बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने बुलंदशहर में मुस्लिम युवकों की पिटाई , गरीबों के खिलाफ लड़ाई का पीएम मोदी का बयान, अयोध्या में धंसी सड़क, भगवान लड्डू गोपाल की प्रतिमा को लगाया गया नॉनवेज का भोग और पीएम मोदी का सूर्यकुमार यादव से बातचीत न करने के दावे को शामिल किया है।
1. बुलंदशहर में मुस्लिम युवकों की पिटाई में सांप्रदायिक एंगल नहीं है
कट्टरपंथी अंसार इमरान ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘नफरत का ज़हर समाज में पूरी तरह घुल चुका है! जानवरों के प्रति हमदर्दी रखने वाली भीड़ कब इंसान का खून कर देती है किसी को पता भी नहीं चलता। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर का है जहां मुस्लिम लड़के तंजीम और फैजान को वहां की हिंसक भीड़ ने बहुत बुरी तरीके से मारा पीटा है। मोब लिंचिंग का पूर्ण प्रयास किया गया है। सबसे हैरानीजनक बात यह है कि उस हिंसक भीड़ पर एक्शन की जगह पुलिस ने उल्टा शांति भंग के आरोप में उन दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है।’
नफरत का ज़हर समाज में पूरी तरह घुल चुका है! जानवरों के प्रति हमदर्दी रखने वाली भीड़ कब इंसान का खून कर देती है किसी को पता भी नहीं चलता।
— Ansar Imran SR (@ansarimransr) July 3, 2024
ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर का है जहां मुस्लिम लड़के तंजीम और फैजान को वहां की हिंसक भीड़ ने बहुत बुरी तरीके से मारा पीटा है। मोब लिंचिंग का… pic.twitter.com/SdiQ0n3mpZ
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि दोनों पक्षों में दुकान पर सामान को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद लोगों ने फैजान और तंजीम को पीटा था। तंजीम ने अपनी शिकायत में कहीं इस बात का उल्लेख नहीं किया गया कि उसे उसके नाम या धर्म की वजह से पीटा गया, इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
2. गरीबों के खिलाफ लड़ाई का पीएम मोदी के बयान का वायरल वीडियो एडिटेड है
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आने वाले 5 वर्ष गरीबों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के हैं” : नरेंद्र मोदी नहीं, आपकी मंशा पूरी नहीं होगी. INDIA चट्टान की तरह आपको गरीब के ख़िलाफ़ लड़ने से रोकेगा।
“आने वाले 5 वर्ष गरीबों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के हैं” : नरेंद्र मोदी
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 3, 2024
नहीं, आपकी मंशा पूरी नहीं होगी. INDIA चट्टान की तरह आपको गरीब के ख़िलाफ़ लड़ने से रोकेगा pic.twitter.com/u1wjY6nWPs
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी के भाषण का यह वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में पीएम ने अपने बयान को तुरंत सुधार लिया था, उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्ष गरीबी के खिलाफ गरीबों की लड़ाई के निर्णायक वर्ष हैं।
3. अयोध्या का नहीं, ब्राज़ील का है सड़क धंसने का वीडियो
प्रज्ञा गुप्ता ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पहली बारिश के बाद अयोध्या में बनी रामपथ सड़क का ये हाल है। इसकी लंबाई 13 किलोमीटर है। कुल लागत 844 करोड़ है यानी 1 किलोमीटर के निर्माण में करीब 65 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। सड़क बनाने वाली कंपनी गुजरात की है। इसका नाम भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड है। सारे तथ्य जांच लें। आपको खुद ही यकीन हो जाएगा। बाकी राम नाम सत्य है…’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो ब्राजील का है, जिसे भारत का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
4. भगवान लड्डू गोपाल की प्रतिमा को नॉनवेज खिलाने का दावा गलत है
ध्रुव राठी के पैरोडी अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय हिंदू देवता नॉन-वेज बिरयानी खा रहे हैं। हमारे देश को आखिर क्या हो गया है? लोग अंधभक्ति में इतने अंधे क्यों हैं?’
Indian Hindu Gods are having a Non-Veg Biryani 👀
— Dhruv Rathee (Parody) (@dhruvrahtee) June 30, 2024
What has actually happen to our country? Why people are so blind in Andhbhkti? pic.twitter.com/fVe0pshqvC
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि लड्डू गोपाल की प्रतिमा को नॉनवेज खिलाने का दावा गलत है। यूट्यूबर मौली चक्रवर्ती प्रतिमा को प्रसाद के रूप में आलू और पनीर से बनी शाकाहारी बिरयानी परोस रहीं थी।
MMM नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘बहुत दुख हुआ। पीएम मोदी ने सबसे बातचीत की लेकिन मुश्किल कैच पकड़कर मैच जिताने वाले सूर्या भाऊ से बातचीत नही की कोई बात नही अपना सूर्या क्रिकेट प्रेमियों के दिलो में बसता है’
बहुत दुख हुआ 😢 पीएम मोदी ने सबसे बातचीत की लेकिन मुश्किल कैच पकड़कर मैच जिताने वाले सूर्या भाऊ से बातचीत नही की कोई बात नही अपना सूर्या क्रिकेट प्रेमियों के दिलो में बसता है 😍#mumbaiarins pic.twitter.com/S8IGumgSYD
— MMM (@Mememasalamix) July 4, 2024
फैक्ट चेक: जांच में पता चला कि पीएम मोदी का सूर्यकुमार यादव से बातचीत न करने का दावा गलत है। पीएम ने सूर्यकुमार यादव समेत सभी भारतीय खिलाडियों से बात की है।