अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, मोहम्मद ज़ुबैर द्वारा एथलीट अंजू को भाजपा सदस्य बताने, राम मंदिर में दलित की पिटाई, बिहार में हिंदू लड़कों द्वारा मुस्लिम लड़की से दुष्कर्म, महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए बाबा का वीडियो और राम मंदिर में प्रसाद के रूप में गोबर खिलाने के दावे को शामिल किया है।

1. एथलीट अंजू जॉर्ज भाजपा की सदस्य हैं? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली में ईसाई समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर भारत की दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज वहां मौजूद थीं, उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। जिसके बाद फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एएनआई यह बताना भूल गया कि भाजपा सदस्य अंजू जॉर्ज 2019 में पार्टी में शामिल हुईं थी।

Source-X

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि यह दावा झूठा है। साल 2019 में अंजू के भाजपा में शामिल होने की खबरें सामने आई थी।  मगर इसके बाद अंजू ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया। 

2. अयोध्या के राम मंदिर में हुई दलित की पिटाई? 

कट्टरपंथी मोहम्मद तनवीर ने लिखा, ‘ धार्मिक समारोह मे दलित युवक ने फूल फेंक दिया तो दो व्यक्ति ने पकड़ कर धुन दिया। अरे भाई तुम्हारा काम है मुसलमानों की मस्जिद पर हमला करना मुस्लिम विरोधी दंगों में आगे रहना यह,धार्मिक काम उच्च जातियों के लिए रिजर्व है।’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि अयोध्या में राम मंदिर समारोह के दौरान फूल फेंकने पर दलित लड़के की पिटाई का दावा झूठा है। असल में यह मामला हरियाणा के गीता जयंती समारोह में टीचरों द्वारा एक छात्र को पीटने का है।

3. बिहार में हिंदू लड़कों ने किया मुस्लिम लड़की के साथ दुष्कर्म?

कट्टरपंथी रूही ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सड़ा हुआ समाज। बिहार – हिन्दू लड़कों ने मुस्लिम लड़की को जंगल में ले जा किया बलात्कार और वीडियो बना कर कर दिया वाइरल। लड़की (मत करो भैय्या ये सब हम आपकी बहन बेटी की तरह हैँ ) कहते हुए रोती रही माफ़ी मांगती रही वहशी दरिंदे नोंचते रहे जिस्म।!’

Source-X

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि यह घटना बिहार की नहीं बल्कि यूपी के कौशांबी की है, यह घटना चार साल पुरानी है। वहीं नाबालिग से गैंग रेप के तीनों आरोपी मुस्लिम समुदाय से हैं। हिन्दुओं द्वारा मुस्लिम युवती के साथ दुष्कर्म का दावा गलत है।

4. महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए बाबा का वीडियो वायरल 

कट्टरपंथी अली सोहरब ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बाबा का आयुर्वेदिक इलाज!’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि  महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए बाबा का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। इसे हिन्दुओं को बदनाम करने के की मंशा से सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।

5. क्या राम मंदिर में प्रसाद के रूप में खिलाया गया गोबर?

एक एंटी हिंदू हैंडल पारो निधि राव ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘राम मंदिर की त्यारियां जोरो शोरो से चल रही हैं प्रशाद की रिहर्सल की जा रही हैं। लंगर प्रशाद का बहुत बड़ा इंतजाम क्या जाएगा। अंधभक्तों की मर्जी के मॉल के सिलसले में कुछ ठेकेदारों से बात चल रही है जो डेली ताजा गौ गोबर मूत मंदिर पहुंचाया करेंगे। अंधभक्तों तुम्हारी तो मौज हो गई रे।’

Source-X

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो राम मंदिर का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का है। जिसे झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

 

Share
Tags: Ayodhya Fact Check Fake News Misleading PM Modi ram mandir top 5 fact check फैक्ट चेक

This website uses cookies.