बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने झारखंड में मुस्लिम होने की वजह से शहाबुद्दीन की हत्या, EVM की हेराफेरी का वीडियो, मनमोहन सरकार में मुनाफे में थी BSNL, मोदी कभी नहीं गए कॉलेज और सड़क पर पाइपलाइन फटने के दावों को शामिल किया है।
1. झारखंड में शहाबुद्दीन की मौत में सांप्रदायिक एंगल नहीं है
कट्टरपंथी मीर फैसल ने लिखा, इमाम को मुस्लिम होने की वजह से मार दिया गया। झारखंड के कोडरमा में इमाम की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने ‘लिंचिंग’ के आरोपों से किया इनकार’
‘Targeted For Being Muslim’: Imam Lynched To Death In Jharkhand’s Koderma, Police Deny ‘Lynching’ Allegations
— Meer Faisal (@meerfaisal001) July 2, 2024
For @TheObserverPost
Read:https://t.co/oabosmiwye
फैक्ट चेक: जांच में पता चला कि झारखंड के मौलाना शहाबुद्दीन की मौत मॉब लिंचिंग के कारण नहीं, बल्कि सड़क हादसे में हुई है।
2. EVM की हेराफेरी के भ्रामक दावे के साथ 5 साल पुराना वीडियो वायरल
कांग्रेस समर्थक दीप अग्रवाल ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘SHOCKING क्या चुना आयोग बतायेगा कि चुनाव खत्म होने के बाद #EVM चुनाव अधिकारी और सुरक्षाबलों की सुरक्षा के बिना क्यों भेजी गयी? आदरणीय #CJIDYChandrachud जी अब तो सुप्रीम कोर्ट की गर्मी की छुट्टीयां भी खत्म हो गयी है आप स्वत संज्ञान क्यो नही ले रहे हो?’
SHOCKING 😱
— Deep Aggarwal (@DeepAggarwalinc) July 12, 2024
क्या चुना आयोग बतायेगा कि चुनाव खत्म होने के बाद #EVM चुनाव अधिकारी और सुरक्षा बलों की सुरक्षा के बिना क्यों भेजी गयी?
आदरणीय #CJIDYChandrachud जी अब तो सुप्रीम कोर्ट की गर्मी की छुट्टीयां भी खत्म हो गयी है
आप स्वत संज्ञान क्यो नही ले रहे हो?#EVM_हटाओ_लोकतंत्र_बचाओ pic.twitter.com/IBgOhWOZlD
फैक्ट चेक: चुनाव अधिकारी और सुरक्षा बलों की सुरक्षा के बिना ईवीएम की हेराफेरी के साथ शेयर किया गया यह वीडियो पांच साल पुराना है। इस मामले में ईवीएम की हेराफेरी का दावा झूठा है। उस समय चुनाव आयोग ने इस मामले में अपना स्पष्टीकरण भी दिया था।
3. मनमोहन सरकार में BSNL के मुनाफे को लेकर दावा गलत है
कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल ने अपना वीडियो शेयर करते हुए दावा किया, ‘2013 में BSNL का मुनाफा 10183 करोड़ था, और 2023 में घाटा 13356 करोड़ हो गया। मित्रों आखिर किसने बर्बाद किया BSNL को?‘
2013 में BSNL का मुनाफा 10183 करोड़ था, और 2023 में घाटा 13356 करोड़ हो गया
— Roshni kushal jaiswal (@roshnikushal) July 10, 2024
मित्रों आखिर किसने बर्बाद किया BSNL को ? pic.twitter.com/rCfnhRuUUj
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि 2004 में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी थी, तब BSNL का लाभ 10,183 करोड़ रुपए था, लेकिन मनमोहन सिंह के दस साल के शासन के बाद BSNLको 2013-14 में करीबन 7,000 करोड़ का नुक़सान झेलना पड़ा था।
4. मोदी के कॉलेज न जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एडिटेड वीडियो शेयर किया है
कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया। वीडियो में सवाल पूछा जाता है कि मोदी जी आपने पढ़ाई कहां तक की है, इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि वे कभी कॉलेज नहीं गए। कांग्रेस पार्टी इस वीडियो को शेयर कर पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस पार्टी ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘बैल बुद्धि‘
बैल बुद्धि pic.twitter.com/GBthYRyfIV
— Congress (@INCIndia) July 10, 2024
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में इंटरव्यूर मधु किश्वर ने पढ़ाई को लेकर सवाल नहीं पूछा था जबकि वायरल वीडियो में यह सवाल एडिट कर डाला गया है। असल वीडियो में मधु किश्वर ने ट्रेनिंग को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब में मोदी ने बताया कि उनकी कोई ट्रेनिंग नहीं हुई है लेकिन सीएम बनने के बाद वो आईआईएम पढने गए थे। गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ट्रेनिंग को लेकर कॉलेज न जाने की बात कर रहे थे लेकिन वायरल वीडियो से वो हिस्सा हटा दिया गया।
5. सड़क पर पाइपलाइन फटने का केरल का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘मोदी जी का विकास ज्वालामुखी जैसे जहाँ देखो वहाँ फट पड़ रहा है।’
मोदी जी का विकास ज्वालामुखी जैसे जहाँ देखो वहाँ फट पड़ रहा है। pic.twitter.com/69Y3tONB9c
— I.P. Singh (@IPSinghSp) July 10, 2024
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि सड़क पर पानी के पाइप फटने का वीडियो केरल का है। केरल में वामपंथी सरकार है जो इंडी गठबंधन का हिस्सा है। इस मामले से केंद्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।