सोशल मीडिया पर कुछ युवकों द्वारा एक मुस्लिम लड़की का बुर्का उतारने और उसके साथ बदसलूकी करने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया और चोटी खींची, कपड़े उतारने की भी कोशिश की। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
IND Story’s ने एक्स पर वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया और चोटी खींची,कपड़े उतारने की भि कोशिश की। इस मामले में छे लोगो की गिरफ्तारी हुई है। लेकिन इनको लड़की को हाथ लगाने का अधिकार किसने दिया । ऐसे पिल्लो को देश निकाला दे देना चाहिए।’
— IND Story's (@INDStoryS) April 14, 2025
मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया
और चोटी खींची,कपड़े उतारने की भि कोशिश की।
इस मामले में छे लोगो की गिरफ्तारी हुई है।
लेकिन इनको लड़की को हाथ लगाने का अधिकार किसने दिया ।
ऐसे पिल्लो को देश निकाला दे देना चाहिए ।
Cc@Entidoto .#Burkha… pic.twitter.com/cE80jJG71s
Harevee नाम के हैंडल ने लिखा, ‘मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया और चोटी खींची,कपड़े उतारने की भि कोशिश की । इस मामले में छे लोगो की गिरफ्तारी हुई है । लेकिन इनको लड़की को हाथ लगाने का अधिकार किसने दिया । ऐसे पिल्लो को देश निकाला दे देना चाहिए।’
मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया और चोटी खींची,कपड़े उतारने की भि कोशिश की ।
— H̤
इस मामले में छे लोगो की गिरफ्तारी हुई है ।
लेकिन इनको लड़की को हाथ लगाने का अधिकार किसने दिया ।
ऐसे पिल्लो को देश निकाला दे देना चाहिए । pic.twitter.com/xWigV8YFf9ⱤVÉÈ (@Entidoto) April 13, 2025
रफीक अहमद ने लिखा, ‘मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया और चोटी खींची,कपड़े उतारने की भि कोशिश की । इस मामले में छे लोगो की गिरफ्तारी हुई है । लेकिन इनको लड़की को हाथ लगाने का अधिकार किसने दिया । ऐसे पिल्लो को देश निकाला दे देना चाहिए, और नहीं तो जहां दिखाई दे जूते की माला पहनाएं in बलात्कारियों को आदर्श मानने वाले को’
मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया और चोटी खींची,कपड़े उतारने की भि कोशिश की ।
— Rafique Ahmad रफ़ीक अहमद رفیق احمد (@TheRafiqueAhmad) April 13, 2025
इस मामले में छे लोगो की गिरफ्तारी हुई है ।
लेकिन इनको लड़की को हाथ लगाने का अधिकार किसने दिया ।
ऐसे पिल्लो को देश निकाला दे देना चाहिए, और नहीं तो जहां दिखाई दे जूते की माला…
वहीं Voice of Humans और Voice of Muslim ने भी आरोपियों को हिंदू बताकर वीडियो को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में 157 स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र के पास नहीं होने का दावा भ्रामक है
फैक्ट चेक
दावे की जांच के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें 14 अप्रैल 2025 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक के पास की है। दरअसल, खालापार निवासी एक मुस्लिम महिला फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। शामली जिले के थानाभवन थानाक्षेत्र के गांव इस्माइलपुर गांव निवासी सचिन भी कंपनी में काम करता है। शनिवार दोपहर में सचिन महिला के घर पहुंचा। उसे सुजडू से किश्त का कलेक्शन कर लाना था। महिला ने अपनी बेटी को उसके साथ बाइक पर भेज दिया।

युवक व युवती वापस लौट रहे थी। इसी दौरान खालापार में दर्जी वाली गली में सामने आठ-दस युवकों ने दोनों को रोक लिया। आरोपी युवकों ने दोनों को पीटा। आरोप है कि युवती का बुर्का उतार दिया उसे बेनकाब कर दिया। चोटी खींची गई। निवस्त्र करने का भी प्रयास किया। वीडियो भी वायरल कर दी गई। पीडिता ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में युवकों की पहचान कर रविवार देर शाम छह आरोपी मुस्लिम युवकों शोएब, शमी, सरताज, शादाब, उमर व अर्श को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि 12 अप्रैल की शाम को खालापार कसबे में हिंदू युवक के साथ बाइक पर जा रही मुस्लिम युवती व युवक को रोक कर स्थानीय लोगों ने मारपीट की थी। पीड़िता द्वारा दी गई एफआईआर के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दावा | मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया, चोटी खींची और कपड़े उतारने की कोशिश की। |
दावेदार | IND Story’s, Voice of Humans और Voice of Muslim |
निष्कर्ष | मुजफ्फरनगर में मुस्लिम लड़की का बुर्का उतारने वाले हिंदू नहीं है। इस घटना में सही आरोपी मुस्लिम हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। |