बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने रतलाम में हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के बावजूद दरगाह पर चला बुलडोजर, भाजपा नेता चंपई सोरेन का JMM में घर वापसी, मध्य प्रदेश में ऊँची जाति के सरपंच के बोरवेल से पानी पीने पर दलित युवक की हत्या, हिंदू संगठनों ने एफिल टावर के नीचे मंदिर होने का दावा किया और कटेहरी और फूलपुर में बीजेपी-सपा प्रत्याशियों को एक समान वोट मिलने के दावों को शामिल किया है।
1. रतलाम में हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के बावजूद दरगाह पर बुलडोजर चलाने का दावा भ्रामक है
दी मुस्लिम ने एक्स पर लिखा, ‘लोकेशन : रतलाम ,मध्यप्रदेश पहलवान बाबा दरगाह के हिस्से पर चलाया बुलडोजर। हटाए गए हिस्से को लेकर दरगाह कमेटी हाई कोर्ट पहुंच गई जिसके बाद तहसीलदार के दिए आदेश पर रोक लगा दी गई।। हाई कोर्ट ने यथा स्थिति बनने के लिए कहा था लेकिन उसके बावजूद भी वहां पर हटाने का कार्य किया जा रहा है’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि एमपी के रतलाम में 4.12 किमी लंबे फोरलेन के बीच में पहलवान बाबा दरगाह आ रही थी, कोर्ट ने अपने स्टे आदेश निरस्त कर दिया था। इसके बाद प्रशासन ने दरगाह के हिस्से को हटाया।
2. भाजपा नेता चंपई सोरेन का JMM में घर वापसी का दावा गलत, वायरल वीडियो 10 माह पुराना है
सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘घर वापसी को बेताब पूर्व मुख्यमंत्री श्री चम्पई सोरेन। भाजपा को बहुत कम समय में ठोकर मारने वाले नेता बनने जा रहे हैं। JMM छोड़कर भाजपा में चले थे और अब वापस JMM में आना चाहते हैं। JMM को वापसी पर स्वागत करना चाहिए।’
फैक्ट चेक: चंपई सोरेन का यह वीडियो 2 फरवरी 2024 का है। तब वह झारखंड के सीएम व JMM के नेता थे। चंपई अगस्त 2024 में JMM छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और भाजपा के टिकट पर झारखण विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की।
3. मध्य प्रदेश में ऊँची जाति के सरपंच के बोरवेल से पानी पीने पर दलित युवक की हत्या का दावा भ्रामक है
रजत मौर्य ने एक्स पर लिखा, ‘मध्यप्रदेश: गुंडों का राज। MP में चमार समाज के खिलाफ अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा घटना सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव की है। यहां नारद चमार, जो अपने मामा के घर आए थे, को सिर्फ इसलिए दबंग सरपंच ने मार डाला क्योंकि उन्होंने उसके बोरवेल से पानी ले लिया था। क्या यही है बीजेपी के रामराज्य की हकीकत?’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि दलित युवक की हत्या बोरवेल से पानी पर नहीं, बल्कि खेत में बोरवेल से पानी देने को लेकर हुई थी।
4. कटेहरी और फूलपुर में बीजेपी-सपा प्रत्याशियों को एक समान वोट मिलने का दावा गलत है
दुर्गेश यादव ने लिखा, ‘कटेहरी..धर्मराज निषाद #बीजेपी 78289 वोट.! शोभावती वर्मा – सपा 66984 वोट.! फूलपुर- दीपक पटेल, बीजेपी 78289 वोट.! मुज्तबा सिद्धकी,सपा 66984 वोट.! ये कैसे संभव है.‘
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, यह दावा गलत है; दोनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को अलग-अलग वोट मिले। फूलपुर में बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल को 78289 वोट मिले, जबकि सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 66984 वोट मिले।
5. हिंदू संगठनों ने एफिल टावर के नीचे मंदिर होने का दावा नहीं किया, वायरल पोस्टकार्ड फेक है
जेपी यादव ने लिखा, ‘इफिला देवी की जय! कर लो फ्रांस पर कब्जा, इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा भक्तों!’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल पोस्टकार्ड फेक है। ‘News O2’ ने इस प्रकार की कोई प्रकाशित नहीं की है।
This website uses cookies.