अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने आरएसएस सदस्यों द्वारा घी के डिब्बों में हथियार छुपाकर संभल ले जाने का वीडियो, पंडाल में भक्तों को परोसा गया मांसाहारी भोजन, पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट न करने की अपील की, ज्ञानवापी मस्जिद के वादी हरिहर पांडे की मृत्य और कथावाचक ऋचा मिश्रा का मुस्लिम युवक से शादी करने के दावों को शामिल किया है।

1. आरएसएस सदस्यों द्वारा घी के डिब्बों में हथियार छुपाकर संभल ले जाने का दावा भ्रामक है

एस सुरिंदर नाम के एक एक्स हैंडल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘आरएसएस सदस्य को जिंदा हथियारों और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया, जिसे सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए संभल ले जाया जा रहा था। क्या यूपी सरकार उसके खिलाफ एनएसए लगाएगी? या एनएसए केवल निर्दोष सिखों के लिए आरक्षित है?’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो सितंबर 2019 में घी के डिब्बे में हथियार सप्लाई करते पकड़े गए दो तस्करों का है। यह घटना संभल हिंसा से संबंधित नहीं है। न ही यह दोनों आरएसएस कार्यकर्ता हैं।

2. पंडाल में भक्तों को मांसाहारी भोजन परोसने का दावा गलत है

IND Story’s ने एक वीडियो को शेयर कर तंज कसते हुए लिखा, ‘देख रहे हो न बिनोद पंडाल में सारे भक्तों को शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जा रहा है,, माथे पर चंदन और सर पर भगवा चोला बांध कर दबा कर खाओ उसके बाद जीव हत्या का रोना रो’

फैक्ट चेक: पंडाल में भक्तों को मांसाहारी भोजन परोसने का दावा गलत है। यह वीडियो टिहरी गढ़वाल में एक शादी कार्यक्रम का है। ये कोई पूजा पंडाल नहीं था।

3. अभिनेता पंकज त्रिपाठी द्वारा भाजपा को वोट न देने की अपील करने का वीडियो एडिटेड है

अरविंद केजरीवाल नाम के आप समर्थक ने लिखा, ‘BJP वालों को कहें- “मैं मूर्ख नहीं हूं…”‘

फैक्ट चेक: पंकज त्रिपाठी का यह वीडियो एडिटेड है। असल में यह लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जागरूक करने के लिए UPI की तरफ से बनाई गई एक एड फिल्म है, जिसपर पंकज त्रिपाठी की आवाज को डब करके डायलोग अलग से जोड़े गए हैं।

4. सेंट्रल बार वाराणसी के पूर्व उपाध्यक्ष की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

तनवीर रंगरेज ने एक्स पर यह तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘कौन है ये इस व्यक्ति कों किसी ने पहचाना। पहचान अपने कर्मो से होती है ,,, नहीं पहचाना तो शायद इसके कर्म अच्छे नहीं होंगे ,,, ज्ञानवापी मस्जिद के लिए जिसने पिटीशन फाइल की थी, ये वो #हरिहरपांडे बिना अपना सपना पूरा किये ही नरक चले गए #दुःखद..समाचार l परिवार को सब्र और गलत कामो से रोकने हिदायत दे l ज्ञानवापी परिसर मामले के याचिकाकर्ता हरिहर पांडेय का रविवार को सुबह बीएचयू में निधन हों गया. तीन याचिकाकर्ताओ में से पहले ही दो याचिकाकर्ता #सोमनाथव्यास और #रामनारायण शर्मा नरक सिधार चुके है ,, कितना गलत हो रहा अंधभक्तों के साथ मुझसे देखा नहीं जाता खैर जैसी करनी वैसी भरनी ,, कर भला तो हो भला बुरे का अंत बुरा’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि ज्ञानवापी मस्जिद की पेटिशन फाइल करने वाले हरिहर पांडे की मौत एक साल पहले ही हो चुकी है। वायरल तस्वीर सेंट्रल बार वाराणसी के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजाआनंद ज्योति सिंह की है, जिनकी मौत 30 नवंबर को फूड प्वाजनिंग के कारण हो गई है।

5. कथावाचक ऋचा मिश्रा का मुस्लिम युवक से शादी करने का दावा गलत है

लौटन राम निषाद ने एक्स पर एक तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली। और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है। भाई ये पाखंडी हमको आपको अपनी दुकान चलाने के लिए हिन्दू राष्ट्र व हिन्दू -मुस्लिम, भारत -पाकिस्तान करते हैं और रिश्तेदारी बेहिचक मुसलमानों में करते हैं।’

फैक्ट चेक: कथावाचक ऋचा मिश्रा द्वारा मुस्लिम युवक से शादी करने का दावा झूठा है। ऋचा मिश्रा अभी अविवाहित हैं। वहीं वायरल तस्वीर कथावाचक ऋचा मिश्रा की नहीं, कथावाचक चित्रलेखा की शादी की है। चित्रलेखा की शादी हिंदू युवक के साथ हुई है।

Share
Tags: BJP government Fact Check Fake News आरएसएस फैक्ट चेक फैक्ट चैक

This website uses cookies.