्त्रोत : Imgur

वजाहत द्वारा ट्वीट की गई फोटो को देखने पर पता चला कि वास्तविक प्लेकार्ड अमेरिका में रिपब्लिकन के खिलाफ विरोध करने वाली एक महिला के बारे में था। इस महिला ने अपने प्लेकार्ड पर लिख रहा था, “रिपब्लिकन को बाहर करने के लिए डेमोक्रेट्स और निर्दलीय लोगों को एकजुट होना चाहिए। इस नवंबर में ब्लू वोट करें।”

हालांकि वायरल तस्वीर में दिख रहे शब्द गो बैक मोदी… अगेन गो बैक मोदी फोटोशॉप के जरिए जोड़े गए ताकि लोगों में भ्रम पैदा हो।

इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट है कि इंडोनेशिया में महिला ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए गो बैक का प्लेकार्ड नहीं दिखाया।

Claimइंडोनेशिया में महिला ने PM मोदी के लिए गो बैक का प्लेकार्ड दिखाकर उनका विरोध किया गया
Claimed byराजस्थान कांग्रेस में अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य मोहम्मद वसीम, राजस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिया सदस्य प्रशान्त कुमार रंजन समेत कई कांग्रेस समर्थक यूजर्स
Fact Check फर्जी है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

Share