हिंदी

अंकलेश्वर में भगवान श्री गणेश की मूर्ति लाते वक्त बिजली के तार से छूने वाली घटना का सच ये है

गणेश उत्सव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि गुजरात के अंकलेश्वर में 23 फिट ऊँची गणेश मूर्ति लाते वक्त बिजली के तार से छूकर 3 लड़के मर गए और 7 गंभीर हालत में हैं।

इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं कि संकटमोचन, विघ्नहर्ता के सामने घटना हो गई पर भगवान आये नहीं बचाने ?

इस वीडियो को एडवोकेट अशोक कुमार, ST SC OBC एकता मंच, लेखक सुभाष चंद्र कुशवाहा, ब्लॉगर मेखराज मीणा समेत कई अन्य यूजर्स ने शेयर किया है।

आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक

Fact Check

वायरल वीडियो सन्देहास्पद लगा लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली।

वीडियो के कैप्शन में दिए गए कीवर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिन्हें देखने पर मालूम हुआ कि घटना अभी की नहीं बल्कि 3 साल पुरानी अगस्त 2019 की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 15-20 युवा एक विशाल गणेश की मूर्ति की स्थापना करने के लिए इसे सूरत से अंकलेश्वर ला रहे थे लेकिन जब वे अंकलेश्वर के आदर्श मार्केट एरिया पहुंचे तो मूर्ति हाई-टेंशन तार को छू गई जिस कारण से 2 युवाओं अमित सोलंकी व कुणाल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में करीब आधा दर्जन युवा घायल भी हो गए थे जिन्हें बाद में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उस वक्त घटना को गुजरात के कई स्थानीय मीडिया चैनलों जैसे टीवी9 गुजराती व अहमदाबाद मिरर ने भी रिपोर्ट किया था।

आर्काइव लिंक

इस प्रकार से तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ हो जाता है कि यह घटना 3 साल पुरानी है और वर्तमान में ऐसी कोई घटना अंकलेश्वर में नहीं घटी है।

Claim अंकलेश्वर में 23 फिट ऊँची गणेश मूर्ति लाते वक्त बिजली के तार से छूकर 3 लड़के मर गए और 7 गंभीर हालत में हैं।
Claimed by एडवोकेट अशोक कुमार, ST SC OBC एकता मंच, लेखक सुभाष चंद्र कुशवाहा, ब्लॉगर मेखराज मीणा समेत कई अन्य यूजर्स
Fact Checkदावा भ्रामक है, घटना 3 साल पुरानी है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंड़ाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगो की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द। 

Share
Tags: Ankleshwar Ganesh Idol Electrocution Surat Old Video Fact Check Misleading

This website uses cookies.