अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने टेलीप्रॉम्प्टर की वजह से रुका पीएम मोदी का भाषण, नीतीश कुमार की इंडिया गठबंधन में शामिल होने की तस्वीर, भाई-बहन की शादी का वीडियो, व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को अनफॉलो किया और भारत में अमेरिकी महिला के साथ बदसलूकी के दावे को शामिल किया है।

1. पीएम मोदी का भाषण टेलीप्रॉम्प्टर की वजह से रुकने का दावा गलत है

आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा, ‘दिल्ली में BJP की तरह मोदी जी का Teleprompter भी Fail हो गया….’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीप्रॉम्प्टर की खराबी के कारण नहीं, बल्कि भीड़ द्वारा लगाए गए नारों के चलते अपना भाषण रोका था। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के वीडियो को काट छांटकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

2. नीतीश कुमार और तेजस्वी की वायरल तस्वीर इंडिया गठबंधन की मीटिंग की नहीं है

सुरभि मरडिया ने एक्स पर एक तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘मुहर लग गई ! नीतीश कुमार आ रहे है इंडिया गठबंधन में!’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन में शामिल होने का दावा गलत है। वायरल तस्वीर बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण की है।

3. भाई-बहन के शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

तनवीर रंगरेज ने लिखा, ‘आ हा हा हा, क्या बहन भाई है ,,, बहन बनने वाली है अपने भाई के बच्चे की मां,,संस्कार भाई संस्कार.’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि भाई-बहन के शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कन्हैया कश्यप ऐसे वीडियो मनोरजन के लिए बनाते है।

4. व्हाइट हाउस द्वारा पीएम मोदी को अनफॉलो करने की भ्रामक रिपोर्ट करीबन 5 साल पुरानी है

रोहित धरावल ने लिखा, ‘अभी अभी पता चला है कि #WhiteHouse के ट्विटेर हैंडल ने विश्व गुरु. @narendramodi जी को अनफॉलो कर दिया है.. मोदी जी की डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती के रुझान उनके प्रेसिडेंट बननें के पहले ही नज़र आने लगे हैं.. लगता है देश के विदेश मंत्री के तपस्या मे कोई कमी रह गयी’

फैक्ट चेक: व्हाइट हाउस द्वारा पीएम मोदी को अनफॉलो करने की खबर लगभग पांच साल पुरानी है। वहीं व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया था कि उसका ट्विटर अकाउंट आमतौर पर राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान यात्रा से संबंधित संदेशों को साझा करने के लिए अस्थायी रूप से मेजबान देशों के अधिकारियों को फ़ॉलो करता है।

5. भारत में अमेरिकी महिला के साथ बदसलूकी का दावा गलत, वायरल वीडियो बांग्लादेश का है

ऐजाज खान ने लिखा, ‘ये वीडियो देख रहे हो विदेश से आए मेहमान का कितना अपमान किया जा रहा है। क्या यही है विदेश में भारत का डंका??’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो बांग्लादेशी अभिनेत्री मिष्टी सुबास का है, जिन्हें 30 सितंबर 2024 को ढाका विश्वविद्यालय में शेख हसीना के 78वें जन्मदिन का जश्न मनाने के दौरान परेशान किया गया था। इसे भारत का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: Congress Fact Check Fake News Misleading PM Modi फैक्ट चैक

This website uses cookies.