अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने राजस्थान सीएम भजनलाल ने दलितों और आदिवासियों को भिखारी कहा, नमाज अदा करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो, डगमगाते हुए पुल का यह वीडियो, अकोला में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियां और भाई बहन की शादी के दावों को शामिल किया है।

1. राजस्थान सीएम भजनलाल ने दलितों और आदिवासियों को भिखारी नहीं कहा है

अंकित मयंक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा दलितों और आदिवासियों को ‘भिखारी’ कह रहे हैं? जबकि ब्राह्मणों को इस देश का ‘मालिक’ कह रहे हैं? यह भाजपा-आरएसएस की एससी/एसटी विरोधी मानसिकता को उजागर करता है’

फैक्ट चेक: भजनलाल शर्मा ने दलितों और आदिवासियों को ‘भिखारी’ नहीं कहा है। उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

2. नमाज अदा करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो AI जनरेटेड है

शकील ने लिखा, ‘दुनियां के सबसे मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो नमाज़ अदा करते हुए बेशक़ इस्लाम वो पौधा हैं जितना छाटोगे उतना फैलेगा’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो AI की मदद से तैयार किया गया है। जिसे इंस्टाग्राम पर Agi Sutiagi नाम के ग्राफिक डिजाइनर ने बनाया है।

3. डगमगाते हुए पुल का यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है

आदिल सिद्दीकी ने लिखा, ‘जो लोग मज़े ले रहे उन्हें हमारे देश की स्पेस टेक्नोलॉजी भी देखनी चाहिए’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के नबद्वीप में भागीरथी नदी पर बने गौरंगा पुल का है। यह पुल 1972 में बनाया गया था।

4. अकोला में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो भाषण खत्म होने के बाद का है

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘आज मोदी जी की रैली में उमड़ा भारी जनसैलाब जहाँ तक नज़र जा रही है, लोग ही लोग नज़र आ रहे हैं। अकोला, महाराष्ट्र’

फैक्ट चेक: अकोला में हुई पीएम मोदी की रैली में लोगों भारी भीड़ थी। खाली कुर्सियां ​​दिखाने वाला वीडियो कार्यक्रम खत्म होने और लोगों के जाने के बाद लिया गया था।

5. भाई बहन की शादी का दावा गलत है

नाजमीन अख़्तर ने लिखा, ‘घोर कलयुग,,,,बिहार में एक अंधभक्त अपनी ही बहन से कर लिया विवाह,,,जब मोहल्ले वालों ने पूछा आपने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया,मेरी बहन किसी और के पास जाए इससे अच्छा है घर का सामान घर में ही रहे इसलिए मैंने ऐसा किया है। अब इन चिंटूओं को अपनी ही बहन एक सामान लगने लगी है‘

फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर ने दिख रहे लड़का और लड़की भाई-बहन नहीं हैं। उनके बीच किसी भी प्रकार की रिश्तेदारी नहीं है।

Share
Tags: Congress Fact Check Fake News Misleading फैक्ट चेक फैक्ट चैक

This website uses cookies.