बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फर्जी दावों के साथ वायरल हुईं। हमने इन वायरल दावों का फैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया। ‘OFI’ की इस साप्ताहिक सीरिज ‘टॉप पांच फेक न्यूज’ में हमने आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलने पर बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा, पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए बीजेपी ने मंच पर युवती को नचाया, ट्रेन में मारपीट के बाद बुजुर्ग ने की आत्महत्या, फर्रुखाबाद में दो युवतियों से बलात्कार-हत्या और नीरव-चोकसी और माल्या सहित 50 उद्योगपतियों के कर्ज माफी के दावे को शामिल किया है।
1. आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलने पर बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलत है
नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘BHU गैंगरेप के आरोपी जमानत पर बाहर आये हैं. केक काटकर स्वागत किया गया. उनके यहाँ कल्चर है. और आप..! आप अपनी बेटी बचाइए!’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों का बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलत है। वायरल तस्वीर करीबन 3 साल पुरानी हैं। आरोपी कुणाल और अभिषेक को 31 अगस्त 2024 को जमानत मिली है जबकि वायरल फोटो जुलाई 2021 की है। वाराणसी कैंट भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इन तस्वीरों को 12 जुलाई 2021 को इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया था।
2. पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए बीजेपी ने मंच पर युवती को नहीं नचाया था
सदफ ने लिखा, ‘स्टेज के दीवार पर लगे बैनर पर लिखा है– “We Want Justice” “हमें न्याय चाहिए” कोलकाता में हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या के खिलाफ ये लोग कुछ इस तरह से प्रोटेस्ट कर रहे है! जहां कई लोग इस हादसे से शोक में डूब है, वहीं यहां हद गंदगी मचाई गई है! शर्मनाक!’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि कोलकाता की महिला डॉक्टर का बलात्कार-हत्या के विरोध में युवती से डांस नहीं करवाया गया था, न ही इसका सम्बन्ध बीजेपी से था।
3. ट्रेन में मारपीट के बाद बुजुर्ग ने आत्महत्या नहीं की
हारून खान ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के धुले निवासी इस मुस्लिम बुजुर्ग ने इस घटना के बाद आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि परिवार पर चुप रहने और मामले को दबाने का दबाव बनाया जा रहा है।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि ट्रेन में युवकों द्वारा सताए जाने वाले बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति ने आत्महत्या नहीं की है। वह सही सलामत हैं।
4. नीरव-चोकसी और माल्या सहित 50 उद्योगपतियों के कर्ज माफी का दावा गलत है
नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर लिखा, ‘इन ग़रीबों को कर्ज़माफ़ी की सख़्त ज़रूरत थी… …वरना इनकी ऐयाशी में कमी आ जाती! बाक़ी कर्ज़ के बोझ से दबकर सपरिवार आत्महत्या करने वालों के लिए बैंकों की रिकवरी पॉलिसी में कोई कमी हो तो बताइए!’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या सहित 50 उद्योगपतियों के कर्ज माफ का दावा गलत है। बट्टा खाते में डाले जाने का मतलब कर्ज की माफी नहीं होती है और फरवरी 2022 तक बैंक इसमें से करीब 18 हजार करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली भी कर चुके हैं।
5. फर्रुखाबाद में दो युवतियों से बलात्कार-हत्या का दावा झूठा है
ध्रुव राठी पैरोडी ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद में दोनों युवतियों की हत्या कर शवों को एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटका दिया गया। संभावना है कि दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। दोनों युवतियां जन्माष्टमी मेले में साथ-साथ गई थीं।’
फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि दोनों लड़कियों ने प्रेम संबंध बरकरार रखने के दबाव में दोनों सहेलियों ने आत्महत्या की है। लड़कियों से रेप व हत्या का दावा झूठा है।
This website uses cookies.