बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने तमिलनाडु में पीटी टीचर द्वारा दलित छात्र की पिटाई, संजय निरुपम एकनाथ शिंदे को कहा गद्दार, यूपी में सरकार द्वारा शराब पर ‘एक पर एक फ्री’ नीति लागू,पति द्वारा पत्नी को पीटने का वीडियो और अलीगढ़ में मुस्लिम युवक की हत्या के दावे को शामिल किया है।
1. तमिलनाडु में पीटी टीचर द्वारा दलित छात्र को पीटने की घटना में जातिगत एंगल नहीं है
The Dalit Voice नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘एक सरकारी स्कूल के कक्षा 6 के दलित छात्र को एक हिंदू पीटी शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, लड़के की हालत गंभीर है, यह दर्दनाक घटना तमिलनाडु के विल्लुपुरम की है।’
#Horrific A Dalit student of class 6 of a government school was brutally beaten by a caste Hindu PT teacher, the condition of the boy is critical, this painful incident is from Villupuram, Tamil Nadu.#DalitLivesMatter pic.twitter.com/5ntcpHkR2O
— The Dalit Voice (@ambedkariteIND) March 29, 2025
फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में पता चला कि तमिलनाडु में पीटी टीचर द्वारा छात्र को पीटने के मामले में जातिगत एंगल नहीं है। पीड़ित छात्र और टीचर दोनों ही एससी समुदाय से हैं।
2. एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने वाला संजय निरुपम का वीडियो एडिटेड है
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘संजय @sanjaynirupam निरुपम जी एकनाथ शिंदे गद्दार हैं या नहीं? कौन सा वाला संजय सच्चा है और कौन सब निरुपम झूठा?’
संजय @sanjaynirupam निरुपम जी एकनाथ शिंदे गद्दार हैं या नहीं?
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) March 27, 2025
कौन सा वाला संजय सच्चा है और कौन सब निरुपम झूठा? pic.twitter.com/RMDrvKAbwa
फैक्ट चेक: संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे को गद्दार नहीं कहा है। उन्होंने शिवसेना-यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बयान को दोहराते हुए उनपर पलटवार किया था। संजय निरुपम के इस वीडियो को एडिट कर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने वाला संजय निरुपम का वीडियो एडिटेड हैhttps://t.co/Ugvux25EBi
— Only Fact (@OnlyFactIndia) March 28, 2025
3. यूपी सरकार द्वारा शराब पर ‘एक पर एक फ्री’ नीति लागू करने का दावा भ्रामक है
दुर्गेश पाठक ने लिखा, ‘UP के युवा रोज़गार मांग रहे हैं। • महिलाएं अपराध से मुक्ति मांग रही हैं। • अभिभावक शिक्षा में सुधार मांग रहे हैं। • बुज़ुर्ग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में योगी जी की प्राथमिकता’
• UP के युवा रोज़गार मांग रहे हैं।
— Durgesh Pathak (@ipathak25) March 26, 2025
• महिलाएं अपराध से मुक्ति मांग रही हैं।
• अभिभावक शिक्षा में सुधार मांग रहे हैं।
• बुज़ुर्ग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तरस रहे हैं।
ऐसे में योगी जी की प्राथमिकताpic.twitter.com/ID9terHFJJ
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसी कोई नीति लागू नहीं की है। दरअसल, 1 अप्रैल 2025 से नई आबकारी नीति लागू होने वाली है, जिसके तहत ई-लॉटरी सिस्टम के जरिए शराब लाइसेंस आवंटित किए जाएंगे। इससे पहले, 31 मार्च 2025 तक शराब की दुकानों को पुराना स्टॉक खत्म करना है। इसी के चलते कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए “एक पर एक फ्री” का ऑफर दिया है। हालांकि, आबकारी विभाग ने इसे अनधिकृत फैसला बताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
4. पति द्वारा पत्नी को पीटने का वीडियो भारत नहीं, मलेशिया का है
इमरान जिमी ने लिखा, ‘अब तो ऐसा लगता है भारत में ये मारने मराने का ट्रैंड चल रहा है ताकि ये क्रिमिनल न्यूज पेपर के हेड लाइन बन सकें वैसे सावधान इंडिया तो टीवी पर बैन हो गया है अब सावधान इंडिया का लाइव शो रियल में देखने को मिलता है हर रोज सबसे बड़ा रोल ये कैमरामैन का है,इसे तो अवॉर्ड मिलना चाहिए’
अब तो ऐसा लगता है भारत में ये मारने मराने का ट्रैंड चल रहा है ताकि ये क्रिमिनल न्यूज पेपर के हेड लाइन बन सकें
— Imranzeemi (@imranzeemi) March 26, 2025
वैसे सावधान इंडिया तो टीवी पर बैन हो गया है अब सावधान इंडिया का लाइव शो रियल में देखने को मिलता है हर रोज
सबसे बड़ा रोल ये कैमरामैन का है,इसे तो अवॉर्ड मिलना चाहिएpic.twitter.com/39u1SWLhNp
फैक्ट चेक: पति द्वारा पत्नी को पीटने का वीडियो भारत का नहीं है। यह वीडियो मलेशिया के कुआलालंपुर का है, जिसे भारत का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
5. अलीगढ़ में मुस्लिम युवक की हत्या में धार्मिक एंगल नहीं है
हारून खान ने लिखा, ‘अलीगढ़ में सेहरी के दौरान 25 वर्षीय मुस्लिम युवक हारिस की गोली मारकर हत्या कर दी गई।हमलावरों ने तब तक अंधाधुंध फायरिंग की, जब तक हारिस की मौत नहीं हो गई। उस पर करीब 8-9 राउंड गोलियां दागी गईं। हारिस रात 3:30 बजे क्रिकेट खेलकर घर लौट रहा था।योगी की क़ानून व्यवस्था कहाँ है?’
Muslim youth Haris (25) was shot dead during Sehri in Aligarh.
— هارون خان (@iamharunkhan) March 14, 2025
Attackers kept firing recklessly until Haris died, Around 8-9 rounds were fired at him.
Haris was returning home at 3;30 AM after playing cricket.
Where is Yogi's law and order? pic.twitter.com/UvMrPLONnm
फैक्ट चेक: अलीगढ़ में मुस्लिम युवक की हत्या में धार्मिक एंगल नहीं है। पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। रिपोर्ट के अनुसार, हारिस की हत्या निजी रंजिश के कारण अरबाज, शानू, रितिक, जैद और बाबर ने मिलकर की थी।