सोशल मीडिया पर एक महिला को निर्वस्त्र कर उसे बाइक के पीछे बांधकर घुमाने का वीडियो वायरल है। वीडियो में पीड़ित महिला के पीछे कुछ महिलाओं को उसे पीटने हुए भी देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह घटना गुजरात के दाहोद जिले का है, जहां एक आदिवासी महिला को भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया और बेरहमी से पीटा। यह घटना बीजेपी सरकार की नाकामी और आदिवासी समुदाय पर बढ़ते अत्याचार की है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
तन्मय ने एक्स पर इस घटना की तुलना मणिपुर से करते हुए लिखा, ‘दाहोद, गुजरात एक आदिवासी महिला को भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया और बेरहमी से पीटा। इस घटना ने भाजपा की डबल इंजन सरकार और पूरे भारत में आदिवासी समुदायों पर बढ़ते अत्याचारों को उजागर कर दिया।’
Manipur 2.0
— তন্ময় l T͞anmoy l (@tanmoyofc) February 1, 2025Warning: Sensitive Visual
Dahod, Gujarat
A Tribal Woman was Stripped, Paraded Naked and Brutally Beaten by a Mob.
This incident EXPOSED the #BJP's Double Engine Govt and the increasing atrocities of #Tribal Communities all over India.#GujaratGovernment… pic.twitter.com/PZ2SVeKi77
हंसराज मीणा ने लिखा, ‘गुजरात के दाहोद में एक आदिवासी महिला को भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया और बेरहमी से पीटा, जो कि अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक है। यह घटना बीजेपी सरकार की नाकामी और आदिवासी समुदाय पर बढ़ते अत्याचार को उजागर करती है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो !’
गुजरात के दाहोद में एक आदिवासी महिला को भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया और बेरहमी से पीटा, जो कि अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक है। यह घटना बीजेपी सरकार की नाकामी और आदिवासी समुदाय पर बढ़ते अत्याचार को उजागर करती है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो ! pic.twitter.com/QvOdyWLXIV
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) February 1, 2025
ट्राइबल आर्मी ने लिखा, ‘गुजरात के दाहोद में एक आदिवासी महिला को भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया और बेरहमी से पीटा। यह घटना बीजेपी सरकार की नाकामी और आदिवासी समुदाय पर बढ़ते अत्याचार को उजागर करती है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो !’
गुजरात के दाहोद में एक आदिवासी महिला को भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया और बेरहमी से पीटा। यह घटना बीजेपी सरकार की नाकामी और आदिवासी समुदाय पर बढ़ते अत्याचार को उजागर करती है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो !https://t.co/Ww9UXNAbNr
— Tribal Army (@TribalArmy) January 31, 2025
बिट्टू शर्मा ने लिखा, ‘गुजरात के दाहोद में एक आदिवासी महिला को भीड़ द्वारा पीटकर नंगा घुमाया गया. हम 21वी सदी में ही जी रहें हैँ क्या???? महिला राष्ट्रपति होने के बावजूद ऎसी घटनाओ पर लगाम नहीं??’
वहीं सदफ आफरीन, IND Story’s, खालसा विज़न, ताज इण्डिया, मनराज मीणा और शोनी कपूर ने भी इस मामले को आदिवासियों पर अत्याचार बताकर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: क्या हज यात्रा में VIP कल्चर नहीं है? वायरल दावा भ्रामक है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 31 जनवरी 2025 को प्रकाशित NDTV की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक, गुजरात के दाहोद जिले में एक्सट्रा मेरिटल अफेयर के शक में 35 वर्षीय आदिवासी महिला की उसके ससुर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पिटाई की। दरअसल, पीड़िता का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था और वह घटना वाले दिन उससे मिलने गई थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के ससुर बहादुर दामोर और उसके पति के भाई संजय दामोर कुछ महिलाओं सहित लोगों के एक समूह के साथ उस व्यक्ति के घर में घुसे और पीड़िता पर हमला कर दिया।

पड़ताल में आगे हमने दाहोद जिले के संजेली तालुका के गांव धालसिमल के सचिव परमार शैलेशभाई ने बताया कि इस प्रकरण में पीड़ित और आरोपी पक्ष आदिवासी हैं। महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे पीटा था।
वहीं इंडिया टीवी की रिपोर्ट में हमें डीएसपी का वीडियो मिला जिसमें उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को पकड़ा है। इनमें से चार-चार पुरुष और महिलाएं शामिल हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों में चार नाबालिग भी हैं। जबकि तीन आरोपी फरार हैं। उनको भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
दावा | गुजरात के दाहोद में एक आदिवासी महिला को भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया और पीटा। बीजेपी सरकार में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार बढ़ रहा है। |
दावेदार | तन्मय, हंसराज मीणा, बिट्टू शर्म व अन्य |
निष्कर्ष | गुजरात के दाहोद में एक्सट्रा मेरिटल अफेयर की वजह से माहिला के साथ ससुर बहादुर दामोर और उसके पति के भाई संजय दामोर समेत अन्य लोगों ने मारपीट की थी। इस प्रकरण में पीड़ित और आरोपी पक्ष आदिवासी हैं। |