अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने बीकानेर में रेल दुर्घटना, ऋषभ का अपनी बहन से शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती करने का दावा, हरदोई में रुपेश द्विवेदी परअज्ञात लोगों ने बरसाई गोलियां, लोकसभा अध्यक्ष की बेटी अंजली बिरला ने मुस्लिम युवक से शादी और मऊ में ससुर-बहू की शादी का दावों को शामिल किया है।

1. बीकानेर में रेल दुर्घटना का दावा भ्रामक है

कपिल शर्मा पैरोडी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेन भिड़ी। बचाव कार्य जारी!! इस देश के वो अभागे लोग वो जानते तक नहीं के वो जिन्दगी की आखिरी सफर में निकले हे !!’

फैक्ट चेक: बीकानेर में लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसे का दावा भ्रामक है। असल में यह एक मॉक ड्रिल का वीडियो है।

2. ऋषभ का अपनी बहन से शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती करने का दावा गलत है

करिश्मा अजीज ने एक्स पर लिखा, ‘अंधभक्त नें मुसलमानों से दुश्मनी निभाने के चक्कर में बहन को ही… चन्दन और दीपक का भी किसी दिन ऐसा ही खुलासा होगा!’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि ऋषभ अग्रवाल द्वारा अपनी ही बहन को बुर्का पहना कर यौन संबंध बनाने का दावा झूठा है।

3. हरदोई में रुपेश द्विवेदी ने खुद को गोली मार लूट की फर्जी कहानी बनाई, ब्राह्मणों पर संकट का दावा गलत

 कोनार्क दीक्षित ने लिखा, ‘हरदोई…ब्राह्मणों पर उत्तर प्रदेश भारी संकट। रुपेश द्विवेदी को अज्ञात लोगों ने गोलियां बरसाई। समाज में ब्राह्मणों के प्रति बढ़ती नफ़रत और जहर की खेती शीर्ष पर है, ब्राह्मणों को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ रही है। ब्राह्मण समाज के नेता दरी फट्टी बिछाने में लगे हैं।‘

फैक्ट चेक: पड़ताल में खुलासा हुआ कि हरदोई में अत्यधिक कर्जा होने के कारण व्यापारी रुपेश द्विवेदी ने स्वयं को तमंचे से गोली मारी थी। उसके साथ कोई लूट की घटना नहीं हुई।

4. लोकसभा अध्यक्ष की बेटी अंजली बिरला ने मुस्लिम युवक से शादी नहीं की

माही ने लिखा, ‘अंधभक्तों एक और मुस्लिम जीजा मुबारक हो 😂 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि व अनीस ने रचाया विवाह’

फैक्ट चेक: दावे की पड़ताल में पता चला कि लोकसभा अध्यक्ष की बेटी अंजली बिरला ने मुस्लिम युवक से शादी नहीं की है। अंजलि के पति अनीश हिन्दू सिंधी हैं। वो राजस्थान के कोटा निवासी हैं।

5. मऊ में ससुर-बहू की शादी का दावा गलत है

बाबा लपेटू नाथ नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘ससुर ने की अपनी बहु से शादी जय टनाटन, जय तिंदु लाष्ट्र’

फैक्ट चेक: यूपी के मऊ में ससुर-बहू की शादी का दावा गलत है। असल में गांव में कोटेदार हरिशंकर चौहान ने अपनी पड़ोसन से शादी की थी। ससुर-बहू की शादी के दावों में कोई सच्चाई नहीं हैं। दोनों दूर तलक रिश्तेदार नहीं थे।



Share
Tags: Congress Fact Check Fake News Misleading फैक्ट चेक फैक्ट चैक

This website uses cookies.