बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने न्यूज़ नेशन पर कुलदीप मिश्रा द्वारा नारियल को हवा में उड़ाने का वीडियो, मेरठ में पति की हत्या करने वाली मुस्कान का डांस वीडियो, गाजियाबाद में भाजपा विधायक द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मारपीट, बीजेपी नेता की बेटी की शादी मुसलमान से होना और बिहार में छोटेलाल द्वारा बुजुर्ग दलित महिला से दुष्कर्म के दावों को शामिल किया है।
1. कुलदीप मिश्रा द्वारा नारियल को हवा में उड़ाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है
मंजीत घोसी ने लिखा, ‘मीडिया और ये कुलदीप मिश्रा सब मिलकर चुटिया बना रहे हौ लोगो को नारियल के दोनों तरफ़ धागा लगाकर कैमरे में छुपाकर पर वो भी छुपा ना सके वाह रे दलालो. धर्म के नाम पर कितना मूर्ख बनाओगे.’
मीडिया और ये कुलदीप मिश्रा सब मिलकर चुटिया बना रहे हौ लोगो को
— Manjeet Ghoshi (@ghoshi_manjeet) March 22, 2025
नारियल के दोनों तरफ़ धागा लगाकर कैमरे में छुपाकर पर वो भी छुपा ना सके
वाह रे दलालो
धर्म के नाम पर कितना मूर्ख बनाओगे pic.twitter.com/JIJGn6vtHZ
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो न्यूज़ नेशन के ‘ऑपरेशन पाखंड’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसे एडिट कर गलत संदर्भ में पेश किया गया है। असल वीडियो में कुलदीप मिश्रा ने बाबा दयानंद महाराज के फर्जी चमत्कार का पर्दाफाश किया था, जहां उन्होंने सफेद धागे की मदद से नारियल को हवा में उठाने की चालाकी का खुलासा किया।
2. वायरल वीडियो में डांस कर रही महिला अपने पति की हत्यारोपी मुस्कान रस्तोगी नहीं हैं
किकी सिंह ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘गौर से देखिए यह वही मुस्कान रस्तोगी है जिसने अपने पति को 15 टुकड़ों में काट दिया है नंगी होकर तो पहले से ही घूम रही थी बस ग्राहक नहीं मिल रहा था’
गौर से देखिए यह वही मुस्कान रस्तोगी है जिसने अपने पति को 15 टुकड़ों में काट दिया है
— Kikki Singh (@singh_kikki) March 21, 2025
नंगी होकर तो पहले से ही घूम रही थी बस ग्राहक नहीं मिल रहा था pic.twitter.com/7QbYppcyp3
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वीडियो में डांस कर रही महिला सौरभ की पत्नी मुस्कान नहीं है। वायरल वीडियो कंटेंट क्रिएटर पलक सैनी का है। जिसे मुस्कान का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया गया।
3. गाजियाबाद में भाजपा विधायक द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मारपीट की घटना 5 साल पुरानी है
वसिम अकरम त्यागी ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ग़ाज़ियाबाद के लोनी में सलाम होटल है। लोनी विधायक @nkgurjar4bjp इस होटल के नाम पर अपनी गंदी सियासत चलाते हैं। कभी होटल वाले को धमकाते हैं, कभी अफसरो को, अब तो हद ही हो गयी उन्होंने इस अफ़सर को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि अफसर ने होटल बंद करने से मना किया था।’
ग़ाज़ियाबाद के लोनी में सलाम होटल है। लोनी विधायक @nkgurjar4bjp इस होटल के नाम पर अपनी गंदी सियासत चलाते हैं। कभी होटल वाले को धमकाते हैं, कभी अफसरो को, अब तो हद ही हो गयी उन्होंने इस अफ़सर को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि अफसर ने होटल बंद करने से मना किया था। pic.twitter.com/RtHyVx2dT3
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) March 20, 2025
फैक्ट चेक: भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मारपीट का मामला साल 2019 का है। इस मामले में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। घटना को हाल फिलहाल का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
गाजियाबाद में भाजपा विधायक द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मारपीट की घटना 5 साल पुरानी हैhttps://t.co/NDLOfN3eiw
— Only Fact (@OnlyFactIndia) March 21, 2025
4. मोहन भागवत, आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, धीरेन्द्र शाश्त्री की बहन-बेटियों की शादी मुसलमान से होने का दावा भ्रामक है
तनवीर रंगरेज ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दामाद मुसलमान हैं, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के दामाद मुसलमान हैं, मुरली मनोहर जोशी के दामाद भी मुसलमान हैं, हिंदू कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की बहन ने मुसलमान से शादी की है, बीजेपी नेता ओम बिरला की बेटी ने मुसलमान युवक से विवाह किया है और बाल ठाकरे की पोती ने भी मुसलमान से शादी की है।
वाह चाचा वाह
— TANVIR RANGREZ (@virjust18) March 16, 2025
आपने तो सारे बड़े बीजेपी नेताओं के मुस्लिम दामाद एक साथ गिना दिए ,,, ऐसे कौन धोती के साथ चढ्ढी उतरता है ,,, pic.twitter.com/5YGbt2VD2b
फैक्ट चेक: पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। किसी भी बीजेपी नेता की बेटी की शादी मुसलमान से नहीं हुई है।
5. बिहार में बुजुर्ग दलित महिला से दुष्कर्म का आरोपी छोटेलाल नहीं, छोटे आलम है
सूरज रावत ने एक्स पर लिखा, ‘बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त! बुजुर्ग दलित महिला से दरिंदगी गोपालगंज में 80 वर्षीय दलित महिला के साथ बलात्कार! आरोपी छोटेलाल ने मारपीट कर घटना को अंजाम दिया, शिकायत के बाद आरोपी के परिवार ने जातिसूचक गालियां देकर धमकाया। नीतीश कुमार और BJP के शासन में जंगलराज चरम पर! क्या बिहार में महिलाएं, खासकर दलित, सुरक्षित हैं? अपराधियों को फास्ट-ट्रैक कोर्ट से सजा दो! सरकार जवाब दे—आखिर कब खत्म होगा यह जंगलराज?’
— Suraj rawat (@Surajrawat097) March 17, 2025
बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त! बुजुर्ग दलित महिला से दरिंदगी
गोपालगंज में 80 वर्षीय दलित महिला के साथ बलात्कार! आरोपी छोटेलाल ने मारपीट कर घटना को अंजाम दिया, शिकायत के बाद आरोपी के परिवार ने जातिसूचक गालियां देकर धमकाया।नीतीश कुमार और BJP के शासन में जंगलराज चरम पर!… pic.twitter.com/5rmNWVLwCl
फैक्ट चेक: गोपालगंज में 80 वर्षीय बुजुर्ग दलित महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी का नाम छोटे आलम है। जो मुस्लिम समुदाय से है। सोशल मीडिया पर आरोपी का नाम छोटेलाल बताकर मामले को भ्रमका रूप से शेयर किया जा रहा है।