Home अन्य बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक
अन्यहिंदी

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

Share
Share

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने, कानपुर के स्कूल में मुस्लिम छात्राओं को पाकिस्तानी-आतंकवादी बोलने, मुरादाबाद में अवैध मंदिर बनाने, लखनऊ में कश्मीरियों को सामान बेचने से रोकने, ओम पुरी का दुनिया को इस्लाम कबूल करने के वीडियो और कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा महिलाओं से सामूहिक बलात्कार के दावे को शामिल किया है।

1. कानपुर के स्कूल में मुस्लिम छात्राओं को बोला गया पाकिस्तानी-आतंकवादी? 

मुहम्मद तनवीर ने एक्स पर लिखा कि Huddard High School के हिंदू टीचरों ने मुस्लिम बच्चियों को आतंकी बोला पाकिस्तानी बोला और पाकिस्तान जाने को कहा गया। स्कुल मे फलस्तीन और इजरायल पर हुए डिबेट मे हिंदू टीचरों ने गाजा मे हो रहे नरसंहार को भी सही बताया और कहा उनके साथ इजरायल सही कर रहा है। मुस्लिम बच्चियों को आतंकी बोले जाने पर जब बच्चियों ने टोका तो टीचर और प्रिंसिपल ने धमकी देते हुए कहा स्कुल से निकाल दूंगा। और आगे कहता तुम सब को फेल कर दूंगा और दूसरे किसी स्कूल में तुम सब का एडमिशन भी नही होने देंगे।

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि कानपुर के हडर्ड स्कूल में एक डिबेट के दौरान एक छात्रा ने हमास-इजरायल के बीच मौजूदा युद्ध का घटनाक्रम बताया था। इससे मुस्लिम छात्राएं नाराज हो गयीं। छात्राओं को पाकिस्तानी या आतंकवादी कहने का आरोप गलत है।

2. क्या मुरादाबाद के ‘मुस्लिम बहुल इलाके’ में बन रहा अवैध मंदिर?

कट्टरपंथी मोहम्मद तनवीर ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उत्तरप्रदेश मुरादाबाद डरावना दृश्य। अवैध तरीके से मुस्लिम बहुल इलाके में मंदिर का निर्माण करवा रही भीड़ का बस विरोध किया और जमीन के कागजात मांगने पर। पुलिस ने मुस्लिम महिलाओं और नौजवान को दौरा दौरा कर पीटा। पीड़ित पक्षों के अनुसार पुलिस ने मुस्लिम समुदाय पर एकतरफा कार्रवाई की। जबकि मंदिर की जमीन के कागजात भी नही दिखाए जा रहे है और जबरन निर्माण किया जा रहा है।

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में अवैध मंदिर निर्माण का दावा गलत निकला। जांच में पता चला कि  ग्रामीण अवैध मंदिर का निर्माण नहीं कर रहे थे। पुलिस और राजस्व विभाग ने जमीन का वेरिफिकेशन किया था। जिसके बाद मंदिर की चहारदीवारी निर्माण का काम चल रहा था। वहीं मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया।

3. लखनऊ में ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी युवकों से मारपीट 

कट्टरपंथी हैंडल नरगिस बानों ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे कश्मीर के लोगो का दर्द आप सभी को सुनना चाहिए , लखनऊ नगर निगम के कर्मचारियों ने सड़क के किनारे ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले कश्मीरियों के ड्राई फ्रूट सड़क पर फेंक दिए और उनके साथ बहुत घटिया सुलूक किया , आखिर कश्मीर के लोगो से इतनी नफरत क्यो ?

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला। कश्मीरी युवकों को न मुसलमान होने की वजह से प्रताड़ित किया गया था, न ही उन्हें सामान बेचने से रोका गया है। जांच में पता चला कि कश्मीरी युवक नो वेंडिग जोन में सामन बेच रहे थे। जब नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें वहां से हटने को कहा तो उन्होंने अभद्रता की जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने कश्मीरी युवकों का चालन किया।

4. ओम पुरी नें पूरी दुनिया को इस्लाम कबूल करने को कहा?

फिरदौस फिज़ा ने एक्स पर ओम पुरी का एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि इस्लाम ही सबसे बड़ा मज़हब है, और पूरी दुनिया इस्लाम को क़ुबूल करे। भारतीय फिल्म अभिनेता ओम पुरी जी को सुनिए….!!

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि ओम पुरी ने पूरी दुनिया को इस्लाम कबूल करने को नहीं कहा है। उनका वायरल वीडियो अधूरा और एडिटेड है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया।

5. कश्मीर में भारतीय सेना ने किया सामूहिक बलात्कार?

कश्मीर ऑब्जर्वर नाम के एक एक्स हैंडल ने लिखा कि कश्मीर से भारतीय सेना द्वारा पूंछ में बड़े पैमाने पर बलात्कार की खबरें आ रही हैं। हमारे रिपोर्टर वहां पहुंचे हैं लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है। फ़ोन कॉल और इंटरनेट दोनों बंद कर दिए गए हैं। हम इंटरनेट बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं।

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि पुंछ में भारतीय सेना पर सामूहिक बलात्कार के आरोप पूरी तरह से निराधार और झूठे हैं। वहां इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है आतंकवादियों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए क्रूर और कायरतापूर्ण हमले से ध्यान भटकने के लिए इस गलत सूचना को फैलाया जा रहा है। 

Share