Home अन्य बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक
अन्यहिंदी

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

Share
Share

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुस्लिम युवक की पिटाई, अयोध्या में सामूहिक शौचालय, मेरठ में पुलिस की पिटाई से मुस्लिम युवक की मौत, गौहत्या मामले में मुस्लिम युवक की पिटाई और दिल्ली में मामू भांजा दरगाह को ध्वस्त करने के दावे को शामिल किया है।

1. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुस्लिम युवक की पिटाई का दावा भ्रामक 

कट्टरपंथी हैंडल काशिफ अर्सलान ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उत्तरप्रदेश – कुशीनगर, दो मुस्लिम युवाक को अपहरण के बाद एक को नग्गा करके बुरी तरह पीटा ,जबकि दूसरे युवक को ठन्डे पानी में खड़े रहने पर मजबूर किया और ये सारे वारदात का वीडियो बना कर वायरल भी किया,काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की,नितिन मधेशिया, आदित्य सिंह, आर्यन सिंह, अर्जुन, युवराज, चंदन, मुस्लमानों का मोब्लिचिंग इतना आसान हो गया है के कोई भी हिन्दू भीड़ किसी भी मुस्लमान को जब चाहे जहाँ चाहे मार देती है, फिर पुलिस हलके धारा लगाती है जिससे बेल मिल जाता है और हिन्दू संगठन वाले मला पहना कर स्वागत करते हैँ, हिन्दू वादी पार्टियां टिकट देती है।’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। जांच में पता चला कि इस घटना में आरोपी पक्ष में मुस्लिम समुदाय के युवक भी शामिल हैं, घटना में सांप्रदायिक विवाद नहीं है।

2. वाराणसी में बन रहे सामूहिक शौचालय का वीडियो अयोध्या का बताकर वायरल 

राजीव त्यागी ने लिखा, ‘अयोध्या आने वाले आगंतुकों के लिए व्यवस्था – खुले भारतीय शौचालयों की दो पंक्तियाँ, उनकी सामग्री को सीधे एक खुली गहरी खाई वाले शौचालय में डाला जाता है…’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि सोशल मीडिया में सामूहिक शौचालय का वायरल वीडियो अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का नहीं हैं, बल्कि यह वीडियो वाराणसी में ‘स्वर्वेद महामंदिर धाम’ के उद्घाटन कार्यक्रम का है।

3. मेरठ में पुलिस की पिटाई से हुई मुस्लिम युवक की मौत? 

दी मुस्लिम ने लिखा, ‘लोकेशन –मेरठ, यूपी। शोहराब गेट चौकी पुलिस कस्टडी में मुस्लिम लड़के की मौत। पुलिस पर लगे समझौते का दबाव बना रही थी, पुलिस के पिटाई करने से हुई युवक की मौत। मृतक युवक को पुलिस अस्पताल ने भर्ती करवाया जहाँ डॉ ने मृत घोषित किया। चौकी पर परिजनों का हंगामा जारी, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर ली, तहरीर लेकर अपने बचाव में जुटी पुलिस।’

फैक्ट चेक:  हमारी पड़ताल में पता चला कि मुस्लिम युवक की मौत बीमारी के कारण हुई है। पुलिस कस्टडी में मुस्लिम व्यक्ति की मौत का दावा गलत है।

4. यूपी पुलिस ने गौहत्या के मामले में मुस्लिम युवक को प्रताड़ित किया?

इस्लामिक कट्टरपंथी हैंडल काशिफ अर्सलान ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उत्तरप्रदेश – पुलिस के 5 अधिकारियों ने गोहत्या से जुड़े होने के संदेह में एक मुस्लिम व्यक्ति को प्रताड़ित करते हुए उसके मलाशय(पखाने के रास्ते) में छड़ी डाली और उसे बिजली के झटके दिए। @Uppolice को उन सभी को तत्काल ससपेंड करे, या फिर खुल कर आधिकारिक बयान जारी करें के हम केवल एक समुदाय विशेष को ही सुरक्षा प्रदान करेंगे,मुसलमान अपनी हिफाज़त खुद करें।’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है। पुलिस पर गौहत्या नहीं, बाइक चोरी के आरोप में युवक को प्रताड़ित करने का आरोप था। इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया, साथ ही उन्हें सस्पेंड भी किया गया था।

5. दिल्ली में अतिक्रमण के नाम पर मामू भांजा दरगाह पर बुलडोजर चलाकर मस्जिदों को बनाया जा रहा निशाना?

कट्टरपंथी हारून खान ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘दिल्ली में रानी झाँसी रोड स्थित “मामू भांजे दरगाह” पर चला बुलडोजर। दिल्ली/यूपी समेत देशभर में मुस्लिम मजार और मस्जिदें निशाने पर हैं।’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि रानी झांसी रोड पर अतिक्रमण की वजह से मंदिर, पुलिस चौकी और मस्जिद सब को ध्वस्त किया गया है। मगर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा केवल दरगाह को ध्वस्त करने का दावा भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share