पिछले 24 घंटे से ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट के साथ कुछ राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्व दावा कर रहें हैं कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अब रविवार को स्कूलों से साप्ताहिक अवकाश बंद कर दिया है।
फेक और भ्रामक खबर फैला कर देश द्रोही गतिविधियों के कारण वामपंथी और इस्लामिक गुट का पसंदीदा ट्विटर हैंडल ने लिखा, брат ने लिखा, “ बच्चे स्कूल में है या चक्की में?” इसके साथ ही एक इन्फोग्रफिक इमेज साझा किया, जिसमें लिखा था कि योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया जिसके बाद रविवार के दिन उत्तरप्रदेश के स्कूलों में छुट्टी नहीं रहेगी।
बता दें कि इस वायरल पोस्ट पर 1800 से ज्यादा लाइक और 300 से ज्यादा रिपोस्ट मिला है।
यकीनन, यह खबर चौंका देने वाली है क्योंकि साप्ताहिक अवकाश एक्ट 1942 के तहत सप्ताह में एक दिन छुट्टी आवश्यक है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी के स्कूलों में रविवार की छुट्टी पर रोक लगा दिया है? चलिए देखते हैं!
यह भी पढ़े: क्या हिमंत बिस्वा सरमा ने किया सेना का अपमान? जानिए क्या है कांग्रेस के दावे का सच
इस खबर की पड़ताल की शुरुआत हमने गूगल सर्च से किया। सर्च के उपरांत हमें चौंका देने वाली जानकारी मिली। उमर उजाला के अनुसार,
“आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नौ से 15 अगस्त के बीच चल रहे कार्यक्रमों में 13 अगस्त रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि रविवार को स्कूल खुलेंगे और विभिन्न आयोजन होंगे। इस दिन बच्चों के लिए एमडीएम भी बनेगा, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।”
इस खबर की पुष्टि दैनिक जागरण ने भी करते हुए लिखा, “अपर मुख्य सचिव, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए मिड-डे मील की भी व्यवस्था की जाएगी। स्कूलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के जीवन पर आधारित भाषण, कविता, गायन व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कवि सम्मेलनों का भी आयोजन होगा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक व छात्रों को झंडारोहण के बाद मुठ्ठी में मिट्टी लेकर पंच-प्रण की शपथ दिलाई जाएगी। इसकी सामूहिक सेल्फी लेकर शिक्षा विभाग को भेजनी भी होगी।”
उमर उजाला और दैनिक जागरण द्वारा छापे गए खबर का अर्थ यह है कि केवल एक रविवार यानी 13 अगस्त को स्कूलों में अवकाश नहीं था। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बीते रविवार को उत्तरप्रदेश के स्कूलों में बच्चों को देश भक्त्ति की भावना से प्रेरित किया गया है। रविवार को बच्चों को हर घर तिरंगा और मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को आजादी का महत्व समझना था।
निष्कर्ष के तौर यह कहना उचित कि брат नामक ट्विटर यूजर ने भ्रामक खबर फैला कर सनसनी फैला रहा है।
दावा | брат नामक ट्विटर यूजर ने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी के स्कूलों से साप्ताहिक अवकाश बंद कर दी हैं। |
दावेदार | брат नामक ट्विटर यूजर |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।
This website uses cookies.