Home अन्य बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक
अन्यहिंदी

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

Share
Share

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद SEBI ने एक्स अकाउंट को लॉक किया, मोदी सरकार ओलम्पिक के लिए सबसे ज्यादा फंड गुजरात को देती है, मथुरा के गोवेर्धन मंदिर में पुजारी ने कि करोड़ों रुपये की चोरी, जौनपुर में बीजेपी नेताओं ने नाबालिग लड़की के साथ किया गैंगरेप और अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी राजू के हिंदू होने के दावों को शामिल किया है।

1. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद SEBI के एक्स अकाउंट को लॉक करने का दावा गलत है

हर्ष तिवारी ने एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज़, हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद SEBI ने अपने एक्स अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है। इससे साबित होता है कि दाल में कुछ काला है।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद SEBI द्वारा अपने एक्स अकाउंट को प्राइवेट करने का दावा गलत है। असल में हिंडनबर्ग की नवीनतम रिपोर्ट 10 अगस्त 2024 को प्रकाशित हुई है। वहीं सेबी का एक्स अकाउंट लंबे समय से प्राइवेट है।

2. मोदी सरकार ओलम्पिक के लिए सबसे ज्यादा फंड गुजरात को देती है?

तृणमूल कांग्रेस के नेता कृति आज़ाद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मणिपुर और हरियाणा भारत को सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल दिलाते हैं। लेकिन अंदाजा लगाइए कि खेल विकास के नाम पर सबसे ज्यादा फंड किस राज्य को मिलता है? गुजरात एक ऐसा राज्य जिसका खेल या भारतीय सशस्त्र बलों से कोई खास संबंध नहीं है, लेकिन उसे सबसे ज्यादा बजट आवंटन मिलते हैं।‘

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि ओलंपिक खिलाड़ियों की तैयारी के लिए भारत सरकार अलग से TOPS स्कीम के माध्यम से उन्हें तैयार करती है, जिसका राज्य सरकार को मिलने वाले फंड से कोई संबंध नहीं है। हरियाणा को पिछले वर्ष खेलों के विकास और विस्तार के लिए भारत सरकार से 800 करोड़ रुपए मिले थे। चूँकि खेलो इंडिया स्कीम का मुख्य उद्देश्य हर राज्य-शहर में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत और भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। इसीलिए इस स्कीम के तहत गुजरात और यूपी को ज्यादा पैसा दिया गया है क्योंकि यहाँ खेल संबंधी बुनियादी सुविधाएं अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम हैं। उदाहरण के लिए जब किसी स्कूल में कोई छात्र पढ़ने में कमजोर होता है तो शिक्षक उस पर ज्यादा ध्यान देते हैं। इसी तरह देश के पिछड़े राज्यों को विकसित करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिया जाता है।

3. मथुरा के गोवेर्धन मंदिर में करोड़ों रुपये की चोरी करने का आरोपी पुजारी नहीं है

कांग्रेस कार्यकर्ता पप्पू राम मुन्द्रु ने एक्स पर लिखा, ‘मथुरा के गोवर्धन मंदिर में दान आई एक करोड़ नौ लाख रुपये…… की राशि लेकर (पुजारी)फरार…फुर्ररर हो गया… । अनुराग ठाकुर को बताना चाहिए ये कौन जात का पुजारी था’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि मथुरा के गोवेर्धन मंदिर में पुजारी द्वारा करोड़ों की चोरी करने का दावा भ्रामक है। असल में चोरी करने वाला व्यक्ति पुजारी नहीं ठेकेदार है।

4. जौनपुर में बीजेपी नेताओं द्वारा नाबालिग लड़की के अपहरण और गैंगरेप का दावा गलत है

समाजवादी पार्टी के समर्थक लुफी स्पीक्स ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘भाजपा को सरकार में खुद भाजपा नेताओं की बेटियां ही नहीं सुरक्षित हैं। जौनपुर में किडनैप करके गैंगरेप की घटना की अंजाम देने के बाद वाराणसी में फेंक दिया गया। और फिर भाजपाई दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं।‘

फैक्ट चेक: जांच में पता चला कि जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ न तो अपहरण हुआ और न ही गैंगरेप। लड़की ने अपने माता-पिता से नाराज होकर खुद ही अपहरण की कहानी बनाई थी।

5. अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी राजू हिंदू नहीं, मुसलमान है

फैईद अहमद ने लिखा, ‘अयोध्या मे बलात्कार की कथित घटना पर बेकरी मालिक मोईन की बेकरी पर बुलडोज़र चलाकर गिरा दिया उसमे बेकरी मे काम करने वाले राजू नाम के हिन्दू लड़के के उस लड़की से अफेयर है जिसको सांप्रदायिक रंग देकर बीजेपी नेताओं ने एक बे गुनाह मुस्लिम को फंसा दिया इस घटना की न्यायिक जाँच कराई जाये’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि कि अयोध्या में नाबालिग लकड़ी से रेप का आरोपी राजू मुस्लिम है। आरोपी का पूरा नाम राजू खान है। जिसे हिंदू बताकर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं।

Share