बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने गुजरात में 157 स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र के पास नहीं होने का दावा, प्रयागराज में महेंद्र प्रजापति की हत्या, गुरूद्वारे में चुनाव प्रचार करने पर जेपी नड्डा को बाहर निकाला गया, कटनी रेलवे स्टेशन की दीवार तोड़ने का वीडियो और औरैया में बाइक से शव ले जाने के वीडियो को शामिल किया है।
1. गुजरात में 157 स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र के पास नहीं होने का दावा भ्रामक है
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘गुजरात मॉडल ही फ़ेल हो गया… गुजरात में 157 स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुआ। भाजपा हटाएंगे, भविष्य बचाएंगे!’
गुजरात मॉडल ही फ़ेल हो गया… गुजरात में 157 स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुआ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 12, 2025
भाजपा हटाएंगे, भविष्य बचाएंगे! pic.twitter.com/koGFpTfwuS
फैक्ट चेक: गुजरात में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों के ख़राब प्रदर्शन की खबर साल 2023 की है। DNA की रिपोर्ट में 157 स्कूलों में एक भी छात्र के पास न होने दावा अधूरा है। 272 स्कूलों में सभी छात्र पास हुए, जो DNA ने नहीं बताया।
गुजरात में 157 स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र के पास नहीं होने का दावा भ्रामक हैhttps://t.co/SHNsWu3LcH
— Only Fact (@OnlyFactIndia) April 13, 2025
2. प्रयागराज में महेंद्र प्रजापति की हत्या में जातिगत एंगल नहीं है
प्रजापति इंद्र बजरंगी ने एक्स पर लिखा, ‘इसका जवाब हम 27 में देंगे प्रयागराज के कुसवां निवासी छोटू उर्फ महेंद्र प्रजापति (28) पुत्र काशी प्रसाद प्रजापति की सिर कूंचकर हत्त्या प्रजापति समाज की हत्याओं का गढ़ बना उत्तर प्रदेश’
इसका जवाब हम 27 में देंगे#प्रयागराज के कुसवां निवासी छोटू उर्फ महेंद्र #प्रजापति (28) पुत्र काशी प्रसाद प्रजापति की सिर कूंचकर हत्त्या
— Prajapati Inder Bajrangi (@prajaptiinder) April 13, 2025
प्रजापति समाज की हत्याओं का गढ़ बना उत्तर प्रदेश@Uppolice @yadavakhilesh @myogiadityanath @palshyamLalsp pic.twitter.com/NsfyTVrNAL
फैक्ट चेक: प्रयागराज में महेंद्र प्रजापति की हत्या में जातिगत एंगल नहीं है। महेंद्र प्रजापति की हत्या उसके भांजे आकाश प्रजापति और रोहित प्रजापति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर की थी।
प्रयागराज में महेंद्र प्रजापति की हत्या में जातिगत एंगल नहीं हैhttps://t.co/ExebjK5zzm
— Only Fact (@OnlyFactIndia) April 13, 2025
3. गुरूद्वारे में चुनाव प्रचार करने पर जेपी नड्डा को बाहर निकालने का दावा गलत है
अंशिका सिंह यादव ने एक्स पर लिखा, ‘बड़ी खबर गुरुद्वारे में माथा टेकने के बहाने BJP का प्रचार करने पहुंचे JP नड्डा को संगत के लोगों ने धक्का देकर बाहर भगाया ये भाजपा के बड़े नेता,अध्यक्ष है इनकी चाल हुई बेनकाब होना पड़ा भाजपा को शर्मसार , धर्म की गंदी राजनीति’
बड़ी खबर
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_in) April 11, 2025![]()
गुरुद्वारे में माथा टेकने के बहाने BJP का प्रचार करने पहुंचे JP नड्डा को संगत के लोगों ने धक्का देकर बाहर भगाया
ये भाजपा के बड़े नेता,अध्यक्ष है इनकी चाल हुई बेनकाब होना पड़ा भाजपा को शर्मसार , धर्म की गंदी राजनीति pic.twitter.com/RsOrUChrcu
फैक्ट चेक: जेपी नड्डा गुरद्वारे में चुनाव प्रचार करने नहीं गए थे। नड्डा का दौरा पूरी तरह से श्रद्धा पर आधारित था और चुनाव प्रचार का इससे कोई लेना-देना नहीं था। गुरुद्वारा श्री दशमेश दरबार के अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने बताया कि दर्शन के बाद नड्डा वापस लौट रहे थे तभी अचानक से कूछ मीडियाकर्मी बीच मे आए और कीर्तन की तरफ पीठ करके अपने वीडियो निकालने लगे। इसलिये उन सभी पत्रकारों को कीर्तन की तरफ पीठ करके खड़े होने के लिए मना किया गया। साथ ही उन्हें गुरूद्वारे से बहार निकलने का दावा भी गलत है।
गुरूद्वारे में चुनाव प्रचार करने पर जेपी नड्डा को बाहर निकालने का दावा गलत हैhttps://t.co/BocZUJNYOo
— Only Fact (@OnlyFactIndia) April 12, 2025
4. मंदिर के सामने रेलवे स्टेशन की दीवार तोड़ने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
वसीम जैदी ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘कटनी रेलवे स्टेशन की दीवार को तोड़ कर स्टेशन की जमीन को मन्दिर मे शामिल करते जोशिले और उनके सामने हाथ जोडते पुलिस वाले।’
कटनी रेलवे स्टेशन की दीवार को तोड़ कर स्टेशन की जमीन को मन्दिर मे शामिल करते जोशिले और उनके सामने हाथ जोडते पुलिस वाले pic.twitter.com/GvwawTHPmf
— Waseem Zaidi (@ZaidiWaseem7) April 11, 2025
फैक्ट चेक: कटनी के रेलवे स्टेशन की दीवार तोड़ने वाला वायरल वीडियो अप्रैल 2022 का है। मंदिर के सामने रेलवे प्रशासन ने एक दीवार बना दी थी जिससे मंदिर का प्रवेश द्वार पूरी तरह से बंद हो गया है। इसी को लेकर मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
मंदिर के सामने रेलवे स्टेशन की दीवार तोड़ने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरलhttps://t.co/GrIB3MWSSG
— Only Fact (@OnlyFactIndia) April 11, 2025
5. औरैया में बाइक से शव ले जाने का वीडियो पुराना है
IND Story’s ने लिखा, ‘राम राज्य में इतना बेरहम क्यों!? इस नया भारत के UP के औरैया में एक भाई बहन की लाश को रोते हुए बाइक पर लेकर जा रहा है। क्योंकी सरकारी अस्पताल ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करवा पाया, घर वाले किसी तरह बच्ची की लाश को बाइक पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। UP में सब राम राज्य है।’
— IND Story's (@INDStoryS) April 10, 2025
राम राज्य में इतना बेरहम क्यों!?
इस नया भारत के UP के औरैया में एक भाई बहन की लाश को रोते हुए बाइक पर लेकर जा रहा है।
क्योंकी सरकारी अस्पताल ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करवा पाया,
घर वाले किसी तरह बच्ची की लाश को बाइक पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
UP में सब राम राज्य… pic.twitter.com/VJ6mhvXOK4
फैक्ट चेक: औरैया के सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस न मिल पाने की वजह से बाइक पर शव ले जाने का वीडियो नवंबर 2023 का है। इस मामले में अस्पताल प्रशासन पर कारवाई हुई थी। इस वीडियो को हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।