Home अन्य विंध्यवासिनी देवी मंदिर के पास पंडितों और श्रद्धालु के बीच झड़प का दावा भ्रामक है
अन्यधर्महिंदी

विंध्यवासिनी देवी मंदिर के पास पंडितों और श्रद्धालु के बीच झड़प का दावा भ्रामक है

Share
Share

सोशल मीडिया पर दो गुटों के बीच झड़प का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मिर्जापुर जिले में स्थित विंध्यवासिनी देवी मंदिर का है, जहां पुजारियों ने मिलकर एक श्रद्धालु परिवार के साथ मारपीट की।

वामपंथी मीडिया पोर्टल आर्टिकल 19 ने लिखा, ‘मंदिर में दर्शन के इरादे से गए श्रद्धालु परिवार की इस तरह से पिटाई को आप क्या कहेंगें? दर्शनार्थी और पंडों द्वारा संचालित दुकानदार में नोक-झोंक हो जाना एक बात है, लेकिन पुरे परिवार को एक साथ पीट दिया जाना भयावह है। इन दिनों पण्डे और दुकानदार एक राजनितिक कार्यकर्ता के रूप में सामने आये हैं।  अब उन्हें पुलिस और प्रशासन का डर नहीं रहा।  ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। ये वीडियो मिर्ज़ापुर के विंध्यवासिनी मंदिर का बताया जा रहा है। चाहे सरकार हो, पंडित या दुकानदार, हर कोई भक्तों को लूटने और कूटने में शामिल जान पढता है।‘

शशि कुमार ने लिखा, ‘विंध्याचल धाम में पंडों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दर्शनार्थियों की ऐसी पिटाई आम बात हो गई है। प्रशासन को इस पर अंकुश लगाना चाहिए‘

X हैंडल बेखबर ने लिखा, ‘मंदिर में दर्शन के इरादे से गए श्रद्धालु परिवार की इस तरह से पिटाई? ये वीडियो मिर्ज़ापुर के विंध्यवासिनी मंदिर का बताया जा रहा है।‘

X हैंडल श्रेष्ठ यूपी ने लिखा, ‘यूपी के मिर्ज़ापुर में विंध्यवासिनी मंदिर में पंडित से लेकर भक्तों के बीच हुई हाथापाई।‘

यह भी पढ़ें: बिना परीक्षा दिए IAS बनीं लोकसभा स्पीकर की बेटी? वायरल दावा गलत है

फैक्ट चेक

वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके बाद हमें ईटीवी उत्तरप्रदेश द्वारा 17 मई 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ‘मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास ग्राहकों को प्रसाद बेचने को लेकर दो दुकानदारों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक दुकानदार पक्ष ने महिलाओं को भी जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।‘

Source-ETV UttarPradesh

रिपोर्ट में लिखा है कि यह वीडियो 16 मई का है। जयपुरिया गली में आमने-सामने स्थित सोनी और जयसवाल परिवार की दुकानों के बीच ग्राहक बुलाने को लेकर विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि मारपीट में बदल गया।‘

वहीं मिर्जापुर पुलिस ने इस मामले पर वीडियो जारी कर जानकारी दी, ‘16 तारीख का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो थाना विंध्याचल के जयपुरिया गली का है। इसमें एक पक्ष सोनी है और दूसरा पक्ष जायसवाल है। जयपुरिया गली में दोनों की दुकानें आमने-सामने हैं। ग्राहकों को लेकर आज दोनों में विवाद हुआ और मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है। शांति व्यवस्था कायम है।‘

निष्कर्ष: मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी देवी मंदिर के पास पंडितों और श्रद्धालुओं के बीच झड़प का दावा गलत है। वास्तव में यह झड़प दो दुकानदार परिवारों के बीच हुई थी।

दावामिर्ज़ापुर स्थित विंध्यवासिनी देवी मंदिर के पास पंडितों और श्रद्धालु के बीच झड़प हुई है
दावेदारसोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को पिता की मौत का जिम्मेदार ठहराने वाली खबर झूठी है

Share