बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, वाराणसी में हुई पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी , रवि किशन ने कही निषादों के पसीने से बदबू आने की बात, न्यूज़24 सट्टा बाजार का एग्जिट पोल, दिल्ली में ‘एक कप के लिए वोटर बिकने’ का दावा व पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के पंच प्यारों को अपना चाचा बताया जैसे दावों को शामिल किया है।
1. वाराणसी में हुई पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी?
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में पीएम मोदी को वाराणसी के जिलाधिकारी कार्यालय से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कई लोगों को पीएम मोदी के खिलाफ मुर्दाबाद और आपत्तिजनक नारेबाजी का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है। आजाद समाज पार्टी के नेता किशन मेघवाल ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘वाराणसी से ये क्या देखने कों मिला रहा है छठ और आज सातवां चरणों में मोरिया बोल गया’
वाराणसी से ये क्या देखने कों मिला रहा है
— Kishan Meghwal-ASP (@kishanMeghwal__) June 1, 2024
छठ और आज सातवां चरणों में मोरिया बोल गयाpic.twitter.com/pUwcSyQn2U
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी का वायरल वीडियो एडिटेड है। आपत्तिजनक नारों की आवाज को अलग से जोड़ा गया है।
2. रवि किशन ने निषादों के पसीने से बदबू आने की बात नहीं कही, सपा प्रत्याशी काजल ने बोला झूठ
सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में काजल ने भावुक अपील करते हुए कहा कि निषाद समाज का मान सम्मान बचाना है इसीलिए मुझे वोट दीजिए। काजल ने इस वीडियो में यह भी दावा किया कि भाजपा सांसद रवि किशन कहते हैं कि उन्हें निषादों के पसीने से बदबू आती है, गरीबों के पसीने से बदबू आती हैं, इस तरह से वो बात करते हैं।
हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन करती हूं
— Kajal Nishad (@kajalnishad) May 31, 2024
मान सम्मान बचा लीजिएpic.twitter.com/fU8C7pELVu
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि रवि किशन ने नहीं कहा कि उन्हें निषादों या दलितों के पसीने से बदबू आती है। काजल निषाद का दावा गलत है।
3. न्यूज़24 सट्टा बाजार का एग्जिट पोल फर्जी है
कांग्रेस पार्टी के समर्थक शांतनु ने X पर लिखा, ‘सट्टा बाजार एनडीए को बहुमत के 272 अंक से नीचे और कांग्रेस-नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को लगभग बहुमत में दिखा रहा है। दिलचस्प…
#Breaking: Satta Bazar puts the NDA number below the majority marks of 272 and give a near majority to the Congress-led INDIA alliance. Interesting…
— Shantanu (@shaandelhite) May 29, 2024
Phalodi Satta BazaarCongress – 117
INDIA – 246
BJP – 209
NDA – 253
Palanpur Satta BazaarCongress – 112
INDIA -… pic.twitter.com/c5B8wDHUka
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि न्यूज़ 24 का सट्टा बाजार एग्जिट पोल का ग्राफिक इमेज फर्जी है। न्यूज़ 24 के पत्रकार ने स्पष्ट किया है कि न्यूज़ 24 ने ऐसी कोई स्टोरी नहीं की है।
4. दिल्ली में ‘एक कप के लिए वोटर बिकने’ का दावा गलत है
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में के साथ दावा है कि राजधानी दिल्ली में मतदान कक्ष में वोटिंग के बाद लोगों को कप बांटे गये। एक कप के लिए वोटर बिक गये हैं। इस वीडियो के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाये जा रहे हैं।
एक कप के लिए बिक रहे हैं वोटर pic.twitter.com/ccG0nqS4al
— Kavish Aziz (@azizkavish) May 26, 2024
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है। दिल्ली में मतदान के दौरान वोटर को खरीदने के लिए कप नही बांटे गये थे। चुनाव आयोग ने पिंक बूथ पर बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांगों को सम्मानित करने के लिए गिफ्ट दिया था।
5. पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के पंच प्यारों को अपना चाचा बताया?
कांग्रेस समर्थक रविन्द्र कपूर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आगामी लोकसभा चुनाव हारने के डर ने नरेंद्र मोदी के “मानसिक स्वास्थ्य” पर भारी असर डाला है। नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि गुरु गोबिंद सिंह के “पंच प्यारे” में से एक उनके चाचा थे’
Breaking News
— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) May 26, 2024Modi in Punjab .
The fear of losing the coming Lok Sabha Elections.had taken a heavy toll on Narendra Modi's " MENTAL HEALTH."
Narendra Modi has claimed out of the " Panch Pyare" of Guru Gobind Singh one of them was his unclepic.twitter.com/QRvpAlGC2Y
फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंच प्यारों में से एक को अपना चाचा नहीं बताया था। पीएम ने कहा पंच प्यारों में से एक गुजरात के द्वारका से थे। उन्होंने कहीं भी चाचा शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। सिख समुदाय को भड़काने की नियत से भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल किया गया है।