बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने सीतापुर में अंबेडकर-बुद्ध प्रतिमाएं हटाने में प्रदेश सरकार की साज़िश, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी का वायरल वीडियो, लखनऊ में विधानसभा के सामने महिला द्वारा आत्मदाह, इटावा में महिला कांस्टेबल के रोने का वीडियो और हैदराबाद में हाथी द्वारा JCB पर हमले का वीडियो को शामिल किया है।
1. सीतापुर में अंबेडकर-बुद्ध प्रतिमाएं हटाने को लेकर प्रदेश सरकार पर साज़िश का दावा भ्रामक है
अखिलेश यादव ने लिखा, ‘महात्मा बुद्ध व बाबसाहेब जैसे महापुरुष की प्रतिमाओं को हटाने पर सीतापुर में हुआ विवाद एक बड़ी सियासी साज़िश की ओर इशारा कर रहा है। सब जानते हैं कि वो कौन हैं जिनके इशारे पर प्रशासन ऐसा प्रहार कर रहा है। शोषित-वंचित समाज की जागरूकता नई चेतना बनकर उभर रही है, इन साज़िशों की उम्र अब बहुत लंबी नहीं बची है।’
महात्मा बुद्ध व बाबसाहेब जैसे महापुरुष की प्रतिमाओं को हटाने पर सीतापुर में हुआ विवाद एक बड़ी सियासी साज़िश की ओर इशारा कर रहा है। सब जानते हैं कि वो कौन हैं जिनके इशारे पर प्रशासन ऐसा प्रहार कर रहा है। शोषित-वंचित समाज की जागरूकता नई चेतना बनकर उभर रही है, इन साज़िशों की उम्र अब… pic.twitter.com/nnKToUwgTA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 6, 2025
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो और दावों के विपरीत, यह घटना बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को योजनाबद्ध साज़िश के तहत नहीं, बल्कि बिना अनुमति के स्थापित मूर्तियों को हटाने के प्रशासनिक आदेश के तहत हुई।
2. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो फर्जी है
सुरेंदर यादव ने लिखा, ‘भाजपा के सांसद सारंगी जी ने भाजपा की पोल खोल दिया एक्सपोज कर दिया सारंगी ने कहा भाजपा ने मुझसे संसद से लेकर आईसीयू तक नौटंकी करवा दी। मेरे घर वाले परेशान थे। इसलिए मैं भाजपा को Exposse कर रहा हूं। सत्ता के लिए भाजपा के लोग और कितना नीचे गिरेंगे!’
भाजपा के सांसद सारंगी जी ने भाजपा की पोल खोल दिया एक्सपोज कर दिया
— Surendra Yadav (@Surendr0032083) April 4, 2025
सारंगी ने कहा भाजपा ने मुझसे संसद से लेकर आईसीयू तक नौटंकी करवा दी।
मेरे घर वाले परेशान थे।
इसलिए मैं भाजपा को Exposse कर रहा हूं।
सत्ता के लिए भाजपा के लोग
और कितना नीचे गिरेंगे! pic.twitter.com/rqChgzDmWs
फैक्ट चेक: बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो फर्जी है। वीडियो में दिह रहा शख्स प्रताप सारंगी नहीं है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है।
3. लखनऊ में विधानसभा के सामने महिला द्वारा आत्मदाह का वीडियो करीबन 5 साल पुराना है
विनय कुमार कुशवाहा ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘लखनऊ में भाजपा कार्यालय के बाहर एक और महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया, प्रदेश में महिलाओं की क्या स्थिति है ये बात अब किसी से छिपी नही है । इंसाफ की मांग को लेकर ये लखनऊ विधानसभा के सामने किसी महिला द्वारा आत्मदाह की ये दूसरी घटना है।
लखनऊ में भाजपा कार्यालय के बाहर एक और महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया,
— Vinay kumar kushwaha (@kumarvinaycivil) April 2, 2025
प्रदेश में महिलाओं की क्या स्थिति है ये बात अब किसी से छिपी नही है ।
इंसाफ की मांग को लेकर ये लखनऊ विधानसभा के सामने किसी महिला द्वारा आत्मदाह की ये दूसरी घटना है ।
उत्तर प्रदेश में महिलाओं-बेटियों का बुरा pic.twitter.com/ImFysKpmo5
फैक्ट चेक: लखनऊ में विधानसभा के सामने महिला के आत्मदाह करने का वायरल वीडियो 5 साल पुराना है। अक्टूबर 2020 में महिला ने अपने ससुरालीजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्मदाह की कोशिश की थी। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रह है।
4. इटावा में महिला कांस्टेबल के रोने का वीडियो 5 साल पुराना है
सपा नेता जितेंद्रे वर्मा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘इनका नाम गुंजन पाल है काम इटावा पुलिस में सिपाही ये इतना रो क्यों रही है आइए समझते है ये इटावा पुलिस में तैनात है इनके थाना के चौकी इंचार्ज रंजित सिंह पर ये उत्पीड़न का आरोप लगा रही है केश करने पर रंजित सिंह बोल रहा है तुम्हे सस्पेंड कर देंगे ।’
इनका नाम गुंजन पाल है
— Jitendra Verma (@jeetusp) April 4, 2025
काम इटावा पुलिस में सिपाही
ये इतना रो क्यों रही है आइए समझते है
ये इटावा पुलिस में तैनात है इनके थाना के चौकी इंचार्ज रंजित सिंह पर ये उत्पीड़न का आरोप लगा रही है
केश करने पर रंजित सिंह बोल रहा है तुम्हे सस्पेंड कर देंगे । pic.twitter.com/tf8HSPDVcp
फैक्ट चेक: इटावा में तैनात महिला कांस्टेबल का वीडियो लगभग पांच साल पुराना है। महिला कांस्टेबल व महिला एसआई के बीच ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ था। एसएसपी ने जांच के बाद दोनों को अनुशासन में रहकर अपनी अपनी ड्यूटी करने की चेतावनी दी थी।
इटावा में महिला कांस्टेबल के रोने का वीडियो 5 साल पुराना हैhttps://t.co/xqrmFDIln4
— Only Fact (@OnlyFactIndia) April 4, 2025
5. हाथी द्वारा JCB पर हमले का वीडियो हैदराबाद नहीं, पश्चिम बंगाल का है
कांग्रेस नेता सुरेंदर राजपूत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘भाजपा वालो बुलडोज़र का विरोध हिंदुस्तान के इंसान ही नहीं जानवर भी कर रहे हैं। जाग जाओ वरना भगा दिये जाओगे’
भाजपा वालो बुलडोज़र का विरोध हिंदुस्तान के इंसान ही नहीं जानवर भी कर रहे हैं।
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) April 6, 2025
जाग जाओ वरना भगा दिये जाओगे pic.twitter.com/hIJ0bA75k9
फैक्ट चेक: हाथी द्वारा जेसीबी पर हमले का वीडियो पश्चिम बंगाल का है। इसे हैदराबाद का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
हाथी द्वारा JCB पर हमले का वीडियो हैदराबाद नहीं, पश्चिम बंगाल का हैhttps://t.co/9ARclGmUgg
— Only Fact (@OnlyFactIndia) April 6, 2025