अन्य

बीते सप्ताह वायरल पांच फर्जी दावों का फैक्ट चेक

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाने का वीडियो, महाकुंभ में कचरे में लाशों को जलाने का दावा, मिल्कीपुर में बुजुर्ग ने भाजपा को 6 वोट दिए, महाकुंभ में नहाने के लिए VIP लोगों के लिए अलग जगह रिजर्व है और अरविंद केजरीवाल और भाजपा नेताओं की बैठक की तस्वीर को शामिल किया है।

1. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाने का दावा गलत है

सपा कार्यकर्त्ता जय सिंह यादव ने लिखा, ‘वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ जी को शंकराचार्य जी ने लगाई फटकार…. इस्तीफा दो योगी’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि अविमुक्तेश्वरानंद वीडियो में योगी आदित्‍यनाथ से बात नहीं कर रहे थे। उन्होंने यूट्यूब चैनल Jamwat से बात करते हुए सीएम योगी की आलोचना की थी। जिसके वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

2. प्रयागराज के महाकुंभ के कचरे में लाशों को जलाने का दावा गलत है

आकाश यादव ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘महाकुंभ मेले में कई जगहों पर भगदड़ मचने से वहां पर जेसीबी लगा कर मलबे और कचरे का ढेर ट्रैक्टर और ट्रकों में भरकर एक जगह एकत्रित किया है। प्रशासन के लोग उसे जला कर खत्म करना चाहते हैं, उनमें कई लोगों की लाशें भी दबी हुई हैं, प्रशासन इस तरह का दुर्व्यवहार ना करें। लोगों के शव के साथ साथ उनके सामान के आधार पर उनकी पहचान भी हो सकती है, इस तरह से लोग अपने परिवार के लोगों तक पहुंच पाएंगे….. प्रशासन किसी भी तरह की जल्दबाजी ना करे’

Source: X

फैक्ट चेक: महाकुंभ में लोगों की लाश को जलाने से मना करने पर पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा गलत है। वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के प्रितामपुर का है। जहाँ पीथमपुर प्लांट में जहरीले कचरे को जलाने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह की कोशिश की थी।

3. मिल्कीपुर में बुजुर्ग द्वारा भाजपा को 6 वोट देने का दावा भ्रामक है

पत्रकार अमित यादव ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता मार रहे हैं फर्जी वोट मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ता ने 6 वोट फर्जी मारा है… अब इलेक्शन कमीशन बताएं वह सो रहा है कि जाग रहा है… राय पट्टी अमानीगंज का है मामला…’

फैक्ट चेक: मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में एक शख्स द्वारा भाजपा को 6 वोट देने का दावा गलत है। उन्होंने बताया कि यह 6 वोट उन्होंने अकेले नहीं डाले हैं। उनके परिवार ने 6 लोग हैं वह उन्हें लेकर वोट देने गए थे। सबने मिलकर 6 वोट डाले हैं।

4. महाकुंभ में नहाने के लिए VIP लोगों के लिए अलग जगह रिजर्व होने का दावा गलत है

परिधि नाम के एक्स हैंडल ने वायरल तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘सारे हिन्दू एक हो जाओ…. लेकिन कुंभ नहाते वक्त आम आदमी और VIP अलग अलग हो जाएं।’

फैक्ट चेक: महाकुंभ में VVIP लोगों के लिए अलग जगह रिजर्व होने का दावा गलत है। संगम के नोज पॉइंट पर विशेष दिनों पर अखाड़े नहाते हैं। आम दिनों पर यह आम जनता के लिए भी खुला रहता है।

5. 2011 में लोकपाल बिल पर हुई अरविंद केजरीवाल और भाजपा नेताओं की बैठक की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

कांग्रेस कार्यकर्ता मंजीत घोषी ने लिखा, ‘RSS ने अचानक बुलाई अपने साथियों की मीटिंग. संगठन के धरो में बड़ते टकराव के कारण बुलानी पड़ी मीटिंग’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर जुलाई 2011 की है। उस समय लोकपाल बिल को लेकर अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल ने तत्कालीन विपक्षी दल भाजपा के नेताओं से मुलाकात की थी। इस तस्वीर का AAP और BJP के RSS से जुड़े होने से कोई संबंध नहीं है।

Share
Tags: BJP government Fact Check Fake News Misleading PM Modi top 5 fact check फैक्ट चैक

This website uses cookies.