बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ ने कार में महिला के साथ छेड़छाड़ की, माँ-बेटे की शादी का वायरल वीडियो, भाजपा समर्थकों द्वारा कनाडा के खिलाफ कैनरा बैंक के सामने प्रदर्शन करने की तस्वीर, ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और सलमान खान द्वारा लॉरेंस विश्नोई को जवाब देने के वीडियो को शामिल किया है।
1. कार में महिला से छेड़छाड़ करने वाला शख्स बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ नहीं है
INDIA ONE THINK नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ का रंगरेलियां मनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये बाबा मुख्यमंत्री के दावेदार भी थे।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो में महिला से छेड़छाड़ करने वाला शख्स बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ नहीं है। घटना में आरोपी बालकनाथ और विधायक बालकनाथ दो अलग-अलग शख्स हैं।
2. माँ-बेटे की शादी का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
एडवोकेट नजीन अख्तर ने लिखा, ‘इसे कहते हैं संस्कारी और सनातनी जो अपने ही बेटे से शादी कर ली, क्योंकि बाप तो है नहीं और वीडियो भी इस लिए बनवा रहा ताकि दुनिया को पता चले कि हर उम्र में शादी हो सकती है,जो इसने करके दिखा दिया ये स्क्रिप्टेड है या रियल मुझे नहीं पता लेकिन ये दोनों हैं तो सनातनी,क्यों भक्तों’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि माँ-बेटे की शादी का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।
3. भाजपा समर्थकों द्वारा कनाडा के खिलाफ कैनरा बैंक के सामने प्रदर्शन करने वाली तस्वीर एडिटेड है
वीना जैन ने लिखा, ‘अंध भक्त कनाडा के खिलाफ कैनरा बैंक के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर अगस्त 2020 की ऊटी की है और इसे एडिट किया गया है। असली तस्वीर में कैनरा बैंक की जगह शियोमी मोबाइल कंपनी का स्टोर है। उस समय बीजेपी कार्यकर्ता ऊटी नगर निगम के खिलाफ, पार्टी का झंडा लगाने के लिए जगह न मिलने पर प्रदर्शन कर रहे थे।
4. ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का वायरल वीडियो पुराना है
मनोज मूलनिवासी ने एक्स पर लिखा, ‘चुनाव आयोग के खिलाफ भारत में बड़ा जनआंदोलन होने जा रहा है कितने साथ है ??????’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो 8 माह पुराना है, दिल्ली के जन्तर मंतर पर ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था। हाल ही में ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं हुआ है।
5. सलमान खान द्वारा लॉरेंस विश्नोई को जवाब देने का दावा भ्रामक है
डॉ. शीतल यादव ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, सलमान खान ने साफ शब्दों में लॉरेंस बिश्नोई को जवाब दिया है। “भिड़ोगे तो मिट जाओगे”
फैक्ट चेक: सलमान खान द्वारा लॉरेंस विश्नोई को जवाब देने का दावा भ्रामक है। यह वीडियो चार साल पुराना है। सलमान खान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता संदेश जारी किया था। उन्होंने लॉकडाउन में लोगों से घरों में रहने की अपील की थी।
This website uses cookies.